Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

उत्तराखंड और गोवा में हुई सीएम की घोषणा, आखिर क्या है बीजेपी की रणनीति

Published

on

Loading

पुष्‍कर सिंह धामी की चुनावों में व्‍यक्तिगत हार को दरकिनार कर भाजपा ने उन्‍हें उत्तराखंड का मुख्‍यमंत्री बनाना तय किया है. साथ ही प्रमोद सावंत को उनके सहयोगी विश्‍वजीत राणे की महत्‍वाकांक्षाओं के बावजूद गोवा की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है. इस तरह भाजपा ने अपने चारों मुख्‍यमंत्रियों को बनाए रखने पर दांव खेला है. राजनीति के जानकारों का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह निर्णय आगामी बड़े फैसले का संकेत देता है.

धामी के शीर्ष पद को हरी झंडी दिखाना भाजपा की उत्तराखंड इकाई में विभाजन को रोकने की कोशिश के रूप में देख सकते हैं. साथ ही इसे स्थिरता के विचार के रूप में देखा जा सकता है, जिसमें पिछले चार महीनों के दौरान राज्‍य ने तीन मुख्‍यमंत्रियों को देखा. राज्य के सबसे युवा मुख्यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी 46 साल के हैं और अब उन्‍हें अगले छह महीनों के दौरान उपचुनाव जीतना होगा.

1m6pg06o

उत्तराखंड में पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षकों में से एक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने धामी के विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद संवाददाताओं से कहा, “छह महीने के दौरान धामी ने उत्तराखंड पर अपनी छाप छोड़ी है, जो चुनाव परिणामों में प्रकट हुई.” उन्होंने कहा कि भाजपा ने एक बार फिर धामी पर विश्वास जताया है क्योंकि वह अच्छी तरह जानते हैं कि सरकार कैसे चलाई जाती है, उन्होंने कहा कि सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से उनका समर्थन किया.

गोवा में भाजपा ने 11 दिन के सस्‍पेंस को समाप्‍त करते हुए प्रमोद सावंत को दूसरे कार्यकाल के लिए चुना है. साथ ही पार्टी ने राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे की उम्मीदों को धराशायी कर दिया है, जिन्हें कई लोग इस दौड़ में सबसे आगे बता रहे थे. सूत्रों ने कहा कि भाजपा को 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में अपने दम पर 20 सीटें मिलीं, यह पूर्ण बहुमत से एक कम है. निर्दलीय विधायकों का महत्‍वपूर्ण समर्थन ही था, जिसके कारण निर्णय सावंत के पक्ष में हुआ.

d51u9m2o

सावंत को पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे सहित कुछ प्रमुख लोगों के इस्तीफे के बावजूद सत्ता विरोधी लहर पर काबू पाने और पार्टी को जीत की ओर ले जाने के लिए पुरस्कृत किया गया है. उनके नेतृत्व में भाजपा ने 20 सीटें जीतकर अपना दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. भाजपा ने साल 2012 में पर्रिकर के नेतृत्व में बहुमत हासिल किया था और पार्टी ने उस वक्‍त 21 सीटें जीती थीं. इन चुनाव परिणामों ने यह भी साबित कर दिया है कि मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद गोवा बीजेपी में खाली हुई जगह को प्रमोद सावंत भरने में सक्षम हैं.

पुष्‍कर सिंह धामी और प्रमोद सावंत को रविवार शाम को पीएम मोदी के आवास पर बैठक के बाद अंतिम हरी झंडी मिली थी.

i3kuocak

दो बार के विधायक धामी को भाजपा के वैचारिक जनक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का करीबी माना जाता है. पार्टी के निर्णय बताते हैं कि कैसे भाजपा के शीर्ष नेतृत्‍व जिसमें पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले युवाओं, निरंतरता और दबाव में प्रदर्शन करने की क्षमता के पक्ष में निर्णय लिया है.

मणिपुर चुनाव परिणाम के 10 दिन बाद रविवार को एन बीरेन सिंह को मुख्‍यमंत्री को लेकर हरी झंडी दी गई थी. सिर्फ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही ऐसे थे, जिनका रास्‍ता निर्विरोध था. अब सभी की निगाहें उत्तर प्रदेश में एक और फैसले पर टिकी होंगी. पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के करीबी माने जाने वाले उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को इस बार अपनी सीट गंवाने के बावजूद मौका मिलेगा या नहीं.

उत्तर प्रदेश

महोबा में गरजे सीएम योगी- ‘पाकिस्तान की जितनी आबादी है उससे ज्यादा लोग हमारे यहां गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं’

Published

on

Loading

महोबा। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को महोबा में एक जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस वाले कहते हैं पाकिस्तान के पास एटम बम है। उसके खिलाफ कुछ मत बोलो। तो मैंने कहा- क्या हमारे एटम बम फ्रिज में रखने के लिए हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की जितनी आबादी है उससे ज्यादा लोग हमारे यहां गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं। पाकिस्तान के अंदर रोज आंदोलन हो रहे हैं। एक-एक किलो आटा के लिए मारपीट हो रही है। छीना-झपटी चल रही है। जो लोग रोज पाकिस्तान का राग अलाप रहे हैं उनसे कह दो कि अगर पाकिस्तान से इतना ही प्यार है तो हिंदुस्तान पर बोझ क्यों बने हैं। चले जाएं पाकिस्तान, वहां कटोरा लेकर भीख मांगें।

सीएम योगी ने कहा कि हमने बिना चेहरा, गांव या क्षेत्र देखे सबका साथ सबका विकास किया है।आज बुदेलखंड में बनी तोप जब सीमा पर गरजती है तो पाकिस्तान वालों की पैंट भीग जाती है। 2017 के पहले यहां डकैतों का आतंक था, बड़े बड़े माफिया थे। सपा, बसपा कांग्रेस ने यहां माफिया दिया जो लूट खसोट मचा रहे थे। बेटी और व्यापारी की सुरक्षा खतरे में थी। आज बुंदेलखंड को नोएडा के तर्ज पर विकसित करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अब हमारा नौजवान बुंदेलखंड से पलायन नहीं करेगा। पूरी दुनिया आपके पास नौकरी की भीख मांगने आएगी। सीएम ने कहा कि क्या राम भक्तों पर गोली चलाने वाले भारत पर शासन करेंगे? हिंदुओं के हत्यारों को सत्ता सौंपेंगे क्या? कतई नहीं होना चाहिए ये पाप।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि बुंदेलखंड के साथ पिछली सरकारों ने अन्याय किया। सपा व कांग्रेस ने यहां की जनता का शोषण किया। योगी ने कहा कि 2014 के बाद से बुंदेलखंड में विकास तेजी से हुआ है। जो लोग राम भक्तों पर गोलियां चलाते थे उनको जनता इस चुनाव में भी सबक सिखाएगी।

Continue Reading

Trending