Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

पलक तिवारी ने शेयर किया सलमान संग काम करने का अनुभव, बताया पिता समान  

Published

on

Palak Tiwari Salman khan

Loading

नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी इंडस्ट्री की हिट स्टारकिड में से एक हैं। पलक जल्द ही बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आने वाली हैं।

इस फिल्म को लेकर पलक लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। पलक ही नहीं उनके फैंस में भी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट बनी हुई है। हर कोई बड़ी बेसब्री से मूवी रिलीज होने का इंतजार कर रहा है। वहीं, हाल ही में पलक ने एक इंटरव्यू में सलमान खान और फिल्म को लेकर रिएक्ट किया है।

पलक ने सलमान को बताया अपना पिता

एक रिपोर्ट के मुताबिक पलक ने ‘किसी का भाई किसी की जान’ और सलमान खान संग काम करने को लेकर रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता था कि एक ही सेट पर सलमान खान के साथ काम करना मेरे लिए काफी मुश्किल होगा। उनके सामने मैं हमेशा ही नर्वस रहूंगी। शायद मेरे लिए काम करना मुश्किल हो, लेकिन वह सेट पर एक पिता की तरह इस बात का ध्यान रखते थे कि सभी का पूरा ख्याल रखा जाए। साथ ही हमारी डाइट भी जारी रहे।’

पलक का ये इंटरव्यू सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बना हुआ है। बता दें कि पलक और उनकी मां श्वेता, सलमान खान की फैमिली के काफी क्लोज हैं।

कब रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर लीड रोल में हैं। ये फिल्म 2023 ईद पर रिलीज होने वाली है। उससे पहले फिल्म के दो गाने रिलीज हो चुके हैं।

Continue Reading

मनोरंजन

सलमान को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स राजस्थान से गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई का है समर्थक

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस ने धमकी देने वाले शख्स को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम बनवारी लाल गुर्जर है। वो लॉरेंस बिश्नोई का समर्थक बताया जा रहा है।

इसने यूट्यूब चैनल पर पर एक वीडियो अपलोड करके सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। जिसमें उसने कहा था, ‘लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बरार और उनके गिरोह के सदस्य मेरे साथ हैं। मैं सलमान खान को मार डालूंगा, क्योंकि उन्होंने अभी तक माफी नहीं मांगी है.’ ये वीडियो आरोपी ने राजस्थान में एक हाईवे पर वीडियो बनाया। उसे अपने चैनल पर अपलोड किया। जिसकी जांच करने के बाद मुंबई पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।

पुलिस ने हाल ही में सलमान खान के घर के बाहर हुए फायरिंग मामले में एक्टर का बयान दर्ज किया था। रिपोर्ट के मुताबकि, सलमान खान का बयान 9 पन्नों में दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि घटना वाली रात उनके घर पर पार्टी थी, जिसके कारण उन्हें देर से नींद आई और वह सुबह गोलियों की आवाज सुनकर उठे थे। वहीं अरबाज का बयान 4 पन्नों में दर्ज किया गया और उन्होंने कहा कि घटना के समय वो अपने जुहू वाले घर पर थे।

बता दें सलमान खान फायरिंग मामले में अब तक मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच कुल 29 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। वहीं एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जरूरत पड़ने पर सलमान खान के पिता सलीम खान का भी बयान दर्ज किया जाएगा।

Continue Reading

Trending