Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में भीड़ ने KFC के रेस्टोरेंट में लगाई आग, फिलिस्तीन के समर्थन में लगाए नारे

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के मीरपुर में अज्ञात भीड़ ने KFC रेस्टोरेंट में आग लगा दी। कहा जा रहा है कि इस भीड़ ने दावा किया था कि केएफसी में इजरायली वस्तुएं थीं। इसके बाद भीड़ ने पथराव कर दिया और पुलिस से भी झड़प कर ली। हमला करने वाले लोग फिलिस्तीन के समर्थक हैं।

सूत्रों की माने तो केएफसी पर हमला करते हुए लोगों ने इजरायल विरोधी और फिलिस्तीन समर्थक नारे लगाए। कथित तौर पर पुलिस की गोलीबारी में कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए। इसके बाद कई वाहनों और दुकानों में आग लगा दी गई। आपको बता दें, ये घटना पाकिस्तान में चल रहे ‘बॉयकॉट इजराइल’ आंदोलन से संबंधित है। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और कथित तौर पर हिंसा में शामिल 50 से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी ने पाकिस्तानी के लोगों से बात की है। पाकिस्तान के युवाओं ने कहा कि विदेशी ब्रांड पर कब्जा कर लेना चाहिए। पाकिस्तान को अपने प्रोडक्ट बेचना चाहिए। यहां किसी भी विदेशी कंपनी को चलने नहीं दिया जाएगा।

पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि यह अच्छा हुआ है. केएफसी इजरायल का समर्थन कर रही है, ऐसे में हम पाकिस्तान में इस कंपनी को नहीं चलने देंगे. शोएब चौधरी ने सवाल किया कि अगर इसी तरह से विदेशी ब्रांड को पाकिस्तान में जला दिया जाएगा तो कौन सी विदेशी कंपनी पाकिस्तान में इन्वेस्ट करेगी? वहीं शोएब ने यह भी कहा कि अगर विदेशी कंपनियों को इतनी ही चिढ़ है तो विदेशी टेक्नॉलाजी का भी विरोध करना चाहिए, उसका उपयोग क्यों करते हैं? पाकिस्तानी युवाओं ने कहा कि अगर सरकार ऐसे मसलों पर कदम नहीं उठाएगी तो पाकिस्तान के नागरिक विरोध करेंगे ही।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्‍तानी अमेरिकी अरबपति साजिद तरार का बयान- मोदी फिर बनेंगे पीएम, उनके जैसे नेता की हमें भी जरुरत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी साजिद तरार ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मजबूत नेता हैं जो भारत को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं और वह तीसरी बार देश के पीएम के रूप में लौटेंगे। साजिद तरार ने कहा कि मोदी न केवल भारत के लिए बल्कि क्षेत्र और दुनिया के लिए अच्छे हैं और उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा।

पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी पीएम मोदी को दुनिया का मजबूत नेता बताया है। उन्होंने कहा कि मोदी न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया और दक्षिण एशिया के लिए अच्छे नेता हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा। तरार ने कहा कि वह एक जन्मजात नेता हैं। वह एक ऐसे पीएम हैं जिन्होंने अपनी राजनीति को जोखिम में डालकर पाकिस्तान का दौरा किया। मैं उम्मीद करता हूं वे पाकिस्तान के साथ बातचीत और व्यापार शुरू करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि भारत एक युवा देश है और उसे युवा लोगों का अच्छा साथ मिल रहा है। तरार ने आगे कहा कि यह एक चमत्कार है। भारत के 97 करोड़ लोग अपने मत डाल रहे हैं। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। आप भविष्य में देखेंगे कि लोग भारतीय लोकतंत्र से सीख लेंगे। तरार ने पीओके में चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा कि आर्थिक स्थिति खराब होने और महंगाई के कारण वहां के लोग परेशान है। उन्होंने पाकिस्तानी पीएम के आर्थिक पैकेज को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि पूरे पाकिस्तान में फिलहाल पीओके जैसी ही स्थिति है। आतंकवाद-कानून व्यवस्था और राजनीतिक अस्थिरता के कारण आज देश कई संकटों से जूझ रहा हैं।

 

Continue Reading

Trending