Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

एमपी ट्रेन हादसा : वाराणसी स्टेशन पर भीड़ इकट्ठा, हेल्पलाइन नंबर जारी

Published

on

Loading

वाराणसी। मध्य प्रदेश के हरदा में बीती रात हुए रेल हादसे के बाद से ही वाराणसी में अपनों का हाल जानने के लिए लोग रेलवे स्टेशन पर जमा हो गए हैं। यहां रेलवे पूछताछ केंद्र पर लोगों की भारी भीड़ है। उत्तर रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, अभी तक घायलों और मृतकों की कोई सूची प्राप्त नहीं हुई है। लेकिन लगभग 20 लोगों के मरने व 100 के घायल होने की सूचना है। इसलिए फिलहाल वे किसी तरह की जानकारी देने में असमर्थ हैं।

ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश के हरदा में मंगलवार रात को कामायनी एक्सप्रेस के पांच डिब्बे और जनता एक्सप्रेस के दो डिब्बे काली माचक नदी में गिर गए थे। कामायनी एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही वाराणसी स्टेशन पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

सुबह से ही लोग अपनों के बारे में पूछताछ के लिए भटकते दिखाई दे रहे हैं। लोग अपने परिचितों का हाल जानने की कोशिश में लग गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए वाराणसी में उत्तर रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर 05422503814, 05422504221, और 979485312 जारी कर दिया है। इसके अलावा मिर्जापुर में 85442-220095 तथा हरदा स्टेशन में 09752460088 जारी किया गया है।

उत्तर प्रदेश

यूपी के जौनपुर में बीजेपी नेता व पत्रकार की गोली मारकर हत्या

Published

on

Loading

जौनपुर। यूपी के जौनपुर में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम आशुतोष श्रीवास्तव है। वो भाजपा के सक्रिय सदस्य होने के साथ ही सुदर्शन न्यूज के पत्रकार थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आशुतोष श्रीवास्तव सुबह बाइक से प्रचार के लिए निकले थे। सुबह करीब नौ बजे एक अज्ञात बाइक सवार ने उन्‍हें रोका और चार अन्य लोग भी वहां आ गए। उन्होंने भाजपा नेता पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। आशुतोष को शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद शाहगंज विधायक रमेश सिंह और अन्य भाजपा नेता भी वहां पहुंच रहेे हैं। क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

 

Continue Reading

Trending