Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

एलन मस्क की संपत्ति हुई आधी, दूसरे सबसे अमीर के लिए अदाणी से मुकाबला   

Published

on

Elon Musk gautam Adani

Loading

नई दिल्ली। टेस्ला (Tesla) के सीईओ और ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क की संपत्ति में तेजी से गिरावट हो रही है जिसके चलते दुनिया के अमीरों की सूची में उनकी स्थिति कमजोर होती जा रही है। हाल ही में मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के स्थान से खिसक कर दूसरे स्थान पर आ गए हैं।

यह भी पढ़ें

198 सरकारी कंपनियों का नुकसान 2 लाख करोड़ से ज्यादा, 88 की नेटवर्थ खत्म

चीन में कोरोना से कोहराम, अस्पताल के कॉरिडोर में स्ट्रेचर पर लाशों की लंबी कतार

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक, 2022 की शुरुआत से एलन मस्क की संपत्ति करीब आधी होकर 139 बिलियन डॉलर पर आ गई और इस साल उन्हें कुल 132 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। अब माना जा रहा है कि दूसरे स्थान के लिए एलन मस्क और भारत के सबसे अमीर कारोबारी गौतम अदाणी के बीच मुकाबला हो सकता है।

मस्क और अदाणी के कम हो रहा है अंतर

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में लक्जरी गुड्स बनाने वाली कंपनी LMVH के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट 159 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के स्थान पर बने हुए हैं। इसके बाद टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का नाम आता है, उसके पास 139 अरब डॉलर के संपत्ति है। वहीं, गौतम अदाणी के पास 110 अरब डॉलर की संपत्ति है। कुछ समय पहले अदाणी और मस्क के बीच ये अंतर 60 अरब डॉलर से भी अधिक था। वहीं, अब ये अंतर घटकर 29 अरब डॉलर रह गया है।

एलन मस्क की संपत्ति में कमी आने की वजह

एलन मस्क की संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा उनकी कंपनी टेस्ला के शेयरों से आता है। इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक टेस्ला का शेयर लगभग 70 प्रतिशत लुढ़क चुका है। कुछ महीने पहले मस्क ने 44 अरब डॉलर में सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर का अधिग्रहण किया था, जिसके लिए मस्क ने बड़ी संख्या में टेस्ला के शेयर बेचे थे, जिसके बाद से टेस्ला का शेयर लगातार दबाव में है। बता दें, मस्क ने ट्विटर डील के लिए कई बैंकों से लोन भी लिया है।

मुकेश अंबानी 9वें स्थान पर

अमीरों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमेन मुकेश अंबानी 85.5 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 9वें स्थान पर बने हुए हैं। हालांकि उनकी संपत्ति में इस साल 4.55 अरब डॉलर की कमी आई है।

Elon Musk gautam Adani, Elon Musk gautam Adani latest news,Elon Musk gautam Adani net worth, Elon Musk gautam Adani news,

Continue Reading

बिजनेस

एलन मस्क ने दी पीएम मोदी को जीत की बधाई, कहा- मेरी कंपनियां भारत में शानदार काम करेंगी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने 2024 का लोकसभा चुनाव जीतने पर पीएम मोदी को बधाई दी है। एलन मस्क ने एक्स पर पोस्ट किया कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनावों में जीत के लिए नरेंद्र मोदी को बधाई। मैं अपनी कंपनियों द्वारा भारत में शानदार काम करने की उम्मीद करता हूं।

उनके ट्वीट से साफ पता चलता है कि एलन मस्क की कंपनियां भारत में बड़े पैमाने पर निवेश करने के लिए तैयार हैं। वहीं, बता दें कि एलन मस्क कुछ दिन पहले भारत का दौरा करने वाले थे लेकिन अंत समय में उनका दौरा रद्द हो गया।

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो ने भी दी बधाई

एनडीए की जीत के बाद भारत से तनाव के बावजूद जस्टिन ट्रूडो ने भी पीएम मोदी की बधाई दी। ट्रूडो ने कहा, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनावी जीत के लिए बधाई। कनाडा उनकी सरकार के साथ मिलकर काम करने तैयार है ताकि दोनों देशों और लोगों के बीच संबंध और मजबूत हों। ये संबंध मानवाधिकार, विविधता और कानून के शासन पर आधारित है।

इसके अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी फोन करके नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी थी। दोनों नेताओं के बीच बात के बाद ही अमेरिका के एनएसएस केक सुलिवन ने कहा है कि वह दोनों देशों के बीच नई सरकार में संबंध आगे बढ़ाने के लिए भारत का दौरा करेंगे। वहीं इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी गुरुवार को नरेंद्र मोदी से बात की और जीत की बधाई दी।

Continue Reading

Trending