Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

क्रिकेट

एलन बॉर्डर ने चुनी ऑस्‍ट्रेलिया की टेस्ट टीम, इस स्‍टार खिलाड़ी को रखा बाहर  

Published

on

Allan Border selected Australia Test team

Loading

नई दिल्‍ली। ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान एलन बॉर्डर ने बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्‍ट के लिए ऑस्‍ट्रेलिया की प्‍लेइंग 11 का चयन किया है। पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान ने पहले टेस्‍ट मैच के स्‍टार टॉड मर्फी को प्‍लेइंग 11 से बाहर करके चौंका दिया है।

बॉर्डर ने मर्फी को बाहर करते हुए कहा कि अगर कैमरन ग्रीन या मिचेल स्‍टार्क फिट हो तो खेलें। 156 टेस्‍ट मैच खेलने वाले बॉर्डर ने ट्रेविस हेड को भी प्‍लेइंग 11 में शामिल किया है। हेड को नागपुर टेस्‍ट में प्‍लेइंग 11 से बाहर किया गया था, जिसके बाद काफी हंगामा हुआ था क्‍योंकि पिछले दो सीजन में उन्‍होंने निरंतर बेहतर प्रदर्शन किया था।

बॉर्डर ने एसईएन 1179 ब्रेकफास्‍ट पर बातचीत करते हुए कहा कि श्रीलंका और पाकिस्‍तान के निराशाजनक दौरे के बाद हेड वापसी के हकदार हैं। बॉर्डर ने कहा, ‘मेरे ख्‍याल से उन्‍होंने खुद को चोटिल किया था। मुझे विश्‍वास नहीं हुआ कि ट्रेविस हेड को टीम से बाहर किया गया क्‍योंकि उन्‍होंने पिछली बार भारत या श्रीलंका में अच्‍छा नहीं खेला था।’

बॉर्डर ने आगे कहा, ‘ऐसा हो सकता है, लेकिन आपको सुधार की अनुमति होती है। ट्रेविस हेड उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिसने सुधार किया और दर्शाया भी। इसमें कोई शक नहीं कि वो पहले टेस्‍ट में खेलने के हकदार थे। मेरे ख्‍याल से तब चयन ही गलत हुआ।’

बॉर्डर ने कहा कि ऑस्‍ट्रेलिया की ताकत तेज गेंदबाजी है और वो पहले भी भारत में खेल चुके हैं। यही वजह है कि ऑस्‍ट्रेलिया को तीन तेज गेंदबाजों को प्‍लेइंग 11 में रखना चाहिए। उन्‍होंने कहा, ‘हम पिच को देख रहे हैं, जहां गेंद स्पिन हो रही है। मेरी सोच अलग है। मेरे ख्‍याल से हमें अपनी ताकत पर विश्‍वास रखना चाहिए। अपने तेज गेंदबाज के साथ जाएं। योजना के साथ बल्‍लेबाजों को परेशान करें। हमें तीन तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ खेलना चाहिए।’

बॉर्डर ने आगे कहा, ‘यह फॉर्मूला आमतौर पर कारगर साबित हुआ है। हमने पहले भी भारत में ऐसा किया है। मैक्‍ग्रा, कास्‍प्रोविच और जेसन गिलेस्‍पी जैसे गेंदबाजों ने यहां काफी सफलता हासिल की और हमें 20 विकेट निकालकर दिए।’ ऑस्‍ट्रेलिया को डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में जगह पक्‍की करने के लिए ड्रॉ या जीत की जरुरत है।

यह है एलन बॉर्डर की दूसरे टेस्‍ट के लिए ऑस्‍ट्रेलिया की प्‍लेइंग 11-

उस्‍मान ख्‍वाजा, डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्‍टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकोंब, कैमरन ग्रीन (अगर फिट हो तो), एलेक्‍स कैरी, पैट कमिंस, नाथन लियान और जोश हेजलवुड।

Continue Reading

क्रिकेट

ईशान-श्रेयस को लेकर BCCI सख्त, रणजी खेलना किया अनिवार्य; फॉर्म में वापसी के बाद ही होगी एंट्री

Published

on

BCCI is strict regarding Ishan-Shreyas made it mandatory to play Ranji

Loading

मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और राष्ट्रीय चयनकर्ता ने इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया से बाहर चल रहे खिलाड़ियों को लेकर सख्त फैसला लिया है। बोर्ड ने भारतीय टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी का अगला राउंड खेलने की सख्त हिदायत दी है।

बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को 16 फरवरी से शुरू हो रहे अगले राउंड से पहले अपनी-अपनी रणजी टीम में शामिल होने को कहा है। यह फैसला तब लिया गया है जब ईशान किशन जैसे खिलाड़ी रणजी छोड़कर आईपीएल की तैयारियों में जुट गए हैं। वहीं, श्रेयस को भी टेस्ट टीम में वापसी के लिए रणजी में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

ईशान ने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला दिया

ईशान ने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देकर पिछले साल दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका दौरे से नाम वापस ले लिया था। इसके बाद वह अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज भी नहीं खेले थे। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम में शामिल नहीं किया गया।

भारत के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि ईशान को वापसी के लिए घरेलू स्तर पर कोई क्रिकेट खेलना होगा। हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने रणजी ट्रॉफी नहीं खेली और अपनी टीम झारखंड से नहीं जुड़े और न ही उन्हें कोई जानकारी दी। कोच की सलाह को दरकिनार करते हुए ईशान बड़ौदा पहुंच गए और वहां हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के साथ प्रैक्टिस करते दिखे।

क्रुणाल और दीपक के लिए भी लागू नियम

बीसीसीआई की रणजी खेलने की सलाह सिर्फ ईशान और श्रेयस नहीं, बल्कि क्रुणाल और दीपक चाहर जैसे खिलाड़ियों पर भी लागू होगा, जो कि फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम मैनेजमेंट के प्लान में नहीं हैं। श्रेयस को खराब फॉर्म की वजह से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन मैचों से टीम से निकाल दिया गया। उन्हें भी अब यह फैसला मानना होगा।

BCCI के एक सूत्र ने क्रिकबज से कहा कि खिलाड़ी आईपीएल या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अपने मुताबिक नहीं चुन सकते। उन्होंने कहा, ‘सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट या आईपीएल ही खेलना नहीं होता है। खिलाड़ियों को घरेलू सत्र और क्रिकेट का भी हिस्सा बनना पड़ेगा और अपने राज्य की टीमों को भी तरजीह देनी होगी।

हार्दिक पांड्या को अब तक नेशनल क्रिकेट एकेडमी की ओर से खेलने के लिए क्लीयरेंस नहीं मिली है। वहीं, विराट कोहली जो कि निजी कारणों से टीम से बाहर हैं, उन पर यह फैसला लागू नहीं होगा। वहीं, ईशान आईपीएल के इंतजार में बैठकर अपना समय बर्बाद कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने बोर्ड तक को यह नहीं बताया है कि वह कहां हैं और क्या कर रहे हैं।

Continue Reading

Trending