Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

राजस्थान : ‘हज यात्रियों की सुविधा के लिए सरकार प्रयासरत’

Published

on

जयपुर,राज्य,अल्पसंख्यक,मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी,हज यात्रा,देश-प्रदेश,राजस्थान

Loading

जयपुर | राज्य के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने बुधवार को कहा कि सरकार का पूरा प्रयास रहेगा कि हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। उन्होंने कहा कि इसके लिए अन्य व्यवस्थाओं के साथ हवाई सेवाओं को समय पर जाने व लाने के लिए राजस्थान हज कमेटी द्वारा विशेष प्रयास किये जा रहे हैं।

चतुर्वेदी बुधवार को, हज यात्रा पर जाने वाले जयपुर जिले के यात्रियों के लिए रामगढ़ रोड कर्बला में स्थित हज हाउस में हज कमेटी द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित हज यात्रियों का आह्वान किया कि हज यात्रा शुद्घ मन से करें, देश-प्रदेश में शान्ति अमन चैन व भाईचारा, विकास की दुआ मांगे और आने बाद अपने व्यवहार में बदलाव लाकर मानव सेवा में जीवन को लगाएं। उन्होंने हज यात्रियों से कहा कि हज यात्रा के दौरान पूरे अनुशासन में रहकर देश की संस्कृति के आचार-व्यवहार का प्रदर्शन करें।

चतुर्वेदी ने कहा कि शीघ्र ही हज यात्रियों का टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा। इस संबंध में केन्द्र सरकार से बात हो चुकी है। उन्होंने हज यात्रियों की समस्याएं सुनी और विश्वास दिलाया कि हर समस्या का समाधान करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। राजस्थान हज कमेटी के प्रशासक अकील अहमद ने बताया कि इस वर्ष 3430 हज यात्रियों का कोटा आवंटित हुआ है, जिसमें 70 वर्ष से अधिक आयु एवं लगातार चौथे साल आवेदन कराने वालों को हज कमेटी ऑफ इण्डिया मुम्बई द्वारा सीधे रिजर्व कैटेगरी में चयन कर लिया जाता है।

प्रादेशिक

गाजियाबाद में बीच सड़क पर चलती कार बनी आग का गोला, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

Published

on

Loading

गाजियाबाद। गाजियाबाद में शनिवार को एक चलती कार में अचानक आग लग गई। आग बेहद भीषण थी और कुछ पलों में ही आग की तेज लपटों ने पूरी गाड़ी को घेर लिया। दोनों तरफ से ट्रैफिक चल रहा था इसी दौरान कार में ब्लास्ट भी हुआ। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में ड्राइवर को कोई नुक्सान नहीं हुआ है। उसने पहले से कार से कूदकर अपनी जान बचा ली।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। फायर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को गाजियाबाद के फायर स्टेशन कोतवाली में दिन में 2 बजे चिरंजीव विहार के सामने हापुड़ रोड पर कार में आग की सूचना मिली।

सूचना मिलते ही फायर स्टेशन कोतवाली का एक फायर टेंडर यूनिट को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। घटनास्थल पर पहुंच कर फायर कर्मियों ने देखा कि गाड़ी से आग की लपटें काफी तेज हैं और आग पूरी गाड़ी में फैल चुकी है। फायर यूनिट ने शीघ्रता से होजलाइन फैलाकर फ़ायर फ़ाइटिंग कर आग को पूर्ण रूप से शांत किया। जानकारी के मुताबिक यह महिंद्रा कंपनी की केयूवी कार थी। गाड़ी डीजल की थी। गाड़ी के मालिक का नाम परवेज आलम है। वो गाड़ी से डासना की तरफ जा रहे थे।

Continue Reading

Trending