Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

नए टीवी शो का आगाज 5,000 तीर-कमान के साथ

Published

on

Loading

जयपुर। नया टेलीविजन धारावाहिक ‘जाने क्या होगा रामा रे’ का आगाज यहां अलग अंदाज में हुआ। यहां 5,000 लोग एक साथ रावण के सामने तीर और कमान लेकर खड़े हुए। रावण का अंत बुराई के खात्मे का प्रतीक है। ‘जाने क्या होगा रामा रे’ का प्रसारण टेलीविजन चैनल लाइफ ओके पर नवंबर से शुरू होगा। इसमें जतिन शर्मा और विनती इदनानी के साथ अनुभवी अभिनेत्री सुप्रिया पाठक भी हैं।

विद्याधर नगर में दशहरा मैदान पर इसकी शुरुआत हुई। जहां 5,000 लोगों ने एक साथ तीर कमान लेकर गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने का प्रयास किया। जतिन ने एक बयान में कहा, “शो की शुरुआत पर मैं बहुत उत्साहित महसूस कर रहा हूं, क्योंकि मैं शहर को लोगों के बीच से हूं। यहां तक कि मेरे माता-पिता वहां मौजूद थे और मुझे गर्व महसूस हो रहा था कि मैंने इससे पहले यह कभी नहीं किया।”

शो की शुरुआत पर जतिन और विनती मौजूद थे, जहां वे लोगों को न सिर्फ रावण जलाने, बल्कि उनके अंदर की बुराइयों को दूर करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे थे। उन्होंने धारावाहिक की कुछ झलकियां दिखाने के लिए 60 सेकंड का प्रोमो भी दिखाया।

मनोरंजन

इस साल दिवाली पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी ‘सिंघम अगेन’, कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ से होगा क्लैश

Published

on

Loading

मुंबई। रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की सिंघम अगेन की रिलीज डेट का एलान हो गया है। अजय ने इस फिल्म का पोस्टर शेयर कर इसकी रिलीज डेट की जानकारी दे दी है। ये फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। सिंघम अगेन में अजय देवगन, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ और अर्जुन कपूर नजर आने वाले हैं।

पहले यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में आने वाली थी। तारीख में बदलाव का मतलब है कि सिंघम अगेन का बॉक्स ऑफिस क्लैश कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 से होने वाला है। वह भी दिवाली पर इसी साल रिलीज होनी है। फिल्म मेकर रोहित शेट्टी ने सोशल मीडिया पर फिल्म का टाइटल और स्टार कास्ट के नाम वाला एक पोस्टर शेयर किया। कैप्शन में रोहित ने लिखा, शेर आतंक मचाता है, जख्मी शेर तबाही। इस दिवाली एक बार फिर सिनेमाघरों में मिलते हैं…

वहीं अजय देवगन ने लिखा: सिंघम अगेन इस दिवाली 2024 में दहाड़ेगा। इससे पहले गुरुवार को अपनी अपकमिंग फिल्म औरों में कहां दम था के ट्रेलर रिलीज के दौरान अजय ने फिल्म के बारे में अपडेट शेयर किया था और बताया था फिल्म का अभी भी कुछ काम बाकी है, हमें कुछ पार्ट्स की शूटिंग करनी है। यह एक बड़ी फिल्म है, और हम जल्दबाजी नहीं करना चाहते, क्योंकि जल्दबाजी में काम खराब होता है और हम नहीं चाहते कि ऐसा हो।

रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित सिंघम अगेन उनकी कॉप यूनिवर्स की पांचवीं और सिंघम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। उनके कॉप यूनिवर्स में फिल्म सिंघम, सिंघम रिटर्न, सूर्यवंशी और सिंबा शामिल हैं। इसका निर्माण रोहित शेट्टी पिक्चर्स ने रिलायंस एंटरटेनमेंट, जियो स्टूडियो और देवगन फिल्म्स के साथ किया है।

Continue Reading

Trending