Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

लखनऊ : SBI की 7वीं मंजिल से गिरकर स्टेनोग्राफर की संदेहास्पद हालात में मौत

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी के हजरतगंज स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की शाखा की सातवीं मंजिल से गिर जाने से स्टेनोग्राफर की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई। स्टेनोग्राफर की मौत के मामले में न तो परिवार और न ही बैंक प्रशासन कुछ बोलने को तैयार है।

हजरतगंज पुलिस के अनुसार, आशियाना के एलडीए कालोनी निवासी 58 वर्षीय सुरेंद्र सिंह हजरतगंज स्थित एसबीआई में स्टेनोग्राफर के पद पर तैनात थे। सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे वह अपने बेटे डॉक्टर सत्यवंश सिंह के साथ हेड ऑफिस बेटे की पढ़ाई खातिर कर्ज लेने के लिए पहुंचे थे।

बताया जाता है कि अचानक सुरेंद्र सिंह हेड आफिस की सातवीं मंजिल से नीचे गिर गए। इस घटना के बाद अफरातफरी मच गई। बेटा सत्यवंश और आसपास के लोग घायल सुरेंद्र सिंह को सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनकी मौत हो गई। हजरतगंज पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परिजनों का कहना है कि सुरेंद्र सिंह चार साल से अवसादग्रस्त थे और उनका इलाज भी चल रहा था। उनकी संदिग्ध हालात में मौत के मामले में न तो परिवार वाले और न ही बैंक प्रशासन कुछ बोलने को तैयार है।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

रामोजी ग्रुप के संस्थापक रामोजी राव के निधन पर सीएम योगी ने जताया शोक

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। सीएम योगी ने मीडिया और फिल्म उद्योग में उनके योगदान को अभूतपूर्व और अतुलनीय करार दिया है।

अपने एक्स हैंडल पर सीएम योगी ने लिखा, ‘रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव जी के निधन से दुखी हूं। मीडिया और फिल्म उद्योग में उनके योगदान और रामोजी समूह के माध्यम से उनकी विरासत ने एक अमिट छाप छोड़ी है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं। प्रभु श्रीराम उन्हें इस बड़े नुकसान को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ओम शांति।’

उल्लेखनीय है कि रामोजी ग्रुप के फाउंडर, मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर और रामोजी फिल्म सिटी के मालिक रामोजी राव ने शनिवार की सुबह आखिरी सांस ली। रामोजी राव पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे और 5 जून को उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उन्होंने रामोजी ग्रुप की नींव रखी थी, जिसमें दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो रामोजी फिल्म सिटी, ईटीवी नेटवर्क, डॉल्फिन हॉटल्स, मार्गदर्शी चिटफंड और ईनाडू तेलुगु अखबार भी आता है।

Continue Reading

Trending