Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

अफगानिस्तान में पुलिस काफिले पर हमला, 17 की मौत

Published

on

Loading

काबुल| अफगानिस्तान के हेल्मंड प्रांत में आतंकवादियों ने पुलिस के काफिले पर घात लगाकर हमला कर दिया। इस हमले में 17 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, जिले के एक सुरक्षा सूत्र ने बताया कि घात लगाकर हमले की यह वारदात शुक्रवार देर रात मूसा कला जिले के कोंजक इलाके में हुई। आतंकवादियों ने पड़ोसी जिले बघरान से आ रहे पुलिस के एक काफिले पर घात लगाकर हमला कर दिया।

सूत्र ने बताया कि मुठभेड़ में 10 हथियारबंद आतंकवादियों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए।

सूत्र ने यह भी जानकारी दी कि मुठभेड़ के बाद भाग रहे आतंकवादियों ने हथियारों सहित पुलिस के तीन वाहनों को नष्ट कर दिया और दो वाहन जब्त कर लिए।

अन्तर्राष्ट्रीय

बांग्लादेश के सांसद की कोलकाता में हत्या, फ्लैट में मिले शव के टुकड़े, पुलिस जांच में जुटी

Published

on

Loading

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में बांग्लादेश के एक सांसद की हत्या कर दी गई है। सांसद की पहचान अनवारुल अजीम के रूप में हुई है। अनवारुल के शव के कुछ टुकड़े कोलकाता स्थित एक फ्लैट से बरामद हुए हैं जहां वो रुके हुए थे। इस मामले में बांग्लादेश में 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि ये 2 लोग हत्या करके बांग्लादेश भाग गए। हालांकि अभी तक इस घटना पर बहुत विस्तृत जानकारी सामने नहीं आ पाई है।

बांग्लादेश की झेनाइदाह -4 निर्वाचन क्षेत्र अनवारुल अजीम पश्चिम बंगाल में इलाज करवाने के लिए आए थे। कोलकाता पुलिस के मुताबिक यह एक सोची-समझी हत्या थी। बांग्लादेश की संसद की वेबसाइट के मुताबिक, अजीम बांग्लादेश अवामी लीग के सदस्य थे। वे तीन बार के सांसद थे। अजीम खुलना डिवीजन के मधुगंज के रहने वाले थे। उनकी पहचान सांसद के इतर बिजनेसमैन और किसान की भी थी।

बांग्लादेशी अखबार द बिजनेस स्टैंडर्ड के मुताबिक, कोलकाता पुलिस के डिप्टी पुलिस कमिश्नर ने कहा, “उनके शरीर को कई टुकड़ों में काट दिया गया था। शरीर के कुछ हिस्सों को कोलकाता के न्यू टाउन में संजीव गार्डन के एक फ्लैट से बरामद किया गया है।

Continue Reading

Trending