Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

मृत व्यक्ति को सुनाई थी 7 साल सजा, सुप्रीम कोर्ट ने 7 महीने बाद मानी गलती

Published

on

Loading

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐसे शख्स को रेप केस में सात साल जेल की सजा सुना दी, जिसकी मौत तीन साल पहले ही हो चुकी है। कोर्ट को भी अपनी भूल का अहसास सात महीने के बाद हुआ। सोमवार को जब यह जानकारी कोर्ट को मिली तो उसने गलती मानते हुए फैसला वापस ले लिया। कानून के मुताबिक, मर चुके आदमी पर कोई कानून लागू नहीं किया जा सकता।

इस वर्ष 10 अप्रैल को रेप के एक मामले में फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आरोपी को सात साल की कैद की सजा सुनाई। लेकिन, इसी सप्ताह सोमवार को जानकारी मिली की दोषी की मौत सन 2012 में ही हो चुकी है। पुलिस के अनुसार दोषी की हत्या उसी के भाई ने कर दी थी।

दोषी व्यक्ति मूक-बधिर था और उसने एक नाबालिग के साथ वर्ष 2006 में रेप किया था लेकिन, सत्र न्यायालय ने उसे सबूतों के अभाव में बरी कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने सुप्रीम कोर्ट में इंसाफ की गुहार लगाई। कोर्ट ने मामले को संज्ञान में लिया और आरोपी को नोटिस भी भेजा। सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद इसी साल 10 अप्रैल को सजा सुनाई थी। इसके बाद उसकी गिरफ्तारी का आदेश लेकर पुलिस उसके गांव पहुंची थी। गांव में उसकी पत्नी मिली जिसने बताया कि दोषी की हत्या हो चुकी है। फिर पुलिस अदालत को इस बारे में सूचना दी।

नेशनल

जम्मू-कश्मीर के एलजी का एलान- आतंकी हमले में मारे गए तीर्थयात्रियों के परिजनों को मिलेगा 10 लाख का मुआवजा

Published

on

Loading

जम्मू। जम्मू कश्मीर के रियासी में हुए आतंकी हमले में 10 तीर्थयात्रियों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। छह से सात आतंकियों ने तीर्थयात्रियों से भरी बस पर फायरिंग कर दी। गोलीबारी के कारण बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। आतंकी हमले की एनआईए जांच के आदेश जारी हो गए हैं।

उधर, जम्मू-कश्मीर सरकार ने सोमवार को रियासी आतंकी हमले में मारे गए तीर्थयात्रियों के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि मंजूर की। एलजी मनोज सिन्हा ने एक्स पर लिखा, “रियासी आतंकी हमले में शहीद हुए तीर्थयात्रियों के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। घायल तीर्थयात्रियों का जम्मू और रियासी के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।”

रविवार को रियासी जिले के पोनी इलाके के येरयाथ गांव में उत्तर प्रदेश के तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया जिसमें 10 तीर्थयात्री मारे गए और 33 घायल हो गए।

बस शिव खोरी मंदिर से कटरा शहर वापस आ रही थी, तभी आतंकवादियों ने उस पर गोलीबारी की। इसके बाद चालक ने बस पर नियंत्रण खो दिया। बस गहरी खाई में गिर गई, जिससे 10 तीर्थयात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए।

 

Continue Reading

Trending