Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

जम्मू एवं कश्मीर : शुरुआती दौर में धीमा मतदान 

Published

on

Loading

श्रीनगर| जम्मू एवं कश्मीर में मंगलवार को विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 15 विधानसभा सीटों के लिए मतदान चल रहा है। शुरुआत में हालांकि अधिकतर क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया धीमी रही, लेकिन गंदेरबल जिले के कंगन निर्वाचन क्षेत्र के हरिगनिमेन मतदान केंद्र पर मतदान को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा गया। पारंपरिक कश्मीरी परिधान पहने बहुत से युवा, जो पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने जा रहे हैं, को मतदान केंद्रों पर कतारबद्ध देखा गया।

इस मतदान केंद्र पर कुल 642 पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें से 335 पुरुष और 307 महिलाएं हैं। सुबह 8.30 बजे तक केंद्र पर लगभग 50 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

एक 20 वर्षीय छात्र मामिन ने बताया, “मैं उसे वोट दूंगा, जो इस पिछड़े इलाके के विकास के लिए काम करेगा।”

राज्य के 10 लाख से अधिक मतदाता 123 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

मतदान के इस चरण में कश्मीर घाटी के दो जिलों, लद्दाख क्षेत्र के दो और जम्मू क्षेत्र के तीन जिलों में मतदान हो रहा है।

इस चरण में कुल 10,50,250 योग्य मतदाता हैं, जिनके लिए 1,787 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

इस चरण में भदेवरा और बांदीपुरा निर्वाचन क्षेत्र से सबसे ज्यादा 13-13 उम्मीदवार चुनावी जंग में हैं, जबकि लेह निर्वाचन क्षेत्र से केवल दो उम्मीदवार मैदान में हैं।

प्रादेशिक

गाजियाबाद में बीच सड़क पर चलती कार बनी आग का गोला, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

Published

on

Loading

गाजियाबाद। गाजियाबाद में शनिवार को एक चलती कार में अचानक आग लग गई। आग बेहद भीषण थी और कुछ पलों में ही आग की तेज लपटों ने पूरी गाड़ी को घेर लिया। दोनों तरफ से ट्रैफिक चल रहा था इसी दौरान कार में ब्लास्ट भी हुआ। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में ड्राइवर को कोई नुक्सान नहीं हुआ है। उसने पहले से कार से कूदकर अपनी जान बचा ली।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। फायर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को गाजियाबाद के फायर स्टेशन कोतवाली में दिन में 2 बजे चिरंजीव विहार के सामने हापुड़ रोड पर कार में आग की सूचना मिली।

सूचना मिलते ही फायर स्टेशन कोतवाली का एक फायर टेंडर यूनिट को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। घटनास्थल पर पहुंच कर फायर कर्मियों ने देखा कि गाड़ी से आग की लपटें काफी तेज हैं और आग पूरी गाड़ी में फैल चुकी है। फायर यूनिट ने शीघ्रता से होजलाइन फैलाकर फ़ायर फ़ाइटिंग कर आग को पूर्ण रूप से शांत किया। जानकारी के मुताबिक यह महिंद्रा कंपनी की केयूवी कार थी। गाड़ी डीजल की थी। गाड़ी के मालिक का नाम परवेज आलम है। वो गाड़ी से डासना की तरफ जा रहे थे।

Continue Reading

Trending