Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

AAP बेवकूफों की फौज, वे पूरे दिन झूठ बोलते हैं: संदीप दीक्षित  

Published

on

Sandeep Dixit arvind kejriwal

Loading

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस में दिल्ली में गठबंधन को लेकर तकरार बढ़ता जा रहा है। अलका लांबा के कल दिल्ली की सभी 7 सीटों पर तैयारी करने के बयान के बाद मचा घमासान अभी थमा भी नहीं था कि दिल्ली की पूर्व CM दिवंगत शीला दीक्षित के बेटे व कांग्रेस के दिग्गज नेता संदीप दीक्षित ने आप को बेवकूफों की पार्टी करार दे दिया है। उन्होंने अलका लांबा बचाव भी किया है।

आप बेवकूफों की फौज

संदीप दीक्षित ने एक निजी चैनल के साथ बातचीत में कहा, ‘आम आदमी पार्टी तो बेवकूफों की फौज है… वे पूरे दिन झूठ बोलते हैं ब्लैकमेल करके जीते हैं। जो आदतन इस तरह के काम करने के लिए मजबूर हैं,उनका क्या कर सकते हैं। चुनाव के लिए आपको सभी सीटों पर तैयारी करनी पड़ती है।

अगर हमने नई दिल्ली सीट के लिए तैयारी की और गठबंधन के बाद चांदनी चौक सीट मिल गई, तो हम क्या करेंगे? वे बेवकूफ लोग हैं एक नंबर के। उन्हें न किसी चीज के समझ है। जो आदमी इतना धोखा देता है, उसे लगता है दुनिया उसे धोखा दे रही है। वह खुद धोखेबाज है। टायर फटने पर ऐसा जताते हैं, जैसे गोली चल गई हो।’

अलका का किया बचाव

संदीप ने अलका लांबा का बचाव करते हुए कहा कि कुछ समझो तो आप, तैयारी का क्या मतलब होता है। तैयारी का मतलब होता है कि हमने कैंडिडेट घोषित कर दिए। मैं ये नहीं कह रहा हूं कि हमने कोई कैंडिडेट घोषित कर दिए। या उनके साथ गठबंधन हो गया है। दिक्कत क्या है न कि वे पूरे दिन झूठ में जीते हैं, झूठ ब्लैकमेल.. और कुछ नहीं है, आदत से जो आदमी इस तरीके का काम करता है उसको कोई क्या कह सकता है।

दिल्ली में हम खुद को सशक्त बनाएंगे

दीक्षित ने कहा कि हमने अपने आपको दिल्ली में सशक्त करने का प्लान बनाया है, तो हम तो सातों लोकसभा सीटों पर खुद को सशक्त करेंगे। 70 विधानसभा सीटों पर सशक्त करेंगे। अपने आपको चुनाव की तैयारी करने का क्या मतलब आपको उदाहरण देता हूं। हम नई दिल्ली सीट पर हैं, हमने तय किया कि हम नई दिल्ली पर लड़ेंगे, पता चला गठबंधन हुआ टीएमसी से हमको नई दिल्ली की जगह चांदनी चौक मिल गई, हमने तैयारी नहीं की फिर हम क्या करेंगे?

AAP पर ताबड़तोड़ हमले

दीक्षित ने आप पर ताबड़तोड़ हमले करते हुए कहा कि जब हम तैयारी करेंगे तो जाहिर सी बात है कि सातों पर तैयारी होगी। अगर हम तैयारी करेंगे तभी तो दूसरी पार्टी की भी मदद करेंगे। क्या बताऊं आपको, कभी-कभी ऐसा लगता है कि ना किसी चीज की समझ है, न किसी और पर ट्रस्ट है।

दिक्कत क्या है, खुद जो आदमी इतना धोखा देता है दुनिया को, वो समझता है कि हर आदमी उसको धोखा देता है। वो हर शब्द में धोखा ही पढ़ता है क्योंकि वो खुद धोखेबाज है। एक प्रवृत्ति की बात होती है। जैसे कहा जाता है न कि जो बॉर्डर पर लोग लगते हैं, उनको अगर टायर भी फटता है तो ऐसा लगता है कि गोली चली है। इनकी वो प्रवृत्ति है।

नेशनल

पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में बोले अमित शाह, पीओके भारत का है और हम इसे लेकर रहेंगे

Published

on

Loading

श्रीरामपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के हुगली के श्रीरामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और ममता बनर्जी, आपको डरना है तो डरते रहिए, ये पीओके भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे।

अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी, कांग्रेस-सिंडिकेट कहती है कि धारा 370 को मत हटाओ। मैंने संसद में पूछा कि क्यों न हटाएं तो उन्होंने कहा कि खून की नदियां बह जाएंगी। 5 साल हो गए खून कि नदियां छोड़ो किसी की कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं है। जब INDI गठबंधन का शासन था तो हमारे कश्मीर में हड़तालें होती थीं। आज पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में हड़ताल होती है। पहले कश्मीर में आजादी के नारे लगते थे, अब पाक अधिकृत कश्मीर में नारेबाजी होती है। राहुल गांधी, आपको डरना है तो डरते रहिए, ममता बनर्जी आपको डरना है तो डरते रहिए लेकिन मैं आज श्रीरामपुर की धरती से कहता हूं कि ये पाक अधिकृत कश्मीर भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे।

अमित शाह ने कहा आने वाले चुनाव में आप सभी वोट डालने वाले हैं। इस चुनाव में एक ओर परिवारवादी पार्टियां हैं जिसमें ममता बनर्जी अपने भतीजे को, शरद पवार अपनी बेटी को, उद्धव ठाकरे अपने बेटे को, स्टालिन अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी, राहुल बाबा को पीएम बनाना चाहती हैं। वहीं दूसरी ओर गरीब चाय वाले के घर में जन्में इस देश के महान नेता नरेन्द्र मोदी जी हैं।

नरेन्द्र मोदी जी ने बंगाल के विकास के लिए ढेर सारे कार्य किए हैं। मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं कि 10 साल तक आपके लोग सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार में मंत्री रहे, लेकिन सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार ने बंगाल के विकास के लिए क्या किया। उनकी सरकार ने 10 साल में बंगाल के विकास के लिए मात्र 2 लाख करोड़ रुपये दिए। जबकि मोदी जी ने 10 साल में 9 लाख, 25 हजार करोड़ रुपये देने का काम किया।

Continue Reading

Trending