Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

मोदी ने भारत-अमेरिका संबंधों की परिभाषा बदली : राजदूत

Published

on

Modi thanks

Loading

वाशिंगटन। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने भारत के त्वरित बदलाव की और उद्देश्यपूर्ण कूटनीति की बुनियाद रखी, जिसके कारण अमेरिका के साथ भारत के संबंधों की नई परिभाषा सामने आई। यह बात अमेरिका में भारतीय राजदूत अरुण कुमार सिंह ने कही।

उन्होंने मंगलवार को न्यूयार्क में एशिया सोशायटी को संबोधित करते हुए कहा कि हम जहां भारत की नई सरकार के एक साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, वहीं व्यवसाय की दिशा में हो रहे बदलाव तथा आशीर्वाद के रूप में इसे देखना कठिन नहीं है। सिंह ने ‘इंडिया अंडर मोदी : वन ईयर इन’ विषय पर चर्चा के दौरान कहा, “बेशक अभी काफी कुछ आना बाकी है और मुझे भरोसा है कि हर गुजरते साल के साथ हम नई प्रगति करेंगे।” उन्होंने कहा, “पिछले साल अमेरिका के साथ हमारे संबंधों में बदलाव हुआ है।”

सिंह ने कहा, “अमेरिका ने इस लक्ष्य को समझते हुए कि हमारी सरकार देश में सुधार को तैयार है, और इसलिए अमेरिका ने भारत के साथ समझौता करने की जल्दबाजी दिखाई, इसके परिणामस्वरूप हमारे संबंध का भाव नई प्राप्त ऊर्जा और आशावाद में दिखना शुरू हुआ है।” उन्होंने कहा कि मोदी और राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच बेहतर निजी संबंधों ने हमारे संबंधों को मजबूत राजनीतिक आधार दिया है। ओबामा अपने कार्यकाल में भारत का दो बार दौरा करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए हैं, वहीं मोदी की पिछले सितंबर में अमेरिका यात्रा ने हमारे संबंधों से जुड़े कई हितधारकों के साथ उच्चस्तरीय आदान-प्रदान का मौका दिलाया।

सिंह ने कहा कि मोदी ने उद्यमों और उच्चस्तरीय भारतीय समुदाय को पूरी भूमिका देकर अमेरिका के साथ हमारे संबंधों में विस्तार दिया है। उन्होंने कहा, “पिछले चार महीने में अमेरिका के साथ दो शिखर बैठकों में सरकार ने परमाणु जवाबदेही, रक्षा क्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार करने, आíथक सहयोग पर अमेरिका के साथ मतभेद दूर करने और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट तथा जलवायु परिवर्तन की दिशा में व्यावहारिक राह तलाशने पर ध्यान दिया।” सिंह ने कहा, “कुछ मजबूत पहल की गई और दो शिखर सम्मेलनों ने नए मील के पत्थर तैयार किए, नई उम्मीदें और नया उत्साह पैदा किए। हमारे नेताओं के दृष्टिकोण लागू करने में अच्छी प्रगति हुई है।”

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्‍तानी अमेरिकी अरबपति साजिद तरार का बयान- मोदी फिर बनेंगे पीएम, उनके जैसे नेता की हमें भी जरुरत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी साजिद तरार ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मजबूत नेता हैं जो भारत को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं और वह तीसरी बार देश के पीएम के रूप में लौटेंगे। साजिद तरार ने कहा कि मोदी न केवल भारत के लिए बल्कि क्षेत्र और दुनिया के लिए अच्छे हैं और उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा।

पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी पीएम मोदी को दुनिया का मजबूत नेता बताया है। उन्होंने कहा कि मोदी न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया और दक्षिण एशिया के लिए अच्छे नेता हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा। तरार ने कहा कि वह एक जन्मजात नेता हैं। वह एक ऐसे पीएम हैं जिन्होंने अपनी राजनीति को जोखिम में डालकर पाकिस्तान का दौरा किया। मैं उम्मीद करता हूं वे पाकिस्तान के साथ बातचीत और व्यापार शुरू करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि भारत एक युवा देश है और उसे युवा लोगों का अच्छा साथ मिल रहा है। तरार ने आगे कहा कि यह एक चमत्कार है। भारत के 97 करोड़ लोग अपने मत डाल रहे हैं। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। आप भविष्य में देखेंगे कि लोग भारतीय लोकतंत्र से सीख लेंगे। तरार ने पीओके में चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा कि आर्थिक स्थिति खराब होने और महंगाई के कारण वहां के लोग परेशान है। उन्होंने पाकिस्तानी पीएम के आर्थिक पैकेज को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि पूरे पाकिस्तान में फिलहाल पीओके जैसी ही स्थिति है। आतंकवाद-कानून व्यवस्था और राजनीतिक अस्थिरता के कारण आज देश कई संकटों से जूझ रहा हैं।

 

Continue Reading

Trending