Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

पति ने दूसरी पत्नी को बेरहमी से पीटा, फांसी पर लटका कर हुआ फरार

Published

on

Loading

लखनऊ। यूपी के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी दूसरी पत्नी की मायके में जम कर पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। मार-पीट के अगले दिन पति ने पत्नी को फांसी के फंदे पर लटका कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद वो कमरे में ताला लटका कर फरार हो गया।

घटना का वीडियो पीड़िता की बहन जीनत खान ने बनाया था। उसने मीडिया से बात करते हुए बताया कि ‘हाशिम ने मेरी बहन को बेहला कर उससे शादी कर ली और उसको ले कर चला गया। बोल रहा था कि मै अपनी पत्नी को छोड़ दूंगा। दोनों शादीशुदा थे। मेरी बहन ने अपना पति छोड़ दिया लेकिन उसने अपनी पत्नी को नहीं छोड़ा। इसके बाद उसने उसको मारा पीटा। मैं वीडियो भी दिखाउंगी। उसने कल उसको फांसी पर लटकाकर मार दिया और ताले में बंद कर के चला गया।’

बता दें कि पीड़िता का नाम मुस्कान था। आरोपी हाशिम की एक और पत्नी थी। उसने मुस्कान के परिवार को बताया था कि उसके पहली पत्नी से रिश्ते ख़राब है और इसी कारण से दोनों का तलाक़ हो रहा है। पर दूसरी शादी के बाद भी पहली पत्नी से उसके सम्बन्ध कायम थे। इस बात से नाराज़ हो कर मुस्कान और उसमे कहा-सुनी हुई जिसके बाद उसने बेरहमी से उसे पीटा। पीटने के बाद उसकी हत्या कर दी।

बुलंदशहर के एएसपी संतोष कुमार के मुताबिक, ‘पति-पत्नी दोनों खुर्जा के दिहात थाना क्षेत्र के वजीदपुर गांव के रहने वाले थे। इस महीने की 16 तारीख से दोनों किराये पर रह रहे थे। पति के द्वारा पत्नी की हत्या कर दी गई है। मृतिका के पिता की तहरीर के आधार पर दहेज़ हत्या का मुकदमा पति के खिलाफ दर्ज किया गया है। गिरफ़्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।’

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

पीएम मोदी के नामांकन से पहले अमित शाह और सीएम योगी पहुंचे वाराणसी, तैयारियों का लिया जायजा

Published

on

Loading

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार यानी 14 मई को वाराणसी में अपना नामांकन भरेंगे। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। वाराणसी में पीएम मोदी के रोड शो को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के साथ ही रोड शो के भव्य स्वागत की तैयारी है। भाजपा सूत्रों के अनुसार, शाह, आदित्यनाथ और चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 13 मई को वाराणसी संसदीय क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किए जाने और उनके रोड शो की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पार्टी की केंद्रीय चुनाव संचालन समिति के सदस्यों, जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक भी की। पीएम मोदी के ठहरने और नामांकन में रहने वाले प्रस्तावकों के नामों पर चर्चा हुई।

नामांकन के लिए बीजेपी ने चार प्रस्तावकों के नाम तय किए हैं। गृह मंत्री अमित शाह प्रस्तावकों के नाम पर मुहर लगा दी है। पीएम मोदी के नामांकन में प्रस्तावक के रूप में सबसे पहला नाम गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ का है। जिन्होंने अयोध्या के राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त निकाला था. वह राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य पुजारी भी थे।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी के नामांकन में प्रस्तावक के रूप में दूसरा नाम माझी समाज से तो एक पद्म अलंकृत विभूति को भी शामिल किया गया है। इसमें पद्मश्री डा. राजेश्वर आचार्य का नाम भी शामिल होने की बात कही जा रही है. इसके अलावा प्रस्तावकों में एक महिला भी होंगी. इसलिए पद्मश्री डा. सोमा घोष का नाम भी इस सूची में माना जा रहा है. इनके अलावापूर्व कुलपति और पद्मश्री डा. सरोज चूड़ामणि गोपाल का नाम भी इस सूची में प्रमुखता से बताया जा रहा है।

बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव यानी 2019 में पीएम मोदी के नामांकन में प्रस्तावक के रूप में विज्ञानी रमाशंकर पटेल, शिक्षाविद् प्रो. अन्नपूर्णा शुक्ला, डोमराजा जगदीश चौधरी और पार्टी के पुराने कार्यकर्ता सुभाष गुप्ता शामिल थे। वहीं 2014 में महामना मदन मोहन मालवीय के पौत्र गिरधर मालवीय, शास्त्रीय गायक पं. छन्नूलाल मिश्रा, नाविक भद्र प्रसाद निषाद और बुनकर अशोक कुमार को पीएम मोदी के नामांकन में प्रस्ताव बनाया गया था।

Continue Reading

Trending