Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

राष्ट्रपति ने की मुलायम व मायावती की तारीफ, योगी के कामकाज को भी सराहा

Published

on

Loading

लखनऊ। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज सोमवार को उप्र विधान मंडल दल की साझा बैठक को संबोधित करते हुए सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव और बसपा प्रमुख मायावती की तारीफ की। इस दौरान उन्होंने उप्र के गौरवशाली इतिहास से लेकर मौजूदा समय में योगी सरकार के कामकाज तक का जिक्र किया।

राष्ट्रपति ने उत्तर प्रदेश के विधानमंडल के इतिसाह को याद करते हुए कहा कि आजाद भारत में यूपी में ही पहली महिला मुख्यमंत्री का इतिहास रचा गया। बंगाल में जन्मीं और सिंधी परिवार में ब्याही गईं सुचिता कृपलानी राज्य की पहली मुख्यमंत्री बनीं। राष्ट्रपति ने कहा कि इतिहास के हर दौर में उत्तर प्रदेश अग्रणी राज्य रहा है। संविधानसभा मंश भी सबसे अधिक प्रतिनिधि इसी राज्य से थे।

राष्ट्रपति ने पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव और मायावती के योगदान का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ”कहा, ”मुलायम सिंह यादव जी और बहन मायावती जी की भूमिकाएं भी उल्लेखनीय हैं, जिन्होंने वर्षों तक इस राज्य को कुशल नेतृत्व दिया और जिनका राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।” इस दौरान मंच पर सीएम योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद थे।

यूपी सरकार के कामकाज की तारीफ
यूपी के विकास की तारीफ करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक महिलाओं और पुरुषों के बीच वेतन का अंतर देश के अन्य राज्यों के मुकाबले यूपी में कम है। मैं इस उपलब्धि के लिए यूपी सरकार को साधुवाद देता हूं।

खाद्यान उत्पादन में उत्तर प्रदेश का भारत में पहला स्थान है। आम, आलू, गन्ना और दूध के उत्पादन में भी यूपी का पहला स्थान है। हाल के वर्षों में राज्य में सड़कों के निर्माण में अभूतपूर्व प्रगति हुई है। रेल और एयर कनेक्टिविटी में सुधार हो रहे हैं।

पीएम मोदी और सीएम योगी ने राजनीतिक और प्रशासनिक स्थिरता की संस्कृति का निर्माण करते हुए विश्वास जगाया है कि निकट भविष्य में ही उत्तर प्रदेश द्वारा आर्थिक प्रगति के कीर्तिमान स्थापित किए जाएंगे।

यूपी ने देश को दिए 9 पीएम

राष्ट्रव्यापी ने यूपी से 9 सांसदों के प्रधानमंत्री बनने का जिक्र करते हुए कहा, ”राजनीति के संदर्भ में उत्तर प्रदेश के लिए इससे बढ़कर गर्व की बात क्या हो सकती है कि इस राज्य से लोकसभा के लिए निर्वाचित सांसदों में से 9 प्रधानमंत्रियों ने अब तक देश को नेतृत्व प्रदान किया। जवाहर लाल नेहरू के रूप में देश को पहला प्रधानमंत्री और इंदिरा गांधी के रूप में प्रथम महिला प्रधानमंत्री देने का गौरव भी उत्तर प्रदेश को ही जाता है।

आदर्शों पर आधारित राजनीति और जनसेवा के प्रतीक दो पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री और अटल बिहारी वाजपेयी भी यूपी से ही सांसद चुने जाते रहे। चौधरी चरण सिंह, विश्वनाथ प्रताप सिंह और चंद्रशेखर जी ने सिद्धांतों पर आधारित राजनीति के प्रभावी उदाहरण प्रस्तुत किए गए।

राजीव गांधी भी उप्र से ही सांसद बने और पीएम चुने गए। लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र काशी को अपने गृहनगर की तरह अपनाया। देश के साथ साथ यूपी के चहुमुंखी विकास को आयाम दिए।’

