Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

7000 स्कूली बच्चों को निःशुल्क कम्बल वितरण

Published

on

Loading

मनगढ़। विश्व के पंचम मूल जगद्गुरु भक्तियोग रसावतार जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज द्वारा स्थापित संस्था जगद्गुरु कृपालु परिषत् समाज एवं राष्ट्र सेवा द्वारा नित नवीन कीर्तिमान स्थापित कर रही है।  8 दिसम्बर 2014 को जगद्गुरु कृपालु परिषत्-भक्ति धाम द्वारा मनगढ़ एवं उसके आस-पास के 7000 स्कूली बच्चों को कम्बल वितरित किया गया। जगद्गुरु कृपालु परिषत् की अध्यक्षाओं सुश्री डॉ. विशाखा त्रिपाठी जी, सुश्री डॉ. श्यामा त्रिपाठी जी एवं सुश्री डॉ. कृष्णा त्रिपाठी जी द्वारा यह कम्बल वितरण कार्य सम्पन्न हुआ।

इससे पूर्व  2 दिसम्बर 2014 को जगद्गुरु कृपालु परिषत् की अध्यक्षाओं सुश्री डॉ. विशाखा त्रिपाठी जी, सुश्री डॉ. श्यामा त्रिपाठी जी एवं सुश्री डॉ. कृष्णा त्रिपाठी जी ने स्वयं जगद्गुरु कृपालु चिकित्सालय में जाकर 500 से अधिक निर्धन एवं ग्रामीण लोगों को कम्बल वितरित किये।

इसी क्रम में 4 दिसम्बर 2014 को जगद्गुरु कृपालु परिषत् की अध्यक्षाओं सुश्री डॉ. विशाखा त्रिपाठी जी, सुश्री डॉ. श्यामा त्रिपाठी जी एवं सुश्री डॉ. कृष्णा त्रिपाठी जी द्वारा भक्ति मन्दिर के सामने 600 से अधिक निर्धनों एवं अभावग्रस्त लोगों को कम्बल बाँटे गये।

परिषत् द्वारा विभिन्न राष्ट्रीय आपदाओं में भी आर्थिक रूप से सहायता प्रदान की जाती है। जम्मू-कश्मीर में आई बाढ़ से अपार धन-जन की हानि हुई। देश में आये इस संकट की घड़ी में जगद्गुरु कृपालु परिषत् द्वारा दो करोड़ रुपये की धनराशि दान-स्वरूप भेंट की गई। इससे पूर्व भी विभिन्न राष्ट्रीय आपदाओं के समय में जगद्गुरु कृपालु परिषत् द्वारा देश को आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।

इसके अतिरिक्त जगद्गुरु कृपालु परिषत् द्वारा समय-समय पर विभिन्न दानादि के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं, जिनमें वस्त्र, कम्बल, अनाज, दालें, बर्तन एवं अनेकानेक दैनिक आवश्यकता की वस्तुयें वितरित की जाती हैं।

नेशनल

जानिए कौन हैं वो चार लोग, जिन्हें पीएम मोदी ने नामांकन के लिए अपना प्रस्तावक चुना

Published

on

Loading

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के काल भैरव मंदिर में दर्शन करने के बाद अपना नामांकन दाखिल कर दिया। पीएम मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार अपना नामांकन दाखिल किया है। पीएम मोदी के नामांकन में गृह मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत 20 केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे। इसके अलावा 12 राज्यों के सीएम भी शामिल हुए। पीएम मोदी के नामांकन के दौरान उनके साथ चार प्रस्तावक भी कलेक्ट्रेट में मौजूद रहे।

इनमें एक पुजारी, दो ओबीसी और एक दलित समुदाय के व्यक्ति का नाम है। दरअसल पीएम मोदी के नामांकन के दौरान चार प्रस्तावक मौजूद रहे। इनमें पहला नाम आचार्य गणेश्वर शास्त्री का है, जो कि पुजारी हैं। इसके बाद बैजनाथ पटेल पीएम मोदी के नामांकन के दौरान प्रस्तावक बने, जो ओबीसी समुदाय से आते हैं। वहीं लालचंद कुशवाहा भी पीएम के नामांकन में प्रस्तावक के तौर पर शामिल हुए। ये भी ओबीसी समाज से आते हैं। पीएम मोदी के प्रस्तावकों में आखिरी नाम संजय सोनकर का भी है, जो कि दलित समुदाय से हैं।

चुनाव में प्रस्तावक की भूमिका अहम होती है। ये ही वे लोग होते हैं, जो किसी उम्मीदवार के नाम का प्रस्ताव रखते हैं। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, प्रस्तावक वे स्‍थानीय लोग होते हैं, जो किसी उम्मीदवार को चुनाव लड़ने के लिए अपनी ओर से प्रस्तावित करते हैं। आमतौर पर नामांकन के लिए किसी महत्वपूर्ण दल के वीआईपी कैंडिडेट के लिए पांच और आम उम्मीदवार के लिए दस प्रस्तावकों की जरूरत होती है।

Continue Reading

Trending