Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

जर्मन लीग : इबिसेविक के गोल से बर्लिन ने कोलोन को हराया

Published

on

Loading

vedadibiseviccropped_8jksoya0nk3w1nk76vs73wbuu

बर्लिन| जर्मन लीग के 23वें दौर में हेर्था बर्लिन क्लब ने एफसी कोलोन को शुक्रवार को हराकर 2016 की अपनी पहली जीत दर्ज की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले पांच मैचों में एक मैच हारने और चार मैच ड्रॉ होने के बाद बर्लिन ने शुक्रवार को कोलोन को 1-0 से हराकर जीत हासिल की।

वेदाद इबिसेविक के गोल की बदौलत बर्लिन ने मुकाबले के पहले ही हाफ में बढ़त हासिल कर ली थी।कोलोन की बेहतरीन बचाव रणनीति के बाद भी बर्लिन ने अपना आक्रामक खेल बनाए रखा और जीत हासिल की।

इस मैच को देखने के लिए रेन-एनर्जी स्टेडियम में कुल 48,900 दर्शक जुटे थे। इबिसेविक ने मैच के 43वें मिनट में गोल करते हुए बर्लिन को बढ़त दिलाई थी। इस मैच के बाद बर्लिन अपने खाते में आए तीन अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है जबकि कोलोन नौवें स्थान पर बरकरार है।

 

खेल-कूद

BCCI ने लगाया बैन, IPL के अगले सीजन का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे हार्दिक पांड्या, जानें वजह

Published

on

Loading

मुंबई। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में स्लो ओवर रेट के कारण हार्दिक पर एक मैच का बैन और 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। हार्दिक अब आईपीएल के अगले सीजन का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम ने इस सीजन अपने लीग स्टेज के सभी मुकाबले खेल लिए हैं और अब उन्हें इस सीजन के भी मैच नहीं खेलना है, ऐसे में हार्दिक पांड्या अगले सीजन में अपना पहला मैच मिस करेंगे और उन्हें उस मैच में खेलने का मौका नहीं मिल सकेगा।

दरअसल हार्दिक की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम इस सीजन पहले ही दो मैचों में स्लो ओवर रेट के नियमों को तोड़ चुकी है। ऐसे में तीसरी बार ऐसा करने पर टीम के कप्तान पर बैन लगाया जाता है।

आईपीएल 2024 के लिए हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस का नया कप्तान बनाया गया था। उनके लिए मुंबई इंडियंस के मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाया। हार्दिक की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनक रहा। हार्दिक पांड्या ने बतौर कप्तान इस सीजन से पहले तक काफी शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन 2024 में उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम 14 मैचों में से सिर्फ चार मुकाबले ही जीत सकी और वह अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रहे। उन्हें अपने आखिरी मैच में भी लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर हार का सामना करना पड़ा है।

Continue Reading

Trending