Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

बलिया: हेडमास्टर ने बच्चों से साफ़ कराया स्कूल का टॉयलेट, वीडियो वायरल

Published

on

Loading

पूर्व में बच्चों से नाली साफ कराने के आरोप में हेडमास्टर हो चुका है निलंबित

बलिया। उप्र के बलिया जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर आ रहे है यहां के नरही थाना क्षेत्र के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में बच्चों द्वारा स्कूल का टॉयलेट साफ करने का वीडियो वायरल हो रहा है। स्कूल के हेडमास्टर बच्चों से टॉयलेट की सफाई करा रहे हैं।

वायरल वीडियो सोहांव ब्लॉक के पिपरा कला प्राथमिक विद्यालय का है, जहां बच्चे पढ़ाई के बजाय स्कूल का टॉयलेट साफ करते नजर आ रहे हैं। पूर्व में भी स्कूल के हेडमास्टर मृत्युंजय सिंह बच्चों से नाली साफ कराने के आरोप में निलंबित हो चुके हैं। इस मामले में जब कुछ बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल पहुंच कर आपत्ति जताई तो आरोपी हेडमास्टर सभी अभिभावकों से उलझ पड़ा। प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार झा का कहना है कि वीडियो की जांच कर कार्यवाई की जाएगी ।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

उत्तर भारत में पड़ रही प्रचंड गर्मी ने लोगों का जीना किया मुहाल, आगरा में 48 डिग्री के करीब पहुंचा तापमान

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर भारत में पड़ रही प्रचंड गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों का औसत तापमान 45 डिग्री के करीब है। यूपी के आगरा में तापमान सबसे ज्यादा 47.7 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं मथुरा में तापमान 47.5 जबकि झांसी में 47.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। वहीं राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में तापमान 48 डिग्री तक दर्ज किया गया।

मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार यूपी, हरियाणा, मध्य प्रदेश में तापमान 47 डिग्री के पार दर्ज किया गया। जबकि राजस्थान और पंजाब में तापमान 46 डिग्री तक रहा। मध्य प्रदेश के दतिया में तापमान 47.5 डिग्री रहा, वहीं हरियाणा के नूह में पारा 47.2 तक पहुंच गया था। जबकि राजस्थान का गंगानगर सबसे गर्म स्थान रहा जहां तापमान 46.7 डिग्री रहा। जबकि बिहार के बक्सर में 44.9 तो चंडीगढ़ में पारा 44.2 तक पहुंच गया।

राजधानी दिल्ली का हाल सबसे ज्यादा बेहाल देखने को मिला जहां कई इलाकों में तापमान सबसे ज्यादा 48 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के मुंगेशपुर और नजफगढ़ में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं जाफरपुर और पीतमपुरा में 47 डिग्री जबकि आया नगर 46 सेल्सियस तक तापमान रहा। इसके अलावा एनसीआर नोएडा का तापमान 45.9 डिग्री, गुरुग्राम का तापमान 45.1, गाजियाबाद में 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग की मानें तो आज और कल यानी सोमवार और मंगलवार को लू का प्रभाव देखने को मिलने वाला है। गर्म हवाएं 25 से 35 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार चलने वाला है। गर्म हवाओं को लेकर IMD ने रेड अलर्ट भी जारी किया है। वहीं बुधवार और गुरुवार को लू को लेक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Continue Reading

Trending