Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बिकिनी की लड़ाई में उलझे गोवा के मंत्री

Published

on

Loading

पणजी| गोवा के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के मंत्री सुदीन धवलीकर यहां बिकिनी पहनने को लेकर पर्यटन मंत्री दिलीप पारुलेकर की ओर से दिए गए पूर्ण अधिकार की शिकायत मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर से करेंगे। धवलीकर ने गुरुवार देर शाम आईएएनएस से कहा, “यदि वे (विदेशी पर्यटक) समुद्र तटों पर बिकिनी पहनकर आते हैं तो मैं इसके खिलाफ हूं। मैं इस मामले को मुख्यमंत्री के पास ले जाऊंगा।” उन्होंने कहा कि उनकी संस्कृति बिकिनी पहनने के खिलाफ है।

इससे पहले पर्यटन मंत्री पारुलेकर ने गोवा विधानसभा के मानसून सत्र में पर्यटन संबंधी मुद्दों पर कहा था, “बतौर पर्यटन मंत्री मैंने कभी बिकिनी पहनने देने से मना नहीं किया।”

उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि बिकिनी समुद्र तटों और स्वीमिंग पूल के लिए ही पहनी जा सकती है, सुपरमार्केट या मंदिरों में नहीं।

पिछले साल अगस्त में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के मंत्री सुदीन धवलीकर और दीपक धवलीकर ने बिकिनी को भारतीय संस्कृति के खिलाफ बता इस पर रोक लगाने की मांग की थी।

रूढ़ीवादी महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के विधायक लावू मामलेदार ने भी कहा कि बिकिनी भारत के ‘सुपरपावर’ बनने की राह में रोड़ा है।

 

नेशनल

केदारनाथ में क्रैश होने से बाल-बाल बचा हेलीकॉप्टर, देखें वीडियो

Published

on

Loading

देहरादून। केदारनाथ धाम में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां यात्रियों को केदारनाथ धाम ले जा रहा हेलीकॉप्टर लैंड होने से पहले हवामें जोर जोर से लहराने लगा। तभी हेलीपैड पर मौजूद लोग हेलीकॉप्टर क्रैश होने की संभावना के चलते इधर उधर भागने लगे। हालांकि गनीमत रही कि पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए किसी तरह हेलीपैड से दूर ले जाकर हेलीकॉप्टर को लैंड कर लिया।


जानकारी के मुताबिक, हेलीकॉप्टर में 5 यात्री सवार थे। रुद्रप्रयाग के आपदा प्रबंधन अधिकारी ने जानकारी दी है कि हेलीकॉप्टर सिरसी हेलीपैड से 5 यात्रियों को लेकर केदारनाथ धाम जा रहा था। इसी दौरान केंट्रेल एविएशन कंपनी के एक हेलीकॉप्टर में अचानक तकनीकी दिक्कत सामने आ गई। इसके बाद करीब 7:05 बजे हेलीकॉप्टर को केदारनाथ धाम के हेलीपैड से करीब 100 मीटर पहले इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।

Continue Reading

Trending