Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

ममता के सलाहकार अलपन बंद्योपाध्याय को मिली जान से मारने की धमकी, 3 गिरफ्तार

Published

on

Loading

नई दिल्ली। कोलकाता पुलिस ने पूर्व मुख्य सचिव अलपन बंद्योपाध्याय को जान से मारने की धमकी देने वाले एक पत्र के सिलसिले में एक डॉक्टर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। लाल बाजार के सूत्रों ने बताया कि डॉक्टर अरिंदम सेन पिछले दो साल से कई हाई प्रोफाइल लोगों को धमकी भरे पत्र भेज रहा है।

अलपन की पत्नी सोनाली चक्रवर्ती बंद्योपाध्याय के नाम से जारी पत्र 26 अक्टूबर को उनके पास आया था, जिस पर कलकत्ता विश्वविद्यालय के विज्ञान विभाग, राजाबाजार साइंस कॉलेज के लैब तकनीशियन गौर हरि मिश्रा ने हस्ताक्षर किए थे। इस पर विश्वविद्यालय के रासायनिक प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख महुआ घोष का नाम भी था। सोनाली चक्रवर्ती बंद्योपाध्याय कलकत्ता विश्वविद्यालय की कुलपति हैं।

घोष और मिश्रा से पूछताछ के दौरान पुलिस ने महसूस किया कि वे इस मामले में कहीं शामिल नहीं थे। सोमवार शाम को, एक गुप्त सूचना पर काम करते हुए, पुलिस ने दक्षिण कोलकाता के बल्लीगंज के बिजान सेतु इलाके से विजय कुमार कयाल के रूप में पहचाने जाने वाले एक टाइपिस्ट को गिरफ्तार किया और अरिंदम सेन के बारे में पता चला, जिसने अपने ड्राइवर को पत्र टाइप करने के लिए भेजा था।

पुलिस के अनुसार, अंग्रेजी में लिखा गया पत्र वन-लाइनर था जिसमें लिखा था, तुम्हारा पति मारा जाएगा। तुम्हारे पति को कोई नहीं बचा पाएगा। शाम को पुलिस ने राजा राममोहन राय सरानी निवासी अरिंदम सेन और उसके चालक रमेश सौके को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने कहा कि जादवपुर के केपीसी मेडिकल कॉलेज में पेशे से डॉक्टर सेन को पिछले दो सालों से कई हाई-प्रोफाइल लोगों को इस तरह के पत्र भेजने की आदत है। रमेश सौके विजय कुमार द्वारा टाइप किए गए पत्रों को विभिन्न डाकघरों से पोस्ट करवाते थे। पते अरिंदम सेन द्वारा दिए गए थे।

25 अक्टूबर को, सेन ने रमेश सौके को दक्षिण कोलकाता के शरत बोस रोड स्थित एक डाकघर से अलपन बंद्योपाध्याय सहित छह पत्र पोस्ट करने को कहा। सोनाली के अलावा एनआरएस के प्राचार्य शैबल मुखर्जी, कलकत्ता मेडिकल कॉलेज अस्पताल की प्राचार्य जूली भट्टाचार्य और चिकित्सा शिक्षा निदेशक देबाशीष भट्टाचार्य को भी धमकी भरे पत्र भेजे गए।

एक पुलिस सूत्र के अनुसार, पूछताछ के दौरान अरिंदम सेन ने धमकी भरे पत्र भेजने की अपनी आदत को कबूल किया और उसने मानसिक तनाव से राहत पाने के लिए ऐसा किया। चूंकि किसी ने भी उनके खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं की थी, इसलिए यह उनकी आदत बन गई थी, उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि इससे उन्हें परेशानी हो सकती है। गिरफ्तार तीनों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। जांच अधिकारी सेन, उनके सहयोगियों और ऐसे पत्रों के अन्य प्राप्तकर्ताओं के बारे में अधिक जानकारी निकालने का प्रयास करेंगे।

 

Continue Reading

प्रादेशिक

मध्य प्रदेश: विधायक हजारीलाल दांगी के पोते ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, LLB की कर रहा था पढ़ाई

Published

on

Loading

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में खिलचीपुर से भाजपा विधायक हजारीलाल दांगी के पोते विजय दांगी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस को उसके पास से दो पेज का सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट के अनुसार उसका अपने दोस्त से विवाद चल रहा था, जिसके चलते उसने ये कदम उठाया है।

मृतक का नाम विजय बताया जा रहा है। सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि ‘मैं अपनी मर्जी से मर रहा हूं घरवालों को परेशान ना करें’, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। पुलिस के मुताबिक मृतक विजय की उम्र 19 साल बताई जा रही है।

मृतक विजय इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में रहकर एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था। सुसाइड के पीछे दोस्ती का कारण सामने आ रहा है। पुलिस के मुताबिक शव को सोमवार रात को ही पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद विजय का शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। यहां विधायक के रिश्तेदार भी पहुंच चुके हैं। विजय के परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है, उन्हे समझ ही नहीं आ रहा उसने ऐसा कदम क्यों उठाया। विजय ने अपने सुसाइड नोट में घर वालों से माफी मांगी है। विजय का एक बड़ा भाई और है जो एमबीए की पढ़ाई कर रहा है।

Continue Reading

Trending