Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

इंटरकॉन्टिनेंटल ने चेन्नई में रखा कदम

Published

on

चेन्नई,होटल कंपनी इंटरकॉन्टिनेंटल होटल्स ग्रुप,क्राउन प्लाजा ब्रांड,विशाखापत्तनम,तमिलनाडु

Loading

चेन्नई | होटल कंपनी इंटरकॉन्टिनेंटल होटल्स ग्रुप (आईएचजी) ने अद्यार गेट होटल्स लिमिटेड की साझेदारी में अपने क्राउन प्लाजा ब्रांड के साथ चेन्नई में कदम रखा है। यह जानकारी कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। अद्यार गेट होटल्स लिमिटेड के निदेशक मानव गोयल ने आईएएनएस से कहा, “आईएचजी को हमने अपने जैसा पाया, कारोबार के लिए तत्पर। कमरों की बुकिंग के मामले में आईएचजी काफी मजबूत है। इसके पास 4,800 से अधिक होटल हैं। युवा और ऊर्जस्वी टीम है। हमारे बीच कई समानताएं थीं, इसलिए हमने यह साझेदारी की।”

दोनों कंपनियों ने कुछ दिन पहले समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। अद्यार गेट होटल्स के पास चेन्नई, ऊटी, विशाखापत्तनम और इसके आसपास होटल हैं, जिनमें कमरों की संख्या 566 है। वह तमिलनाडु के कोडइकनाल में 60 कमरों वाला एक होटल ला रही है। गोयल के मुताबिक, 288 कमरों वाला पांच सितारा होटल, जिसका पुराना नाम शेरेटन पार्क होटल एंड टॉवर था, अब क्राउन प्लाजा चेन्नई अद्यार पार्क कहा जाएगा। गोयल ने कहा कि इस होटल के अधिकतर अतिथि अमेरिका और यूरोप के होते हैं, जहां आईएचजी की मजबूत उपस्थिति है। उनके मुताबिक, इस साझेदारी से होटल को अधिक अतिथि मिलेंगे। अभी साधारण तौर पर होटल के 53 फीसदी कमरे भरे रहते हैं।

होटल में चल रहे नए निर्माण कार्यो के पूरा होने के बाद इसके नाम में इंटरकॉन्टिनेंटल ब्रांड को भी अपनाया जा सकता है। इस संपत्ति में आईटीसी 30 साल से हिस्सेदार थी। अधिकारियों के मुताबिक आईटीसी इस संपत्ति से संभवत: इसलिए अलग हो रही है, क्योंकि उसने यहां 600 कमरों वाला अलग आईटीसी ग्रैंड चोला होटल स्थापित कर लिया है और वह शेरेटन पार्क होटल एवं टॉवर्स (पुराना नाम) के साथ प्रतियोगिता कर रही है। आईएचजी की साझेदारी के बाद होटल के नाम में परिवर्तन से संबंधित सवाल पर गोयल ने कहा कि ‘डब्लिन’ डिस्कोथेक के अलावा अन्य सभी आउलेट ब्रांड के मालिक अद्यार गेट होटल ही हैं।

गोयल ने कहा, “हमारा प्रसिद्ध दक्षिण ब्रांड का रेस्तरां यहां जारी रहेगा। दक्षिण हमारा ट्रेड मार्क है। आईटीसी के कई होटलों में दक्षिण रेस्तरां चलते हैं। आईटीसी के साथ हमारे लंबे संबंध को देखते हुए हमें नहीं लगता कि इस मुद्दे पर कोई विवाद होगा।” बेंगलुरू, हैदराबाद, विशाखापत्तनम, मुंबई और नई दिल्ली के पांच आईटीसी होटलों में दक्षिण भारतीय रेस्तरां चलते हैं। गोयल ने कहा कि डब्लिन का नाम बदल कर वापस गैट्सबाई 2000 कर दिया गया है। आईएचजी पर दूसरे क्राउन प्लाजा होटल की दूरी से संबंधित पाबंदी के बारे में गोयल ने कहा कि दूरी और अवधि से संबंधित पाबंदियों पर चर्चा की जा रही है।

उत्तर प्रदेश

यूपी के मिर्जापुर में भीषण गर्मी का कहर, चुनाव ड्यूटी पर लगे 13 कर्मचारियों की मौत से मचा हड़कंप

Published

on

Loading

मिर्जापुर। यूपी के मिर्जापुर में चुनाव ड्यूटी में लगे 13 मतदान कर्मियों की मौत से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है सभी की मौत भीषण गर्मी की वजह से हुई है। यहां स्थित मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने यह जानकारी दी। मिर्जापुर स्थित मां विंध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजबहादुर कमल कहा कि मृतकों में सात होमगार्ड जवान, तीन सफाई कर्मचारी, सीएमओ कार्यालय में तैनात एक लिपिक, एक चकबंदी अधिकारी और होमगार्ड टीम का एक चपरासी शामिल है।

जिले में एक जून काे मतदान कराने के लिए नगर के पॉलिटेक्निक परिसर से फोर्स के साथ पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा था। दोपहर दस बजे के बाद अचानक होमगार्ड्स, सिपाही, पीएसी के जवान व पैरामिलिट्री के कुछ जवान गश्त खाकर गिरने लगे। कोई पोलिंग पार्टी के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचकर बेहोश हो गया। देखते ही देखते वह कोमा में चले गए। यह देख तत्काल वहां मौजूद अन्य लोग जवानों को लेकर अस्पताल पहुंचे। दोपहर दो बजे तक करीब 30 होमगार्ड्स, पीएसी व सीआरपीएफ के जवान भर्ती किए जा चुके थे।

वहीं, शाम चार बजते बजते 40 जवान भर्ती कर लिए गए। इसमें सात होमगार्ड्स के जवानों की मौत हो गई। मृतकों में गोंडा के बच्चाराम, प्रयागराज के त्रिभुवन सिंह, बस्ती के रहने वाले सत्य प्रकाश, गोंडा के रहने वाले रामजियावन, सिकंदरपुर महगांव कछार कौशांबी के रामकरन शामिल है। इनके अलावा भी 6 लोगों की मौत हुई है।

 

Continue Reading

Trending