Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

ओवैसी को मीडिया ने नेता बनाया : अफजाल

Published

on

Loading

बलिया। उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल के मुस्लिम मतदाताओं में विशेष प्रभाव रखने वाले कौमी एकता दल के अध्यक्ष अफजाल अंसारी ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर बुधवार को निशाना साधा। अफजाल ने कहा कि ओवैसी को मीडिया ने नेता बनाया है। उप्र में ओवैसी वही हश्र होगा जैसा बिहार में हुआ है।

अंसारी ने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव में ओवैसी ने सीमांचल के मुस्लिम बहुल इलाकों में अपने छह उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए उठाए गए इस कदम को जनता ने नाकाम कर दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में वर्ष 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी ओवैसी का बिहार जैसा ही हश्र होगा।

बलिया में एक कार्यक्रम अफजाल ने कहा, “ओवैसी चाहे कितना भी जहर उगल लें और मीडिया में जितनी भी सुर्खियां बटोर लें, लेकिन वह मुसलमानों का विश्वास हासिल नहीं कर पाएंगे। वह मीडिया द्वारा प्रोजेक्ट किए गए नेता हैं, जमीनी हकीकत कुछ और ही है।” उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा के पक्ष में हिन्दू मतों का ध्रुवीकरण करने के लिए चुनाव मैदान में कूदने के कदम से ओवैसी की कलई खुल गई है।

बिहार में चुनाव के लिए बने महागठबंधन पर अंसारी ने कहा कि “राजनीतिक हितों के लिए बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) मुखिया लालू प्रसाद और जनता दल (युनाइटेड) के नेता नीतीश कुमार ने हाथ मिला लिया, लेकिन उत्तर प्रदेश में हालात अलग हैं। इस राज्य में सपा और बसपा के बीच व्यक्तिगत स्तर पर इस कदर परस्पर विरोध है कि दोनों का गठबंधन असम्भव है।” उन्होंने कहा कि अगर बसपा मुखिया मायावती चाहें तो वह भाजपा को रोकने के लिए क्षेत्रीय दलों के साथ मिलकर एक मोर्चा बना सकती हैं।

प्रादेशिक

एयर इंडिया एक्सप्रेस की एयर होस्टेस गिरफ्तार, प्राइवेट पार्ट में छुपाकर ला रही थी सोना

Published

on

Loading

कन्नूर। केरल के कन्नूर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक एयर होस्टेस को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से पुलिस को एक किलो सोना बरामद हुआ है। एयर होस्टेस यह सोना मस्कट सेअपने प्राइवेट पार्ट (Rectum यानी मलाशय) में छिपाकर ला रही थी। दावा किया जा रहा है कि वह पहले भी इसी तरह से कई बार सोने की तस्करी कर चुकी थी।

एक विशेष सूचना पर, डीआरआई अधिकारियों ने कोलकाता की मूल निवासी सुरभि खातून को उस समय रोका, जब वह मंगलवार को मस्कट से उड़ान से आई थी। उसकी जांच की गई तो मलाशय में छुपाए गए यौगिक के रूप में 960 ग्राम सोना बरामद हुआ। खातून को बाद में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

सोने को जिस तरह आकार देकर प्राइवेट पार्ट में रखा गया था, उसे देखकर अधिकारी हैरान रह गए। सोने को एक खास शेप दिया गया था। पुरुष जननांग के शेप में सोने को एयर होस्टेस के मलाशय में फिट कर दिया गया था। वह मस्कट से कन्नूर तक उसी हालत में पहुंची थी।
आरोपी एयर होस्टेस कोलकाता की रहने वाली है। उसकी पहचान सुरभि खातून के रूप में हुई है। सोने को राजस्व खुफिया विभाग ने जब्त कर लिया है। आरोपी को बाद में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया और 14 दिनों की रिमांड पर लिया गया है।

 

Continue Reading

Trending