Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

यूपी : ग्राम प्रधान चुनाव के अंतिम चरण में 66 जिलों में वोटिंग जारी

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 66 जिलों में ग्राम प्रधान चुनाव के लिए अंतिम चरण का मतदान बुधवार सुबह शुरू हो गया, जो शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। मतदान 11,718 ग्राम पंचायतों में हो रहे हैं, जिसमें 97,716 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। इस चरण के तहत प्रत्येक सीट पर करीब 60 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग की देखरेख में यह मतदान हो रहा है। आयोग ने सुरक्षा बलों को चुनाव के दौरान किसी भी तरह की हेराफेरी को बर्दाश्त नहीं करने का निर्देश दिया है। ग्राम प्रधान चुनाव के लिए पिछले तीन चरणों के मतदान के दौरान हिंसा हुई थी, जिसमें करीब छह लोगों की जान गई थी, जबकि कई अन्य घायल हो गए थे।

उत्तर प्रदेश

यूपी के जौनपुर में बीजेपी नेता व पत्रकार की गोली मारकर हत्या

Published

on

Loading

जौनपुर। यूपी के जौनपुर में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम आशुतोष श्रीवास्तव है। वो भाजपा के सक्रिय सदस्य होने के साथ ही सुदर्शन न्यूज के पत्रकार थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आशुतोष श्रीवास्तव सुबह बाइक से प्रचार के लिए निकले थे। सुबह करीब नौ बजे एक अज्ञात बाइक सवार ने उन्‍हें रोका और चार अन्य लोग भी वहां आ गए। उन्होंने भाजपा नेता पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। आशुतोष को शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद शाहगंज विधायक रमेश सिंह और अन्य भाजपा नेता भी वहां पहुंच रहेे हैं। क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

 

Continue Reading

Trending