Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

28 दिन बाद राजधानी लखनऊ कोरोना मुक्त, एक भी सक्रिय मरीज नहीं

Published

on

corona

Loading

लखनऊ। उप्र की राजधानी लखनऊ के लिए के ख़ुशी की खबर हैं। जहां एक ओर आज विश्व के कई देश कोरोना वायरस के संक्रमण एक बार फिर जूझ रहे हैं वहीं लगभग 28 दिन बाद एक बार फिर लखनऊ कोरोना मुक्त हो गयी है। वर्तमान में लखनऊ में कोरोना का कोई सक्रिय मरीज नहीं है।

बता दें बीते छह दिसंबर को 33 महीने बाद लखनऊ कोरोना मुक्त हुआ था। कोरोना संक्रमण ने 11 मार्च 2020 को लखनऊ में दस्तक दी थी। एक सप्ताह पहले लखनऊ में पांच सक्रिय मरीज थे जो कम होते होते एक रह गए।

इसी क्रम में कल बुधवार को एकमात्र बचे सक्रिय कोरोना मरीज की रिपोर्ट भी नेगेटिव आ गई। हालांकि आने वाले खतरे के मद्देनजर अभी भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अलर्ट पर है।

राजधानी में अब तक 74 लाख 59 हजार 915 नमूनों की जांच में 36 लाख 403 नमूनों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। संक्रमण से अब तक 2701 की मृत्यु भी हो चुकी है। इसमें सबसे ज्यादा 25 से 45 साल के लोग शामिल थे। सीएमओ डा. मनोज अग्रवाल के अनुसार अभी भी संक्रमण का खतरा टला नहीं है। सावधानी बरतने और भ्रांतियों से दूर रहने की जरूरत है।

यूपी में तेजी से हो रहा है टीककरण

यूपी में अभी तक 17.69 करोड़ लोगों ने वैक्सीन की पहली, 16.88 करोड़ लोगों ने टीके की दूसरी और 4.48 करोड़ लोगों ने प्रीकाशन (सतर्कता) डोज लगवाई है। बीते 15 दिन पहले एक दिन में कम से कम पांच हजार लोगों को टीके लगाए जा रहे थे और 550 टीकाकरण केंद्र बनाए जा रहे थे।

Lucknow Corona free, Lucknow Corona free latest news, Lucknow Corona free news,

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

पीएम मोदी के नामांकन से पहले अमित शाह और सीएम योगी पहुंचे वाराणसी, तैयारियों का लिया जायजा

Published

on

Loading

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार यानी 14 मई को वाराणसी में अपना नामांकन भरेंगे। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। वाराणसी में पीएम मोदी के रोड शो को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के साथ ही रोड शो के भव्य स्वागत की तैयारी है। भाजपा सूत्रों के अनुसार, शाह, आदित्यनाथ और चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 13 मई को वाराणसी संसदीय क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किए जाने और उनके रोड शो की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पार्टी की केंद्रीय चुनाव संचालन समिति के सदस्यों, जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक भी की। पीएम मोदी के ठहरने और नामांकन में रहने वाले प्रस्तावकों के नामों पर चर्चा हुई।

नामांकन के लिए बीजेपी ने चार प्रस्तावकों के नाम तय किए हैं। गृह मंत्री अमित शाह प्रस्तावकों के नाम पर मुहर लगा दी है। पीएम मोदी के नामांकन में प्रस्तावक के रूप में सबसे पहला नाम गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ का है। जिन्होंने अयोध्या के राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त निकाला था. वह राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य पुजारी भी थे।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी के नामांकन में प्रस्तावक के रूप में दूसरा नाम माझी समाज से तो एक पद्म अलंकृत विभूति को भी शामिल किया गया है। इसमें पद्मश्री डा. राजेश्वर आचार्य का नाम भी शामिल होने की बात कही जा रही है. इसके अलावा प्रस्तावकों में एक महिला भी होंगी. इसलिए पद्मश्री डा. सोमा घोष का नाम भी इस सूची में माना जा रहा है. इनके अलावापूर्व कुलपति और पद्मश्री डा. सरोज चूड़ामणि गोपाल का नाम भी इस सूची में प्रमुखता से बताया जा रहा है।

बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव यानी 2019 में पीएम मोदी के नामांकन में प्रस्तावक के रूप में विज्ञानी रमाशंकर पटेल, शिक्षाविद् प्रो. अन्नपूर्णा शुक्ला, डोमराजा जगदीश चौधरी और पार्टी के पुराने कार्यकर्ता सुभाष गुप्ता शामिल थे। वहीं 2014 में महामना मदन मोहन मालवीय के पौत्र गिरधर मालवीय, शास्त्रीय गायक पं. छन्नूलाल मिश्रा, नाविक भद्र प्रसाद निषाद और बुनकर अशोक कुमार को पीएम मोदी के नामांकन में प्रस्ताव बनाया गया था।

Continue Reading

Trending