Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

आगरा : गिरजाघर हमले की निष्पक्ष जांच की मांग

Published

on

आगरा,गिरजाघर,ईसाई,यूनाइटेड-क्रिश्चियन-फोरम

Loading

आगरा | आगरा में ईसाई समुदाय ने पिछले सप्ताह गिरजाघर पर हुए हमले की निष्पक्ष जांच की मांग की है, जबकि पुलिस का दावा है कि इस घटना के पीछे एक हताश आशिक का हाथ है। इधर, गुरुवार शाम को एक रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया गया, जिसके बारे में यह जानकारी सामने आई थी कि एक महिला से उसे प्यार हो गया था जिसे वह गिरजाघर पहुंचाया करता था।

लेकिन जब उसने उसके प्रणय  निवेदन को नहीं स्वीकारा, तो नाराज हो गया और उसने गिरजाघर को क्षति पहुंचाई। पुलिस का दावा है कि पादरियों और ईसाई समुदाय के नेताओं ने हालांकि, पुलिस के इस दावे को खारिज कर दिया। यूनाइटेड क्रिश्चियन फोरम के एंड्रयु प्रकाश ने गुरुवार को पुलिस के बयान पर आपत्ति जाहिर की और दोषी को पकड़ने के लिए निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की। आगरा केंट के सेंट मेरी गिरजाघर में 16 अप्रैल को क्षतिग्रस्त अवस्था में देखा गया जहां एक मूर्ति और कार को भी क्षति पहुंचाई गई थी।

पुलिस एक सप्ताह से अधिक वक्त तक कुछ पता नहीं लगा पाई और तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। हालांकि, गुरुवार तक पुलिस को कोई मजबूत सबूत नहीं मिल पाए थे। अब तक, पुलिस ने 300 से अधिक मोबाइल फोन ट्रैक किया और 500 लोगों से पूछताछ की है, लेकिन अब तक कोई बड़ी सफलता नहीं मिल पाई है।

प्रादेशिक

नासिक: सुराणा ज्वैलर्स के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, 26 करोड़ नकद, 90 करोड़ की बेहिसाब संपत्ति का पता चला

Published

on

Loading

नासिक। महाराष्ट्र के नासिक में सुराणा ज्वैलर्स के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की रेड पड़ी है। इस छापेमारी में 26 करोड़ रुपए नकद और 90 करोड़ की बेहिसाब संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए गए हैं। अभियान में IT विभाग के नासिक, नागपुर और जलगांव के अधिकारी शामिल हुए. उन्होंने कुल 26 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है। बताया जा रहा है कि जब्त की गई रकम को गिनने में अधिकारियों को 14 घंटे लग गए। जब्त की गई इस रकम की गणना के लिए आयकर विभाग को कई टीमें बुलानी पड़ीं. ये ऑपरेशन लगातार 30 घंटे चला।

50 से 55 अधिकारियों ने सुराणा ज्वैलर्स की दुकान के साथ-साथ उनके रियल एस्टेट कारोबार के कार्यालय पर छापेमारी की। वहीं, एक अलग टीम ने राका कॉलोनी स्थित सर्राफा कारोबारी के बंगले पर भी छानबीन की। शहर के विभिन्न स्थानों पर ज्वैलर्स से जुड़े कार्यालय, निजी लॉकर और बैंकों के लॉकर की भी जांच की गई। मनमाड और नांदगाव में कारोबारी के परिवार के सदस्यों के घरों की भी तलाशी ली गई।

बताया जा रहा है कि आयकर विभाग ने अघोषित लेनदेन का पता लगाने के लिए नासिक में सुराणा ज्वैलर्स पर छापा मारा। इस दौरान लगभग 26 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए हैं और 90 करोड़ रुपये की बेहिसाब संपत्ति का पता चला। नासिक शहर में सर्राफा कारोबारी के पास इतनी बड़ी मात्रा में बेहिसाब संपत्ति मिलने से शहर में हड़कंप मच गया है। आयकर विभाग की यह कार्रवाई चर्चा का विषय बन गया है।

Continue Reading

Trending