Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

महिला अपराधों के खिलाफ लड़ाई में कारगर हथियार बनेगा “आस्किंग फॉर इट” अभियान

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस महिला सम्मान प्रकोष्ठ और स्वयंसेवी संस्था “ब्रेक-थ्रू” ने सार्वजनिक स्थानों पर यौन उत्पीड़न के खिलाफ अभियान की शुरुआत की है। “आस्किंग फॉर इट” नाम से शुरू हुए इस अभियान का आगाज़ करने के लिए मंगलवार को चारबाग बस स्टेशन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में यूपी पुलिस महिला सम्मान प्रकोष्ठ की अपर पुलिस महानिदेशक सुतापा सान्याल, संस्था “ब्रेक-थ्रू” की कंट्री हेड सोनाली खान और बतौर मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेता और टेलीविजन सीरियल “सावधान इंडिया” के एंकर सुशांत सिंह शामिल हुए।

कार्यक्रम में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों की रोकथाम के उपायों पर चर्चा की गई। साथ ही महिलाओं को उनके साथ होने वाले यौन उत्पीड़न के मामलों में खुद भी आवाज़ उठाने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वूमेन बैंड “जिंदगी” की खूबसूरत परफॉर्मेंस “माई तू ले चल वही” गाने से की गई। जिसके माध्यम से महिला भ्रूण को बचाने के लिए जागरुकता फैलाई गई।

इस मौके पर अभिनेता सुशांत सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम महिला सम्मान प्रकोष्ठ की एक नायाब कोशिश है। इससे सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के खिलाफ होने वाले यौन उत्पीड़न के मामलों में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि ऐसी कोशिशों से भले ही पूरी तरह से समस्या का समाधान संभव न हो सके लेकिन इससे अगर एक भी पुरुष में बदलाव आता है तो इसे अपने उद्देश्य में सफल माना जाएगा। सुशांत ने यह भी कहा कि इस बदलाव की शुरुआत सबको घर से ही करनी होगी, क्योंकि कमी लड़कियों में नहीं है बल्कि लड़कों में समझ विकसित करने की जरूरत है।

इस मौके पर अपर पुलिस महानिदेशक सुतापा सान्याल ने कहा कि सभी महिलाओं में जागरुकता फैलाने की जरूरत है। इसके लिए चारबाग बस अड्डे पर एक हेल्पडेस्क बनाकर इस प्रक्रिया को और व्यापक रूप में फैलाया जाएगा। इस हेल्पडेस्क पर अलग-अलग शिफ्ट बनाकर ड्यूटी लगाई जाएगी ताकि किसी भी वक्त सहायता उपलब्ध हो सके। इस हेल्पडेस्क पर एक महिला कॉन्स्टेबल भी मौजूद रहेगी। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि अब वे अपनी चुप्पी तोड़ें। हम अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवी संस्था “ब्रेक-थ्रू” की कंट्री हेड सोनाली खान ने महिलाओं से चुप्पी तोड़ यौन उत्पीड़न की घटनाओं और अपराधों के खिलाफ आवाज़ उठाने को कहा। उन्होंने कहा कि हम इस मुहिम को लोगों के ज़हन में उतार देना चाहते हैं ताकि सबकी मानसिकता बदले और लड़कियां भी अपनी चुप्पी तोड़कर आगे आएं और लड़ें।

इस दौरान संस्था “ब्रेक-थ्रू” द्वारा एक नाटक पेशकर यौन उत्पीड़न के खिलाफ लोगों को जागरुक किया। साथ ही संस्था से जुड़ी शकीला ने सार्वजनिक स्थल में अपने साथ हुई छेड़खानी के वाकये को भी सबको बताया। कार्यक्रम के अंत में सुशांत सिंह ने महिला हेल्प डेस्क और “आस्किंग फॉर इट” अभियान की कैम्पेनिंग के लिए चलाई जाने वाली वैन का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान महिला सम्मान प्रकोष्ठ के सभी कर्मचारी, संस्था “ब्रेक-थ्रू” एनजीओ की टीम के साथ-साथ डायरेक्टर विशाल कपूर, महिला आयोग की ओर से श्वेता सिंह भी मौजूद रहीं।

नेशनल

सामने आई स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट, शरीर के इन हिस्सों पर चोट के निशान

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट के बाद उनका एम्स में मेडिकल टेस्ट कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट आ गई हैं। रिपोर्ट देखकर पता चलता है कि स्वाति के शरीर पर चार जगह चोट लगी थी। एम्स की रिपोर्ट में सामने आया है कि स्वाति मालीवाल को ‘बाएं पैर के थाइस’ पर 3×2 सेंटीमीटर के आकार की चोट थी और उनके ‘दाहिनी आंख के नीचे दाहिने गाल’ पर 2×2 सेंटीमीटर आकार की एक और चोट थी।

एम्स के डॉक्टर आनंद गंगदेव द्वारा बनाई गई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि मरीज द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सीएम के आवास पर 13 मई को उनपर परिचित व्यक्ति ने हमला किया था. उन्हें कई बार थप्पड़ मारे गए और उनके सिर पर कठोर वस्तु से हमला किया गया और वह जमीन पर गिर गईं. उनके पेट, पेल्विस और चेस्ट पर पैर से कई बार मारा गया. मरीज फिलहाल जांघ और पेल्विस एरिया में दर्द की शिकायत कर रहा है।

सीएम केजरीवाल के आवास से विभव कुमार गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने सीएम केजरीवाल के आवास से विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें सिविल लाइन्स थाने लेकर जाया गया है। दिल्ली पुलिस को पहले ही बिभव कुमार के सीएम हाउस में होने का इनपुट मिला था। सूचना के बाद पुलिस टीम में एसएचओ सिविल लाइंस और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ सीएम आवास पर पहुंचे थे। सूचना मिलने के बाद एक गाड़ी सीएम हाउस में पहुंची थी। दिल्ली पुलिस की टीम जब सीएम हाउस पर पहुंची तब वहां पर पहले से ही गेट खुले हुए थे। इस गाड़ी को गेट पर नहीं रोका गया और गाड़ी सीधा सीएम हाउस में चली गई। गाड़ी के लिए पहले से सीएम हाउस में मैसेज था। इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम सीधे सीएम हाउस में गई और फिर वहां से बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि गिरफ्तारी से पहले ही बिभव कुमार ने एक मेल किया था, जिसमें उसने हर जांच के लिए साथ देने की बात कही थी। अपने मेल में बिभव कुमार ने लिखा कि ‘मैं हर जांच में सहयोग को तैयार हूं। मुझे मीडिया के माध्यम से FIR दर्ज होने के बारे में जानकारी हुई। अभी तक मुझे एफआईआर के बाद कोई नोटिस नहीं दिया गया है। मेरी शिकायत पर भी दिल्ली पुलिस संज्ञान ले।’

Continue Reading

Trending