Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

करियर

विभिन्न केंद्रीय संगठनों में खाली हैं 9.79 लाख पद, केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी   

Published

on

9.79 lakh posts are vacant

Loading

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों व सम्बद्ध विभागों के साथ-साथ इनके अधीन विभिन्न केंद्रीय संगठनों में कुल 9.79 लाख पद खाली हैं। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने लोक सभा में आज दी। केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्री ने लोक सभा में पूछे गए प्रश्न का लिखित उत्तर देते हुए कहा कि व्यय विभाग की वेतन शोध इकाई के सालाना प्रतिवेदन के मुताबिक 1 मार्च 2021 को विभिन्न केंद्रीय विभागों में 9,79,327 पद रिक्त थे।

यह भी पढ़ें

नए साल में युवाओं को योगी सरकार का तोहफा, पुलिस विभाग में होगी भर्ती

चक्रवाती तूफान मैंडूस ने मचाई भारी तबाही, चार की मौत; 400 से ज्यादा पेड़ उखड़े

भारतीय प्रशासनिक सेवाओं में 1,472 पद खाली

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय कार्मिक मंत्री ने जानकारी दी कि भारतीय प्रशासनिक सेवाओं में 1,472 पद खाली हैं। उन्होंने कहा कि सिविल सूची 2022 के अनुसार राज्यवार स्वीकृत आइएएस पद और भारतीय प्रशासनिक सेवा की स्थिति में अधिकारियों की संख्या क्रमशः 6,789 और 5,317 है।

सम्बन्धित कैडर के रिक्त पदों को भरने का केंद्र सरकार प्रयास कर रही है। इन पदों के लिए संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सीधी भर्ती के लिए सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन हर साल किया जा रहा है।

इस सम्बन्ध ने केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रिक्त पदों को जल्द भरने के लिए बासवान समिति की सिफारिशों के अनुरूप वर्ष 2012 से सिविल सेवा परीक्षा से हर साल भरे जाने वाले पदों की संख्या को बढ़ाकर 180 कर दिया है, जो कि इसी समिति के अनुसार अधिकतम है क्योंकि इससे अधिक संख्या गुणवत्ता से समझौता साबित होगी।

9.79 lakh posts are vacant in various central organizations, 9.79 lakh posts are vacant latest news, 9.79 lakh posts are vacant news,

Continue Reading

करियर

CBSE ने जारी किए 12वीं के नतीजे, 87.98 प्रतिशत छात्र हुए पास

Published

on

Loading

नई दिल्ली। सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। वे छात्र जिन्होंने इस साल की सीबीएसई बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा दी हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं।

इस साल सीबीएसई कक्षा 12 का उत्तीर्ण प्रतिशत 87.98 प्रतिशत है जो पिछले वर्ष के 87.33% से 0.65 प्रतिशत अधिक है। जारी किए गए परिणाम के अनुसार, 24,000 से अधिक उम्मीदवारों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए और 1.16 लाख से अधिक ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

 यहां देखें वेबसाइट्स की सूची –

cbseresults.nic.in
results.cbse.nic.in
cbse.nic.in
cbse.gov.in
digilocker.gov.in
results.gov.in

ऑफलाइन ऐसे चेक कर सकते हैं नतीजे

ऑफलाइन या फोन के मैसेज सेक्शन से रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले मोबाइल के मैसेज सेक्शन में जाएं.
यहां टाइप करें CBSE12 रोल नंबर, डीओबी, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर और भेज दें – 7738299899 पर.
इतना करते ही नतीजे आपके फोन में टेक्स्ट मैसेज के रूप में आ जाएंगे.

Continue Reading

Trending