Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

कर्नाटक लोकायुक्त का बेटा रिश्वतखोरी में गिरफ्तार

Published

on

Loading

बेंगलुरू| विशेष जांच दल (एसआईटी) के गुप्तचरों ने सोमवार को कर्नाटक के लोकायुक्त न्यायाधीश वी.भास्कर राव के बेटे अश्विन राव को राज्य के एक कार्यपालक अभियंता से एक करोड़ रुपये रिश्वत मांगने के लिए गिरफ्तार किया है। पहचान जाहिर न करने की शर्त पर एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “हमारे पुलिस अधीक्षक लबुराम की अध्यक्षता में एसआईटी के एक दल ने महाराष्ट्र के मराठवाड़ क्षेत्र के औरंगाबाद में अश्विन राव को गिरफ्तार किया। वह जल्द से जल्द उनके ट्रांजिट रिमांड की मांग करेगा।”

औरंगाबाद से मुंबई की दूरी 330 किलोमीटर है।

लोकायुक्त के अनुरोध पर राज्य सरकार द्वारा कुछ अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार तथा अश्विन राव के खिलाफ रिश्वत के आरोपों की जांच को लेकर 30 जून को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) कमल पंत की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया गया था।

लोकायुक्त के संयुक्त आयुक्त सैयद रियाज की पिछली रात बेंगलुरू में गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद अश्विन राव की गिरफ्तारी सामने आई है।

लोकायुक्त के पुलिस अधीक्षक सोनिया नारंग ने एक जुलाई को दर्ज प्राथमिकी में अन्य लोगों के साथ अश्विन व रियाज का नाम लिया था। मामले में तीन अन्य लोगों को एसआईटी पिछले सप्ताह गिरफ्तार कर चुकी है।

इन तीन लोगों में रियल्टर अशोक कुमार, आरटीआई कार्यकर्ता शानाकरे गौड़ा तथा एक कन्नड़ न्यूज चैनल के पत्रकार श्रीनिवास गौड़ा शामिल हैं।

कर्नाटक उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ ने एक जुलाई को अश्विन राव की रिट याचिका के आधार पर उनके खिलाफ प्राथमिकी पर रोक लगा दी, लेकिन एसआईटी को भ्रष्टाचार मामले की जांच करने की अनुमति दे दी।

 

प्रादेशिक

गाजियाबाद में बीच सड़क पर चलती कार बनी आग का गोला, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

Published

on

Loading

गाजियाबाद। गाजियाबाद में शनिवार को एक चलती कार में अचानक आग लग गई। आग बेहद भीषण थी और कुछ पलों में ही आग की तेज लपटों ने पूरी गाड़ी को घेर लिया। दोनों तरफ से ट्रैफिक चल रहा था इसी दौरान कार में ब्लास्ट भी हुआ। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में ड्राइवर को कोई नुक्सान नहीं हुआ है। उसने पहले से कार से कूदकर अपनी जान बचा ली।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। फायर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को गाजियाबाद के फायर स्टेशन कोतवाली में दिन में 2 बजे चिरंजीव विहार के सामने हापुड़ रोड पर कार में आग की सूचना मिली।

सूचना मिलते ही फायर स्टेशन कोतवाली का एक फायर टेंडर यूनिट को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। घटनास्थल पर पहुंच कर फायर कर्मियों ने देखा कि गाड़ी से आग की लपटें काफी तेज हैं और आग पूरी गाड़ी में फैल चुकी है। फायर यूनिट ने शीघ्रता से होजलाइन फैलाकर फ़ायर फ़ाइटिंग कर आग को पूर्ण रूप से शांत किया। जानकारी के मुताबिक यह महिंद्रा कंपनी की केयूवी कार थी। गाड़ी डीजल की थी। गाड़ी के मालिक का नाम परवेज आलम है। वो गाड़ी से डासना की तरफ जा रहे थे।

Continue Reading

Trending