Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

कांतारा ने तोड़े कमाई के कई रिकॉर्ड, बजट से 20 गुना ज्यादा कलेक्शन

Published

on

Kannada film Kantara

Loading

मुंबई। कन्नड़ सिनेमा की मिनी बजट फिल्म कांतारा (Kantara) ने कमाई के कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म को महज 15 करोड़ के बजट में बनाया गया था, जबकि इसका कलेक्शन अब 300 करोड़ के पार चला गया है।

यह भी पढ़ें

कन्नड़ फिल्म कांतारा ने रचा इतिहास, US बॉक्स ऑफिस पर भी बंपर कमाई

बेंजामिन नेतन्याहू फिर बन सकते हैं इजरायल के प्रधानमंत्री, वोटों की गिनती में काफी आगे

ऋषभ शेट्टी स्टारर इस फिल्म ने दुनिया भर में 300 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। 30 सितंबर को सिनेमाघरों में आई इस फिल्म को रिलीज हुए लगभग 35 दिन हो गए हैं और फिल्म का कुल कलेक्शन 309 करोड़ जा पहुंचा है।

हिंदी में हुई इतनी कमाई

‘कांतारा’ को मेकर्स ने सबसे पहले सिर्फ कन्नड़ भाषा में रिलीज किया था, जहां फिल्म को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद ही इसे बाकी भाषाओं में रिलीज किया गया। यह फिल्म हिंदी में भी सिनेमाघरों में आई और यहां भी छा गई।

इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 283.78 का कलेक्शन किया है, जिसमें लगभग 50 करोड़ की कमाई हिंदी भाषा में हुई है। ‘बाहुबली’ सीरीज, ‘पुष्पा’, ‘आरआरआर’ और ‘केजीएफ’ जैसी बिग बजट फिल्मों के बीच ‘कांतारा’ ने हिंदी क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना ली है।

हासिल किया यह स्थान

‘केजीएफ चैप्टर 2’ के बाद ‘कांतारा’ कन्नड़ सिनेमा की ऐसी दूसरी फिल्म बन गई है, जिसने 300 करोड़ के क्लब में एंट्री मारी है। यश की ‘केजीएफ 2’ 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और तीन दिन के अंदर ही ‘केजीएफ 2’ की कमाई 300 करोड़ के पार हो गई थी। ‘कांतारा’ ने ‘केजीएफ चैप्टर 1’ को बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ दिया है। ‘केजीएफ 1’ की कुल कमाई 238 करोड़ रुपये है।

Kantara earning, Kantara collection, Kantara movie,

Continue Reading

नेशनल

लोकसभा चुनाव: कंगना रनौत ने डाला वोट, कहा- उम्मीद है कि मंडी के लोग मुझे अपना आशीर्वाद देंगे

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। सातवें और अंतिम चरण में केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़, पंजाब की सभी 13 और हिमाचल प्रदेश की चार, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की नौ, बिहार की आठ, ओडिशा की छह और झारखंड की तीन लोकसभा सीट पर मतदान हो रहे हैं।

आज मंडी सीट से भाजपा उम्मीदवार व एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सरकाघाट के भांबला में मतदान किया। उन्होंने लोगों से लोकतंत्र के त्योहार में हिस्सा लेने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो तस्वीरें शेयर कीं। पहली तस्वीर में वह अपना वोट डालती नजर आ रही हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में वह उंगली पर लगी वोटिंग इंक को दिखा रही हैं।

वोट डालने के बाद कंगना ने कहा, “मैंने अभी अपना वोट डाला है। मैं लोगों से लोकतंत्र के त्योहार में हिस्सा लेने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करना चाहती हूं।” एक्ट्रेस ने कहा कि यह किसी त्यौहार जैसा लग रहा है। कंगना ने कहा, “हमें वोट देने का अधिकार मिले, इसके लिए बहुत से लोगों को अपना खून बहाना पड़ा, इसलिए इस अधिकार का इस्तेमाल करें।”

उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि मंडी के लोग मुझे अपना आशीर्वाद देंगे और हम राज्य की सभी चारों सीटें जीतेंगे।” बता दें कि कंगना रनौत मंडी सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। उनके सामने कांग्रेस नेता व राज्य के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह टक्कर देने के लिए खड़े हैं। वह हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे हैं, जो 6 बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

Continue Reading

Trending