Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

बैक टू बैक तीन फ्लॉप देकर बॉलीवुड के ‘फ्लॉप’ कुमार बनते जा रहे हैं अक्षय

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार का रंग अब दर्शकों पर से उतरता जा रहा है। बैक टू बैक तीन फ्लॉप फिल्मे देकर अक्षय कुमार ऐसे कलाकार बनते जा रहे हैं, जिस पर पैसा लगाने का जोखिम लेने में फायनेंसर सोचेंगे क्योंकि अक्षय कुमार की फिल्मो का बजट काफी ज्यादा होता है।

बात करें अक्षय की हालिया फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की, तो पहले हफ्ते में सिर्फ 55.05 करोड़ रुपये की कमाई कर 300 करोड़ रुपये की लागत वाली इस फिल्म पर भी फ्लॉप का ठप्पा लग गया है। पहले दिन सिर्फ 10.70 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेने वाली ये फिल्म अक्षय की लगातार तीसरी ऐसी फिल्म है जिसे दर्शकों ने नकार दिया।

इसके पहले अक्षय की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ और ‘बेलबॉटम’ भी बॉक्स ऑफिस पर दर्शक नहीं बटोर सकी थी। बीते एक दशक में ये पहला मौका है जब अक्षय कुमार की सोलो फिल्मों ने फ्लॉप की हैट्रिक लगाई है।

इस बीच उनकी दो फिल्मों ‘लक्ष्मी’ और ‘अतरंगी रे’ को दर्शक ओटीटी पर भी नकार चुके हैं। बीते साल रिलीज हुई ‘सूर्यवंशी’ उनकी हिट फिल्म रही है, लेकिन इसमें वह दो और सुपर सितारों अजय देवगन और रणवीर सिंह के साथ नजर आए थे।

बढ़ती उम्र का घटता जादू

बीते साल तक देश के मनोरंजन जगत के सबसे बड़े ब्रांड रहे अक्षय कुमार पर उनकी उम्र और लगातार फिल्में करते रहने से दर्शकों के बीच उनकी कम होती धमक का असर दिखना शुरू हो गया है।

ऐसा नहीं है कि अक्षय कुमार ने इससे पहले बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में नहीं दी है। लेकिन, साल 2011 के बाद सिनेमाघरों में बैक टू बैक तीन फ्लॉप फिल्में देने का ये पहला मामला है।

अक्षय कुमार ने बीते तीन चार साल में दोनों हाथों से फिल्में बटोरी हैं। उन्हें भी अंदाजा हो चला है कि वह लीड हीरो वाले अपने करिश्मे को अब जी चुके हैं, इसीलिए अब वह ऐसी फिल्में भी चुन रहे हैं जहां उन्हें सफेद दाढ़ी और खिचड़ी रंग वाले बालों के साथ दर्शक स्वीकार लें।

‘बेलबॉटम’ ने बजाया बैंड

निर्माता वासू भगनानी का साथ अक्षय कुमार के लिए सबसे ज्यादा नुकसानदेह साबित हुआ। वासू ने अपनी वरुण धवन स्टारर फिल्म ‘कुली नंबर वन’ प्राइम वीडियो को बेची और लंदन जाकर कोरोना काल में फिल्म ‘बेलबॉटम’ बना डाली।

आजादी की सालगिरह वाले हफ्ते में रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन सिर्फ पौने तीन करोड़ की ओपनिंग लेकर बीते साल अक्षय कुमार के ब्रांड की बैंड बजा दी। फिल्म पहले हफ्ते में 20 करोड़ रुपये भी नहीं कमा सकी। अक्षय की चमक फीकी पड़ने की शुरुआत इसी फिल्म से होती है।

होली पर भी नहीं चढ़ा रंग

इस साल होली पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ उन दिनों बॉक्स ऑफिस पर हल्ला काट रही निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के तूफान में उड़ गई। फिल्म को सिर्फ 13.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली और इसने पहले हफ्ते में कमाए सिर्फ 47.98 करोड़ रुपये।

फिल्म बहुत खींचतान करके भी बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी और 49.98 करोड़ रुपये की नेट कमाई के आंकड़े के साथ फ्लॉप का ठप्पा लगवाकर सिनेमाघरों से उतर गई।

बॉक्स ऑफिस पर चूक गए चौहान

फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ अक्षय कुमार के करियर की एक और फ्लॉप फिल्म बन गई है। बीते 10 साल में ये पहला मौका है जब अक्षय कुमार की बैक टू बैक तीन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई हैं।

देश की सबसे बड़ी फिल्म निर्माण कंपनियों में से एक यशराज फिल्म्स ने इस फिल्म पर पानी की तरह पैसा बहाया लेकिन फिल्म में पृथ्वीराज चौहान के रोल में लोगों ने अक्षय को सिरे से नकार दिया।

सिर्फ 10.70 करोड़ रुपये की ओपनिंग के साथ खुली ये फिल्म पहले हफ्ते में सिर्फ 55.05 करोड़ रुपये कमा सकी है। फिल्म का दूसरे हफ्ते में भी कुछ भला होता नहीं दिखता। रिलीज के आठवें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को इसने 1.70 करोड़ रुपये कमाए।

Continue Reading

मनोरंजन

नहीं रहे दंगल गर्ल जायरा वसीम के पिता, सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट

Published

on

Loading

मुंबई। दंगल गर्ल जायरा वसीम पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके पिता अब इस दुनिया मन नहीं रहे। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी और लोगों से उन्हें अपनी दुआओं में याद करने की अपील भी की। पूर्व एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक नोट शेयर किया है जिसमें वह पिता के साथ नजर आ रही हैं।

इंस्टाग्राम स्टोरीज पर जायरा वसीम ने नोट में लिखा था, ‘मेरे पिता जाहिद वसीम का निधन हो गया है। मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि वो अपनी प्रार्थनाओं में उन्हें याद रखें और उनके लिए अल्लाह से क्षमा मांगें। कृपया प्रार्थना करें कि अल्लाह उनकी कमियों को माफ कर दे, उनकी कब्र को आराम की जगह बनाए, उन्हें किसी भी सजा से बचाए, उन्हें परलोक में आसानी प्रदान करे और उन्हें जन्नत का सबसे ऊंचा स्थान प्रदान करे और उन्हें मगफिरत दे।’

उन्होंने अपने पिता के साथ एक प्यारी-सी तस्वीर भी शेयर की और उनके निधन पर एक भावुक नोट लिखा। जायरा ने लिखा, ‘वास्तव में आंखें आँसू बहाती हैं और दिल दुखी होता है, लेकिन हम वही नहीं कहेंगे जो हमारे भगवान को पसंद हो। मेरे पिता जाहिद वसीम का निधन हो गया है। कृपया उन्हें अपनी दुआओं में याद रखें और अल्लाह से उनकी कमियों को माफ करने, उनकी कब्र को शांतिपूर्ण बनाने, उन्हें इसके अजाब से बचाने और आगे की उनकी यात्रा को आसान बनाने के लिए कहें। उन्हें आसानी से हिसाब दिया जाए और उन्हें जन्नत और मगरिरा का ऊंचा दर्जा दिया जाए। वास्तव में, हम अल्लाह के हैं और हम उनके ही पास जाएंगे।’

 

Continue Reading

Trending