Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

वेब सीरीज अलग किस्म की फिल्म : अली फजल

Published

on

Loading

वेब सीरीज ‘बैंग बाजा बारात’ के अभिनेता अली फजल का कहना है कि वेब सीरीज एक अलग तरह की फिल्म होती है। फजल ने अपने इस अनुभव के बारे में कहा, “मुझे कभी नहीं लगा कि यह वेब सीरीज है। इससे पहले मुझे इसके बारे में ज्यादा पता नहीं था। मैं फिल्मों में ही खुश हूं, लेकिन ‘बैंग बाजा बारात’ यकीनन एक अलग तरह की फिल्म है।”

उन्होंने कहा, “हमने इसे एक फिल्म की तरह शूट किया और इसे पांच हिस्सों में बांटा है, क्योंकि आजकल लोग काफी लंबे समय तक बैठकर इसे ऑनलाइन नहीं देख सकते। मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छा मंच है।”

वाई-फिल्म्स की पेशकश ‘बैंग बाजा बारात’ का निर्देशन आनंद तिवारी ने किया है। इसमें रजित कपूर, नील भूपलम और नई अभिनेत्री अंगिरा धार प्रमुख भूमिका में हैं।

 

Continue Reading

मनोरंजन

मशहूर सिंगर अलका याग्निक को हुई रेयर बिमारी, सुनाई देना हुआ बंद, इंस्टाग्राम पर बयां किया दर्द

Published

on

Loading

मुंबई। अपनी सुरीली आवाज के दम पर देश और दुनिया के करोड़ों लोगों के दिलों पार राज करने वाली गायिका अलका याग्निक एक रेयर बिमारी की शिकार हो गई हैं। इसका खुलासा उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर किया है। अपने पोस्ट में उन्होंने बताया है कि वो इस समय सुन नहीं पा रही हैं।

इंस्टाग्राम पर इस समस्या के बारे में बताते हुए अलका ने लिखा, “मेरे सभी फैन्स, दोस्तों, फॉलोअर्स और शुभचिंतकों, कुछ हफ्ते पहले, जब मैं एक फ्लाइट से बाहर निकल रही थी तो मुझे अचानक लगा कि मैं कुछ सुन नहीं पा रही हूँ। इस एपिसोड के बाद के हफ्तों में थोड़ी हिम्मत जुटाने के बाद, अब मैं अपने दोस्तों और शुभचिचिंतकों के लिए, इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ना चाहती हूँ, जो मुझसे लगातार पूछ रहे हैं कि मैं कहाँ गायब हूँ।”

अलका ने आगे बताया, “मेरे डॉक्टर्स ने इसे एक रेयर सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस डायग्नोज किया है, जो एक वायरल अटैक की वजह से हुआ है। इस अचानक से हुए बड़े सेटबैक ने मुझे शॉक कर दिया है। मैं उसे स्वीकार करने की कोशिश कर रही हूँ, इस बीच अप मुझे अपनी दुआओं में याद रखिएगा।”

अपने पोस्ट में अलका याग्निक ने युवाओं को भी संदेश दिया। उन्होंने लिखा, “मेरे फैन्स और यंग साथियों को मैं हेडफोन्स और लाउड म्यूजिक को लेकर एक चेताना चाहती हूँ। किसी दिन मैं अपनी प्रोफेशनल लाइफ से, हेल्थ को होने वाले नुकसान पर बात जरूर करूँगी। आप सबके प्यार और सपोर्ट से, मैं फिर से अपना जीवन पटरी पर लाने की आशा करती हूँ और जल्द ही फिर आपके सामने आने की कामना करती हूँ। इस क्रिटिकल समय में आपका सपोर्ट और अंडरस्टैंडिंग मेरे लिए बहुत मायने रखती है।”

 

 

 

Continue Reading

Trending