Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

पाकिस्तान, अफगानिस्तान में भूकंप से 280 की मौत

Published

on

Loading

इस्लामाबाद । पाकिस्तान और अफगानिस्तान में सोमवार को आए विनाशकारी भूकंप में अब तक 280 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है और करीब 1,300 लोग घायल हुए हैं। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के दूरस्थ और बीहड़ क्षेत्रों में 7.5 तीव्रता वाले भूकंप के बाद भूस्खलन हो गया। इसके साथ ही दूरसंचार सेवाएं भी बाधित हो गई हैं। मृतकों की संख्या में इजाफा होने की आशंका है। दोनों ही देशों में बचाव अभियान जारी है।

पाकिस्तान के अधिकारियों ने सोमवार रात 220 से अधिक लोगों के मरने और लगभग 1,200 लोगों के घायल होने की बात कही थी। पाकिस्तान के सूचना मंत्री परवेज राशीद ने कहा कि भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है और सरकार पीड़ितों की मदद करने के लिए कार्ययोजना तैयार कर रही है। उन्होंने कहा कि भूकंप से पाकिस्तान का खैबर पख्तूनख्वा (केपीके) प्रांत सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि भूस्खलन होने और दूरसंचार सेवाएं बाधित होने की वजह से दूरदराज के क्षेत्रों में अब तक बचाव दल नहीं पहुंच पाए हैं।

उन्होंने बताया कि ब्रिटेन के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अपना दौरा बीच में ही छोड़ मंगलवार को देश लौट रहे हैं। वह यहां बचाव एवं राहत अभियानों पर नजर बनाए रखेंगे। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्रशासन ने कहा कि भूकंप में हुए नुकसान का पता लगाया जा रहा है। भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में कुल 2,000 तंबू भेजे जा चुके हैं। वहीं, अफगानिस्तान में मृतकों की संख्या बढ़कर 63 हो गई है। अफगानिस्तान के कुनर प्रांत में सर्वाधिक 30 लोगों की मौत हुई है। अफगानिस्तान का कुनर प्रांत भूकंप से सर्वाधिक प्रभावित हुआ है। यहां 30 लोग मारे गए हैं और 70 से अधिक घायल हुए हैं। भारत प्रशासित कश्मीर में भी सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए, जहां से तीन लोगों की मौत और 15 के घायल होने की खबर है।

 

नेशनल

Melody सेल्फी ने इंटरनेट पर मचा दिया तहलका, अकेले इंस्टाग्राम पर अब तक 37 मिलियन से ज्यादा व्यूज

Published

on

Loading

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का कैमरे की ओर देखकर मुस्कुराते और हाथ हिलाते हुए पांच सेकेंड का सेल्फी वीडियो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा बार देखा जाने वाला वीडियो क्लिप बनने को तैयार है। जॉर्जिया मेलोनी द्वारा शनिवार दोपहर को पोस्ट की गई इस क्लिप को इंस्टाग्राम पर अब तक 37 मिलियन से ज्यादा लोग लोग देख चुके हैं। जबकि 73 हजार से ज्यादा लोगों ने मेलोनी के इस वीडियो पर कमेंट किया है।

वीडियो में दोनों नेताओं को शुक्रवार शाम इटली के अपुलीया में जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर हुई द्विपक्षीय बैठक के बाद ठहाके लगाते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इटालियन पीएम जॉर्जिया मेलोनी की पोस्ट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, ‘भारत-इटली दोस्ती जिंदाबाद!’ – इस पोस्ट को शनिवार शाम तक 8.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

Continue Reading

Trending