Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

साउथ अफ्रीका के भारत दौरे का कार्यक्रम घोषित

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम इसी वर्ष सितंबर से दिसंबर के बीच 70 दिनों के भारत दौरे पर आएगी और इस दौरान दोनों टीमें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित मोहाली, नागपुर और बेंगलुरू में चार टेस्ट मैच खेलेंगी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस श्रृंखाल में कुल तीन अंतर्राष्ट्रीय टी-20, पांच अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय और चार टेस्ट मैच खेले जाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को इसकी घोषणा की।

राष्ट्रीय राजधानी में 29 सितंबर को होने वाले टी-20 अभ्यास मैच के साथ श्रृंखला का शुभारंभ होगा। इसके बाद दो, पांच, और आठ अक्टूबर को क्रमश: धर्मशाला, कटक और कोलकाता में तीन अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच खेले जाएंगे। टी-20 मैचों के बाद 11, 14, 18, 22 और 25 अक्टूबर को क्रमश: कानपुर, इंदौर, राजकोट, चेन्नई और मुंबई में पांच अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेले जाएंगे। सीमित ओवरों वाली श्रृंखला के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम 30-31 अक्टूबर को बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के साथ मुंबई में दो दिवसीय अभ्यास मैच में हिस्सा लेगी।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट श्रृंखला की शुरुआत मोहाली में नौ नवंबर से होगी। बेंगलुरू 14 से 18 नवंबर के बीच दूसरे टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा, जबकि नागपुर में 25 से 29 नवंबर के बीच तीसरा टेस्ट खेला जाएगा। श्रृंखला का आखिरी टेस्ट मैच तीन से सात दिसंबर के बीच दिल्ली में होगा।

टूर कार्यक्रम :
29 सितंबर : टी-20 अभ्यास मैच (दिन-रात) – दिल्ली
2 अक्टूबर : पहला अंतर्राष्ट्रीय टी-20 (दिन/रात) – धर्मशाला
5 अक्टूबर : दूसरा अंतर्राष्ट्रीय टी-20 (दिन/रात) – कटक
8 अक्टूबर : तीसरा अतंर्राष्ट्रीय टी-20 (दिन/रात) – कोलकाता
11 अक्टूबर : पहला अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय – कानपुर
14 अक्टूबर : दूसरा अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय (दिन/रात) – इंदौर
18 अक्टूबर : तीसरा अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय (दिन/रात) – राजकोट
22 अक्टूबर : चौथा अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय (दिन/रात) – चेन्नई
25 अक्टूबर : पांचवां अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय (दिन/रात) – मुंबई
26-27 अक्टूबर : अभ्यास सत्र – गोवा
30-31 अक्टूबर : दो दिवसीय अभ्यास मैच – मुंबई
5-9 नवंबर : पहला टेस्ट – मोहाली
14-18 नवंबर : दूसरा टेस्ट – बेंगलुरू
25-29 नवंबर : तीसरा टेस्ट – नागपुर
3-7 दिसंबर : चौथा टेस्ट – दिल्ली

Continue Reading

खेल-कूद

IPL 2024: खिताबी मुकाबले में आज भिड़ेंगे कोलकाता और हैदराबाद

Published

on

Loading

चेन्नई। IPL के फाइनल मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने सामने होंगी। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम शानदार फॉर्म में है। लीग स्टेज में 14 में से 9 मैच जीतकर 20 अंकों के साथ पहले नंबर पर रही। क्वालिफायर-1 में उसने सनराइजर्स को हराया। उसके पास तीसरी बार चैंपियन बनने का मौका है।

वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अंक तालिका में 14 मैच में 8 जीत के साथ दूसरे नंबर पर रही थी। प्लेऑफ-1 में कोलकाता से हारने के बाद क्वालिफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स को हराकर फाइनल में पहुंची। उसके पास चैंपियन बनने दूसरा मौका है। कोलकाता ने आखिरी बार 2014 में गौतम गंभीर के नेतृत्व में आईपीएल खिताब जीता था, जो अब फ्रेंचाइजी के मेंटर हैं।

वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने 2016 में डेविड वार्नर की अगुवाई में खिताब हासिल किया। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम मैच में मजबूत आत्मविश्वास के साथ उतरेगी। यह तीसरा मौका होगा जब दोनों टीमें सीजन में आमने-सामने है। आमने-सामने की लड़ाई में कोलकाता का पलड़ा भारी है। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 27 मुकाबले हुए। इनमें से 18 मुकाबले कोलकाता ने और 9 मुकाबले हैदराबाद ने जीते।

इस फाइनल मुकाबले की खास बात यह है कि जहां एक तरफ हैदराबाद के पास उनकी तूफानी बैटिंग लाइन-अप है, वहीं दूसरी तरफ कोलकाता की खतरनाक स्पिन जोड़ी, सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती, जो किसी भी मजबूत बैटिंग लाइन-अप को तोड़ने का माद्दा रखती है। अगर हैदराबाद की बात करे तो गेंदबाज़ी लाइन अप में भुवनेश्वर कुमार कोलकाता के विरुद्ध अहम भूमिका निभा सकते हैं। कुल मिलाकर यह मुकाबला कांटे की टक्कर का होने वाला है, लेकिन पसंदीदा कोलकाता मानी जा रही है।

संभावित प्लेइंग 11

सनराइजर्स हैदराबाद : पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, एडन मार्करम, अभिषेक शर्मा, नीतीश रेड्डी, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और मयंक मारकंडे।

कोलकाता नाइट राइडर्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, सुनील नारायण, आंद्रे रसल, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, मिचेल स्टार्क और वरुण चक्रवर्ती।

Continue Reading

Trending