Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

ऊधमपुर आतंकी हमले के आरोपी दिल्ली लेकर गई NIA

Published

on

Loading

जम्मू। ऊधमपुर के आतंकी हमले के आरोपी नवेद उर्फ उस्मान को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) जम्मू एवं कश्मीर से दिल्ली ले गई है। पुलिस सूत्रों ने जम्मू में बताया, “गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अतुल गोयल के नेतृत्व वाली एनआईए की एक विशेष टीम नवेद को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के हेलीकाप्टर से दिल्ली ले गई।”

एनआईए ने नवेद को पूछताछ के लिए 14 दिन की रिमांड पर ले रखा है। सूत्रों ने बताया, “एनआईए के महानिदेशक शरद कुमार ने यहां दो दिन रह कर मामले में हुई प्रगति की समीक्षा की। नवेद से पूछताछ के दौरान भी वह मौजूद थे।” नवेद और लश्कर ए तैयबा के एक अन्य आतंकी ने पांच अगस्त को ऊधमपुर के नरसू नाला इलाके में बीएसएफ की बस पर हमला किया था, जिसमें बीएसफ के दो जवान शहीद हुए थे। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी भी मारा गया था। नवेद भागकर एक गांव में गया, जहां गांव वालों ने उसे दबोच लिया और उसे पुलिस को सौंप दिया।

एनआईए ने कश्मीर में नवेद की मदद करने वाले कई लोगों को पकड़ा है। लेकिन ऊधमपुर हमले की साजिश रचने वाले लश्कर आतंकी अहु दुजाना को पांच लाख रुपये देने वाले एक स्थानीय व्यापारी को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है।

नेशनल

बाबा रामदेव की सोन पापड़ी भी टेस्ट में ‘फेल’, असिस्टेंट मैनेजर समेत 3 को 6 महीने की जेल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। भ्रामक विज्ञापनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि को फटकार लगाई थी। अब पतंजलि कंपनी की सोन पापड़ी फूड टेस्‍ट में फेल गई है। मुख्‍य न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के असिस्‍टेंट मैनेजर सहित तीन लोगों को छह महीने जेल की सजा सुना दी है। तीनों पर जुर्माना भी लगाया गया है। खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 की धारा 59 के तहत सजा सुनाई गई है। असिस्टेंट मैनेजर को 50 हजार और अन्य 2 दोषियों को 10 और 25 हजार रुपये जुर्माना भरना होगा। मामले में शिकायतकर्ता की ओर से रितेश वर्मा ने पैरवी की।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 17 अक्टूबर 2019 को जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ बेरीनाग बाजार का दौरा किया था। इस दौरान बेरीनाग बाजार स्थित लीलाधर पाठक की दुकान में रेड मारी गई। जांच करते हुए रेड टीम ने पतंजलि नवरत्न इलायची सोन पापड़ी के सैंपल लिए और उन्हें जांच के लिए रुद्रपुर की लैंब में भेजा गया। साथ ही सप्लायर रामनगर कान्हा जी और पतंजलि को नोटिस जारी किए गए।

जांच में मिठाई की क्वालिटी घटिया मिली। सैंपल फेल हो गया और पुलिस ने एक्शन लेकर पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के असिस्टेंट जनरल मैनेजर अभिषेक कुमार, कान्हा जी डिस्ट्रीब्यूटर प्राइवेट लिमिटेड रामनगर के असिस्टेंट मैनेजर अजय जोशी, दुकानदार लीलाधर पाठक को गिरफ्तार कर लिया। तीनों के खिलाफ सुनवाई पूरी होने के बाद बीते दिन जेल और जुर्माने की सजा सुनाई गई।

Continue Reading

Trending