Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

हार्दिक के आंदोलन को यूपी में धार देगी ‘पीएसी’

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सक्रिय ‘पटेल एक्शन कमेटी’ (पीएसी) ने अखिल भारतीय पटेल नवनिर्माण सेना के प्रमुख हार्दिक पटेल के आंदोलन को समर्थन देने का ऐलान किया है।

‘पीएसी’ के प्रमुख विनय पटेल ने सोमवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में सक्रिय ‘पीएसी’ ने अब सरकार द्वारा किए गए जबरन भूमि अधिग्रहण और किसानों द्वारा अनवरत की जा रही आत्महत्याओं के मामलों को लेकर हार्दिक पटेल के आंदोलन का उत्तर प्रदेश में समर्थन करने का फैसला किया है।

विनय ने बताया, “महासचिव आशीष पटेल के लखनऊ के कल्लीखेड़ा स्थित निजी आवास में रविवार की शाम, संगठन की एक अहम बैठक हुई, जिसमें हार्दिक पटेल के आन्दोलन को व्यापक पैमाने पर समर्थन देने का फैसला किया गया।” उन्होंने बताया, “उनका संगठन अब तक सिर्फ पटेल बिरादरी के लोगों के हक-अधिकार की लड़ाई लड़ता रहा है, लेकिन अब हार्दिक पटेल के साथ मिलकर शोषितों और मजलूमों की भी लड़ाई लड़ेगा।”

‘पीएसी’ प्रमुख का आरोप है कि राज्य सरकार ने विकास के नाम पर किसानों की उपजाऊ कृषि भूमि का जबरन अधिग्रहण किया और उन्हें उचित मुआवजा भी नहीं दिया गया। बकौल विनय, “उत्तर प्रदेश की सरकार को पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा अधिग्रहीत भूमि किसानों को लौटानी चाहिए।” विनय ने बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए बताया, “प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे किसानों के सभी कर्जे माफ न किए जाने पर ‘पीएसी’ ने व्यापक आंदोलन की रणनीति बनाई है, जिसमें हार्दिक पटेल को बुलाया जाएगा।”

विनय मूलत: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के रहने वाले हैं और वह पिछले करीब दो साल से ‘पटेल एक्शन कमेटी’ (पीएसी) के बैनर तले सामाजिक कार्य कर रहे हैं।

प्रादेशिक

अहमदाबाद एयरपोर्ट से श्रीलंकाई मूल के चार ISIS आतंकी गिरफ्तार

Published

on

Loading

अहमदाबाद। गुजरात एटीएस ने आज अहमदाबाद एयरपोर्ट से चार आईएसआईएस आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक इन चारों लोगों को केंद्रीय एजेंसी के इनपुट के बाद उठाया गया है। एटीएस यह पता लगाने में जुट गई है कि इसका गुजरात या किसी अन्य राज्य में कोई कनेक्शन तो नहीं है।

सूत्रों के मुताबिक, अहमदाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर काफी समय से सोने की तस्करी और अन्य चीजों की निगरानी एक केंद्रीय एजेंसी द्वारा की जा रही थी। उसी दौरान एक केंद्रीय एजेंसी ने गुजरात एटीएस के साथ कुछ इनपुट साझा किए थे। बाद में जब गुजरात एटीएस की टीम अहमदाबाद एयरपोर्ट पर विशेष निगरानी में थी तो एक संदिग्ध उनके रडार पर आ गया और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक जिन चारों लोगों को हिरासत में लिया गया है। वे आतंकी संगठन आईएसआईएस के आतंकी हैं और लंबे समय से उस संगठन के साथ सक्रिय थे।

Continue Reading

Trending