Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

रेलवे जल्द दुरुस्त करेगा संचालन व्यवस्था

Published

on

Loading

दिल्ली/लखनऊ। भारतीय रेल पूरी दुनिया में जन सामान्य को यात्रा कराने के मामले में प्रथम स्थान पर है और मालभाड़े में रेल का पूरी दुनिया में चौथा स्थान है। रेल यात्रियों को सुरक्षित यात्रा कराने का दायित्व रेलवे की पहली प्राथमिकता है। रेलवे का दावा है कि वह बहुत जल्द अपनी संचालन व्यवस्था को दुरुस्त करेगा। रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार, इटारसी में ऑटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम में आग लगने के बाद से सिग्नलिंग सिस्टमों के पास स्मोक एंड फायर डिटेक्शन सिस्टम लगाया जाएगा।

दिल्ली रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ए.के.मित्तल ने कहा कि भारतीय रेल आज भी पुरानी तकनीकी प्रणाली पर काम कर रहा है, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि तकनीकी प्रणाली और तेज रफ्तार वाली ट्रेनों का संचालन कर रेलवे बहुत जल्द अपनी संचालन व्यवस्था को दुरुस्त करेगा।

31वीं गर्वनिंग काउंसिल की बैठक में शनिवार को उन्होंने कहा था कि इटारसी में आग लगने के बाद से सुरक्षा की दृष्टि से सिग्नलिंग सिस्टमों के पास स्मोक एंड फॉयर डिटेक्शन सिस्टम को लगाया जाएगा। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से अपने को मजबूत बनाते हुए रेल अब टीसीएएस (ट्रेन कोलिजन एवाइडेंस सिस्टम) का इस्तेमाल कर रेलवे अपने यात्रियों की सुरक्षा का वादा करने वाला है।

चेयरमैन ने कहा कि रेलवे के पास तकनीक की कमी है, मगर इस दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। रेलवे यात्रियों सुविधाओं में होने वाली कमियों को भी जल्द पूरा कर लेगा। आरडीएसओ के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्होंने चल रही 201 योजनाओं को छोड़कर यात्रियों और ट्रेनों की गति सुधारने की तरफ काम करने की सलाह दी। साथ ही आरडीएसओ की योजनाओं और काम की सराहना करते हुए कुछ प्रस्ताव भी दिए।

ट्रेनों के संचालन के समय आने वाली आम परेशानियों पर उन्होंने कहा कि रेलवे लाइन में गड़बड़ी हो जाने से भी अधिकांश ट्रेन निर्धारित समय से ज्यादा विलंब हो जाती है, जिस दिशा पर काम करने के लिए पेट्रोल कार या की-मैन की जरूरत पड़ती है।

उन्होंने कहा कि इस दिशा में ऐसी मशीनें बनाई जाएं जो रेल ट्रैक पर चलते हुए व्यक्ति की पहचान कर सके। साथ ही मानवरहित क्रॉसिंग पर होने वाले हादसों को लेकर उन्होंने कहा कि 11 हजार मानवरहित क्रॉसिंग को एकदम से खत्म नहीं किया जा सकता। यात्रियों को इस दिशा में जागरूक होने की जरूरत है। साथ ही रेलवे हर साल एक से लेकर डेढ़ हजार मानवरहित क्रॉसिंग को खत्म करने की दिशा में काम कर रहा है।

क्या है टीसीएएस (रेलगाड़ी टक्कर रोधी प्रणाली) :

ट्रेन कोलिजन एवाइडेंस सिस्टम विदेशों में ट्रेन और कारों में सिग्नलिंग सिस्टम के जैसा ही होगा। इससे गाड़ियों को टक्कर होने से पहले से ही सिस्टम पर सूचना मिलने लगेगी और इंजन पहले ही रुक जाएगा, जिससे ट्रेनों को दुर्घटना से बचाया जा सकेगा। ड्राइवर के पास ही एक सिग्नलिंग सिस्टम रहेगा। काफी दूरी पहले से ही सिग्नल-की और आगे से एक ही पटरी पर आने वाली ट्रेनों की जानकारी सिस्टम पर प्रदर्शित होने लगेगी।

 

नेशनल

FIR दर्ज होने के बाद फरार हुआ केजरीवाल का पीए विभव कुमार, पुलिस लगा रही लोकेशन का पता

Published

on

Loading

नई दिल्ली। स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस की टीम एक्शन में आ गई है। अधिकारियों ने बताया कि यह एफआईआर महिलाओं के खिलाफ हिंसा के अपराध से संबंधित भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत दर्ज की गई। मालीवाल की ओर से कई पन्नों की शिकायत दर्ज कराने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। अब पुलिस इस मारपीट के मुख्य आरोपी विभव कुमार को तलाश रही है। हालांकि उसका कुछ पता नहीं चल रहा है। खबर है कि वो दिल्ली छोड़कर किसी अन्य राज्य में छुपा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, जिस वक्त स्वाति के साथ मारपीट हुई उस वक्त अरविंद केजरीवाल भी घर के अंदर ही मौजूद थे। इसलिए दिल्ली पुलिस उनसे भी पूछताछ कर सकती है। दिल्ली पुलिस की टीम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर जा सकती है। दिल्ली पुलिस घटना के समय मौजूद पुलिसकर्मियों और स्टाफ के बयान दर्ज करेगी। दिल्ली पुलिस सीसीटीवी की भी जांच करेगी जो सीएम आवास के अंदर लगे हैं।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस विभव के घर पहुंची थी लेकिन वो घर पर नहीं था इसलिए टीम वापस लौट गई। विभव कहां हो सकता है पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है। आज महाराष्ट्र में इंडी गठबंधन रैली है, पुलिस को शक है कि कहीं विभव महाराष्ट्र तो नहीं चला गया। पुलिस की करीब 10 टीम पूरे मामले की जांच में जुटी है, जिसमें चार टीम विभव का लोकेशन पता लगा रही है। वह अमृतसर में भी हो सकता है।

इससे पहले स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट मामले में पुलिस ने मालीवाल का बयान दर्ज किया था। दिल्ली पुलिस की दो सदस्यीय टीम ने मालीवाल के आवास पर उनका बयान दर्ज किया। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, मालीवाल ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर हुई घटना के बारे में पुलिस को बताया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एसीपी) पी एस कुशवाह के नेतृत्व में पुलिस टीम चार घंटे से अधिक समय तक मालीवाल के आवास पर रही।

Continue Reading

Trending