लोहिया और दीनदयाल से सीखना होगा
राष्ट्रपति ने कहा कि अपनी विचारधाराओं और नैतिक आदर्शों से यूपी नहीं बल्कि पूरे देश के राजनीतिक और समाजिक सोच पर अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले डॉ. राममनोहर लोहिया और दीनदयाल उपाध्याय यूपी की ऐसी विभूतियां रहे हैं, जिनके जीवन चरित्र से सभी जनप्रतिनिधियों को बहुत कुछ सीखना होगा। दोनों महान विभूतियों ने अपनी विचारधारा से यूपी ही नहीं बल्कि व्यापक स्तर पर राजनीतिक संस्कृति को भी परिभाषित किया।

नेशनल

केजरीवाल का पीएम मोदी पर हमला, कहा- चुनाव जीते तो पहले योगी जी को निपटाएंगे, फिर अमित शाह को पीएम बनाएंगे

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जेल से बाहर आने के बाद आज कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में पूजा कर आर्शीवाद लिया। उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद रहे। इसके बाद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के हेडक्वार्टर पहुंचे। पार्टी मुख्यालय में उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा कि आप सब लोगों के बीच वापस लौट कर मुझे बेहद ख़ुशी हो रही है। हमें मिलकर अपने देश को तानाशाही से बचाना है, मैं अपनी पूरी ताक़त से लड़ूँगा, मुझे देश के 140 करोड़ लोगों का समर्थन चाहिए.।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि वो भ्रष्टाचार से लड़ रहे हैं लेकिन देश के सबसे बड़े चोर उचक्कों को उन्होंने अपनी पार्टी में शामिल कर लिया। उन्होंने ऐसे लोगों के सारे ईडी-सीबीआई के मामले खत्म कर दिए। मैं पीएम मोदी से कहना चाहता हूं कि अगर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ना चाहते हैं तो केजरीवाल से सीखिए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी द्वारा एक बेहद खतरनाक मिशन चालू किया गया है। देश को ये समझने की जरूरत है। पीएम मोदी देश के सारे नेताओं को खत्म करना चाहते हैं। वो वन नेशन, वन लीडर चाहते हैं।

ये जितने विपक्ष के नेता हैं उन्हें जेल भेजेंगे। अगर वे यह चुनाव जीत गए तो थोड़े दिन के बाद ममता दीदी, तेजस्वी यादव, स्टालिन साहब, पिनाराई विजयन, उद्धव ठाकरे जेल के अंदर होंगे। जितने भी विपक्ष के नेता हैं जेल में होंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं भाजपा से पूछता हूं कि आपका PM कौन होगा? मोदी जी अगले वर्ष 75 साल के हो रहे हैं। भाजपा के अंदर 2014 में मोदी जी ने खुद नियम बनाए थे कि बीजेपी में जो भी 75 साल का होगा उसे रियाटर कर दिया जाएगा। अब मोदी जी रिटायर होने वाले हैं।

उन्होंने कहा, मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि आपका प्रधानमंत्री का दावेदार कौन हैं। उन्होंने कहा कि अगर इनकी सरकार बनी तो पहले अगले दो महीने में ये योगीजी को निपटाएंगे, उसके बाद मोदीजी के सबसे खास अमित शाहजी को प्रधानमंत्री बनाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि मोदीजी अपने लिए नहीं, अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं।

-केजरीवाल ने कहा कि आप (बीजेपी) कुछ काम न करो और आम आदमी पार्टी को कुचल दो ये जनतंत्र नहीं हैं। 75 साल में इस तरह किसी भी पार्टी के नेताओं को प्रताड़ित नहीं किया गया, जितना AAP को किया गया। पीएम मोदी कहते हैं कि हम भ्रष्टाचार से लड़ रहा हूं। उन्होंने अपनी पार्टी में भ्रष्टाचारियों को शामिल कर लिया है। किसी को डिप्टी सीएन बना देते हैं औऱ मंत्री बना देते हैं। उन्होंने कहा कि अगर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना है तो हमसे सीखें। पंजाब के अंदर हमारे मंत्री ने पैसे मांगे, किसी को नहीं पता था लेकिन हमने उसके खिलाफ एक्शन लिया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को गिरफ्तार कर उन्होंने मैसेज दिया कि अगर मैं केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकता हूं तो किसी को भी अरेस्ट कर सकता हूं।

 

Continue Reading

Trending