Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

कश्मीर में मौसम सुहावना, बारिश के आसार

Published

on

Loading

श्रीनगर| जम्मू एवं कश्मीर में बुधवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहे, लेकिन बीच-बीच में हल्की धूप निकलने से मौसम सुहावना हो गया। मौसम विभाग ने राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के आसार जताए हैं। स्थानीय मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है। शाम के वक्त गरज के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती हैं।”

राज्य का न्यूनतम तापमान बुधवार को 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

अधिकारी ने बताया, “पूरे दिन धूप और बदली का दौर जारी रहेगा और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।”

पर्यटन स्थल पहलगाम में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस और गुलमर्ग में 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

लद्दाख के लेह में न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस और कारगिल में 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा, “जम्मू क्षेत्र में आसमान मुख्यत: साफ रहेगा।”

इस बीच, बुधवार को जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर जम्मू से श्रीनगर के लिए वाहनों का एकतरफा यातायात जारी रहा।

इसके अलावा मुगल मार्ग पर भी जम्मू के पुंछ जिले से कश्मीर के शोपियां के लिए यातायात खोल दिया गया।

यातायात पुलिस विभाग के एक अधिकारी ने बताया, “मुगल मार्ग की जर्जर स्थिति के कारण इस मार्ग पर सिर्फ हल्के वाहनों को परिगमन की अनुमति दी गई है और यहां भी एकतरफा यातायात के जरिए वाहनों का आवागमन जारी रहेगा।”

प्रादेशिक

मध्य प्रदेश: विधायक हजारीलाल दांगी के पोते ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, LLB की कर रहा था पढ़ाई

Published

on

Loading

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में खिलचीपुर से भाजपा विधायक हजारीलाल दांगी के पोते विजय दांगी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस को उसके पास से दो पेज का सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट के अनुसार उसका अपने दोस्त से विवाद चल रहा था, जिसके चलते उसने ये कदम उठाया है।

मृतक का नाम विजय बताया जा रहा है। सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि ‘मैं अपनी मर्जी से मर रहा हूं घरवालों को परेशान ना करें’, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। पुलिस के मुताबिक मृतक विजय की उम्र 19 साल बताई जा रही है।

मृतक विजय इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में रहकर एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था। सुसाइड के पीछे दोस्ती का कारण सामने आ रहा है। पुलिस के मुताबिक शव को सोमवार रात को ही पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद विजय का शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। यहां विधायक के रिश्तेदार भी पहुंच चुके हैं। विजय के परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है, उन्हे समझ ही नहीं आ रहा उसने ऐसा कदम क्यों उठाया। विजय ने अपने सुसाइड नोट में घर वालों से माफी मांगी है। विजय का एक बड़ा भाई और है जो एमबीए की पढ़ाई कर रहा है।

Continue Reading

Trending