Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

ब्रिटेन में सबसे प्राचीन शाकाहारी डायनासोर मिला

Published

on

लंदन,वैज्ञानिकों,यॉर्कशायर के समुद्रतट,सौरोपोड्स,डायनासोर

Loading

लंदन | वैज्ञानिकों को यॉर्कशायर के समुद्रतट पर ब्रिटेन के सबसे प्राचीन शाकाहारी(सौरोपोड्स)डायनासोर का जीवाश्म मिला है। वैज्ञानिकों को मिला रीढ़ की हड्डी का यह जोड़ उस डायनासोर समूह से है, जिसमें पृथ्वी पर रहने वाले सबसे विशालकाय जानवर शामिल हैं। यॉर्कशायर में समुद्रतटीय शहर व्हिटबाय के करीब मिला यह नया डायनासोर मध्य जुरासिक काल का है, जो करीब 1.76 करोड़ साल पुराना है।

यह निष्कर्ष इस बात का प्रतीक है कि इस किस्म के डायनासोर का पिछला कंकाल रिकॉर्ड ब्रिटेन से है। कहा गया है कि यॉर्कशायर डायनासोर के पद्चिह्न् इस बात के सबूत हैं कि देश का यह हिस्सा कभी ब्रिटेन का अपना ‘जुरासिक वर्ल्ड’ हुआ करता था। कई वैज्ञानिक मध्य जुरासिक चट्टानों से यॉर्कशायर तक हैरान कर देने वाले डायनासोर के पद्चिन्हों पर काम कर रहे हैं। युनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्ट के प्रोफेसर फिल मैनिंग ने कहा, “यॉर्कशायर की जुरासिक चट्टानों से जीवाश्म की रीढ़ की हड्डी का एक ऐसा जोड़ आंखों के सामने पाना एक सुखद आश्चर्य है, जो जाहिर तौर पर एक शाकाहारी डायनासोर का है।”

सौरोपोड्स (शाकाहारी डायनासोर) को अक्सर ब्रोंटोसॉर्स कहा जाता है। इसमें करीब 1.50 करोड़ वर्षो तक पृथ्वी पर विचरण करने वाले सबसे बड़े शाकाहारी डायनासोर शामिल हैं। इन निष्कर्षो के विवरण एक पत्र में ‘प्लोस वन’ पत्रिका में प्रकाशित किए गए हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का बयान, ‘पाकिस्तान के इस सैन्य तानाशाह को कब्र से निकालकर फांसी पर लटकाना चाहिए’

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने नेशनल असेंबली में एक बहस के दौरान कहा कि संविधान को निरस्त करने के लिए अयूब खान के शव को कब्र से निकालकर उसको फांसी पर लटका दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अयूब खान ने संविधान को रद्द करने का जो काम किया था, उसके लिए उनको कभी माफ नहीं किया जा सकता है। आसिफ ने ये कमेंट असेंबली में विपक्ष के नेता और अयूब खान के पोते उमर अयूब खान से बहस के दौरान किया। उमर ने सेना की पिछले सप्ताह की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर सवाल उठाते हुए फौज के राजनीति में हस्तक्षेप पर एतराज जताया था। इसके बाद जवाब में ख्वाजा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी।

इससे पहले उमर अयूब खान ने कहा कि संविधान के अनुसार सुरक्षा एजेंसियां राजनीति में शामिल नहीं हो सकती हैं। उन्होंने संविधान के विभिन्न अनुच्छेदों का हवाला देते हुए कहा कि सैन्य अधिकारियों की शपथ उन्हें राजनीति में हस्तक्षेप करने की इजाजत नहीं देती। उन्होंने कहा ‘‘सुरक्षा संस्थानों को संविधान के अनुसार, राजनीति में शामिल नहीं होना चाहिए। यह संवाददाता सम्मेलन नहीं होना चाहिए था।’’ उन्होंने अनुच्छेद छह का हवाला देते हुआ कहा कि संविधान को निरस्त करना दंडनीय देशद्रोह है जिसके लिए मौत की सजा तय है। उन्होंने आग्रह किया कि सभी संस्थानों को संवैधानिक सीमाओं के भीतर रहना चाहिए।

रक्षा मंत्री आसिफ ने कहा कि अयूब खान संविधान का उल्लंघन करने वाले पहले व्यक्ति थे और उन्हें अनुच्छेद छह का सामना करने वाला भी पहला व्यक्ति होना चाहिए। रक्षा मंत्री आसिफ ने कहा, “देश में पहला मार्शल लॉ लागू करने वाले झूठे फील्ड मार्शल अयूब खान के शरीर को भी (अनुच्छेद 6 के अनुसार) खोदकर निकाला जाना चाहिए और फांसी दी जानी चाहिए।”

Continue Reading

Trending