Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

व्यापमं घोटाला : सीबीआई जांच की सिफारिश नहीं करेंगे शिवराज

Published

on

भोपाल,मध्य प्रदेश, व्यावसायिक परीक्षा मंडल, पत्रकार अक्षय सिंह की मौत,विशेष जांच दल, उच्च न्यायालय,एसटीएफ

Loading

भोपाल | मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह साफ कर दिया है कि वह व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की सिफारिश नहीं करेंगे। उन्होंने कहा है कि व्यापमं मामले की जांच उच्च न्यायालय के पर्यवेक्षण तथा विशेष जांच दल की निगरानी में विशेष कार्य बल (एसटीएफ) कर रहा है और अगर उच्च न्यायालय चाहे तो वह किसी भी एजेंसी से इसकी जांच करा सकता है। व्यापमं मामले में सरकार पर लग रहे आरोपों और आरोपियों की हो रही संदिग्ध मौतों के बाद पहली बार मुख्यमंत्री को सामने आकर सफाई देना पड़ी है।

शिवराज ने रविवार को अपने आवास पर संवाददाता सम्मेलन में कहा कि व्यापमं में चल रही गड़बड़ियां सामने आने पर उन्होंने व्यवस्था से दुरुस्त करने के लिए एसटीएफ को जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी। इस मामले में जिस पैमाने पर कार्रवाई हुई है, वैसी देश में और किसी मामले में नहीं हुई। उन्होंने कहा कि यह मामला बाद में उच्च न्यायालय पहुंचा और एसआईटी का गठन किया गया। फिलहाल विशेष जांच दल (एसआईटी) की निगरानी में एसटीएफ इसकी जांच कर रही है। सरकार का इस जांच से कुछ लेना देना नहीं हैं। कांग्रेस के कुछ मित्र सीबीआई जांच की मांग को लेकर उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय गए, जहां से उन्हें जवाब मिला कि जांच ठीक चल रही है।

शिवराज से जब संवाददाता ने सवाल किया कि वह इस मामले की जिम्मेदारी सीबीआई को क्यों नहीं सौपतें? उनका जवाब था, “उनकी सरकार उच्च न्यायालय व सर्वोच्च न्यायालय से ऊपर नहीं है। उच्च न्यायालय व सर्वोच्च न्यायालय ने अगर सीबीआई जांच से इंकार किया है तो हम कैसे कहें कि यह फैसला ठीक नहीं, और जांच हम करवाएंगे। उच्च न्यायालय या सर्वोच्च न्यायालय जिस एजेंसी से चाहे उससे जांच करा सकता हैं, हमें कोई आपत्ति नहीं है।” मुख्यमंत्री ने शनिवार को झाबुआ के मेघनगर में व्यापमं घोटाले पर कवरेज करने दिल्ली से आए आजतक न्यूज चैनल के पत्रकार अक्षय सिंह की मौत मामले की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) से कराने की भी घोषणा की।

अक्षय की तबीयत उस समय बिगड़ी गई थी, जब वह व्यापमं घोटाले की संदिग्ध आरोपी नम्रता के परिजनों का साक्षात्कार ले रहे थे। नम्रता का शव संदिग्ध हालत में मिला था। अक्षय को मेघनगर के सरकारी व निजी अस्पताल ले जाया गया, वहां से उन्हें गुजरात के दाहोद स्थित अस्पताल स्थांतरित कर दिया गया। अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा है कि वह और उनकी सरकार दुख की इस घड़ी में अक्षय के परिजनों के साथ है। अक्षय का गुजरात के दाहोद जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। उसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई। मौत की वजह का पता अंतिम रिपोर्ट आने पर ही चलेगा।

 

नेशनल

KTM बाइक से की 100 से ज्यादा चेन स्नेचिंग, मुठभेड़ के बाद बदमाश गिरफ्तार

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने केटीएम बाइक से लूटपाट करने वाले गिरोह के सरगना समेत दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। गिरोह का सरगना नजाकत उर्फ केटीएम दिल्ली-एनसीआर में चेन स्नेचिंग की 100 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुका है। गोली लगने के बाद घायल एक बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके पास से लूट की दो सोने की चेन, दो मोबाइल फोन, तमंचा और केटीएम बाइक बरामद की है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, नोएडा के थाना सेक्टर-49 पुलिस और दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच टीम ने नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली/एनसीआर में लूट/झपटमारी करने वाले गैंग के नजाकत उर्फ केटीएम उर्फ भूरा और हर्ष को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से छीनी हुई दो सोने की चेन, दो चोरी/स्नैच किये हुए मोबाइल, अवैध हथियार और घटना में इस्तेमाल होने वाली एक केटीएम बाइक बरामद हुई है।

मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायर किया था जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में नजाकत के पैर में गोली लगी। उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि नजाकत नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली/एनसीआर क्षेत्र में चेन छीनने और झपटमारी की 100 से अधिक घटनाओं में शामिल रहा है। नजाकत (26) अमरोहा जिले का रहने वाला है। वह वर्तमान में थाना लोनी बार्डर इलाके में रह रहा है। उसका साथी हर्ष (22) मेरठ का रहने वाला है। पुलिस ने नजाकत के रिकॉर्ड की जांच की तो नोएडा के अलग अलग थानों में उसके खिलाफ 35 मामले और दिल्ली के अलग-अलग थानों में 34 मामलों का पता चला है। कुल मिलाकर अभी 69 दर्ज मामले की जानकारी हुई है। पुलिस इसके और पुराने रिकॉर्ड खंगाला रही है।

 

Continue Reading

Trending