Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

रियो ओलम्पिक आयोजकों के लिए खतरा नहीं है जीका

Published

on

रियो ओलम्पिक आयोजकों के लिए खतरा नहीं है जीका

Loading

रियो ओलम्पिक आयोजकों के लिए खतरा नहीं है जीका

लंदन| रियो ओलम्पिक आयोजन समिति के प्रमुख कार्लोस अर्थर नुजमान ने कहा है कि भले ही जीका वायरस दुनिया भर के लिए समस्या बना हुआ है लेकिन ब्राजील ने इससे निपटने के उपाय कर लिए हैं। नुजमान के मुताबिक जीका को लेकर स्थिति नियंत्रण में है। निजमान ने कहा कि ब्राजील ने इसे लेकर पहले ही कदम उठा लिए हैं।

निजमान ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने जीका से विशेष तौर पर निपटने को कहा है।

आयोजन समिति प्रमुख ने कहा कि सभी बातों पर ध्यान देते हुए वह बस यही कहना चाहेंगे कि ब्राजील में रियो ओलम्पिक के दौरान हालात नियंत्रण में रहेंगे।

ब्राजील जीका से बुरी तरह प्रभावित है। यह वायरस दक्षिण अमेरिका और कैरेबियाई क्षेत्र के 30 देशों में पैर पसार चुका है। साथ ही अब इसके दुनिया के बाकी देशों में फैलने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

खेल-कूद

BCCI ने लगाया बैन, IPL के अगले सीजन का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे हार्दिक पांड्या, जानें वजह

Published

on

Loading

मुंबई। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में स्लो ओवर रेट के कारण हार्दिक पर एक मैच का बैन और 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। हार्दिक अब आईपीएल के अगले सीजन का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम ने इस सीजन अपने लीग स्टेज के सभी मुकाबले खेल लिए हैं और अब उन्हें इस सीजन के भी मैच नहीं खेलना है, ऐसे में हार्दिक पांड्या अगले सीजन में अपना पहला मैच मिस करेंगे और उन्हें उस मैच में खेलने का मौका नहीं मिल सकेगा।

दरअसल हार्दिक की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम इस सीजन पहले ही दो मैचों में स्लो ओवर रेट के नियमों को तोड़ चुकी है। ऐसे में तीसरी बार ऐसा करने पर टीम के कप्तान पर बैन लगाया जाता है।

आईपीएल 2024 के लिए हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस का नया कप्तान बनाया गया था। उनके लिए मुंबई इंडियंस के मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाया। हार्दिक की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनक रहा। हार्दिक पांड्या ने बतौर कप्तान इस सीजन से पहले तक काफी शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन 2024 में उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम 14 मैचों में से सिर्फ चार मुकाबले ही जीत सकी और वह अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रहे। उन्हें अपने आखिरी मैच में भी लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर हार का सामना करना पड़ा है।

Continue Reading

Trending