Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर शादी के बंधन में बंधे, शादी की तस्वीरों से जीता फैंस का दिल

Published

on

Loading

बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों शादी सीजन चल रहा है। तमाम टीवी और फिल्म सेलेब्स शादी के बंधन में बंध रहे हैं। एक्ट्रेस मौनी रॉय, करिश्मा तन्ना के साथ ही अब OTT प्लेटफार्म और बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर विक्रांत मैसी ने भी अपनी मंगेतर एक्ट्रेस शीतल ठाकुर के संग सात फेरे ले लिए। इस क्यूट छपल की शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई हैं।

Vikrant Massey and Sheetal Thakur's FIRST wedding photos are pure bliss |  Bollywood Bubble

विक्रांत और शीतल के फैंस दोनों की शादी का लम्बे वक़्त से इंतज़ार कर रहे थे। अब उनका वेट खत्म हुआ और ये दोनों एक्टर्स सभी रीति-रिवाज़ों के साथ एक दूसरे के हो गए। शादी की तस्वीरों में दोनों का प्यार साफ़ नज़र आता है। जहां शीतल लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं, वहीं विक्रांत भी ट्रेडिशनल शेरवानी में काफी डैशिंग दिखे।

Trending news: Vikrant Massey and Sheetal Thakur got married, first wedding  photo surfaced from the mandap - Hindustan News Hub

बता दें कि विक्रांत और शीतल की सगाई साल 2019 में हो गई थी। दोनों इंगेजमेंट के बाद से ही 2020 से एक साथ ही रह रहे थे। इस कपल ने मुंबई में एक सी फेसिंग अपार्टमेंट लिया था, जिसकी तस्वीरें दोनों ने सोशल मीडिया पर सांझा की थी। अब दोनों ने शादी रचा ली है। याद हो कि ये कपल ‘ब्रोकन बूत ब्यूटीफुल’ में एक साथ काम भी कर चुका है।

vikrant massey wedding: നടൻ വിക്രാന്ത് മാസെയും ശീതളും വിവാഹിതരായി -  mirzapur fame vikrant massey secretly marries his longtime girlfriend  sheetal thakur - News Directory 3

नेशनल

लोकसभा चुनाव: कंगना रनौत ने डाला वोट, कहा- उम्मीद है कि मंडी के लोग मुझे अपना आशीर्वाद देंगे

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। सातवें और अंतिम चरण में केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़, पंजाब की सभी 13 और हिमाचल प्रदेश की चार, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की नौ, बिहार की आठ, ओडिशा की छह और झारखंड की तीन लोकसभा सीट पर मतदान हो रहे हैं।

आज मंडी सीट से भाजपा उम्मीदवार व एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सरकाघाट के भांबला में मतदान किया। उन्होंने लोगों से लोकतंत्र के त्योहार में हिस्सा लेने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो तस्वीरें शेयर कीं। पहली तस्वीर में वह अपना वोट डालती नजर आ रही हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में वह उंगली पर लगी वोटिंग इंक को दिखा रही हैं।

वोट डालने के बाद कंगना ने कहा, “मैंने अभी अपना वोट डाला है। मैं लोगों से लोकतंत्र के त्योहार में हिस्सा लेने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करना चाहती हूं।” एक्ट्रेस ने कहा कि यह किसी त्यौहार जैसा लग रहा है। कंगना ने कहा, “हमें वोट देने का अधिकार मिले, इसके लिए बहुत से लोगों को अपना खून बहाना पड़ा, इसलिए इस अधिकार का इस्तेमाल करें।”

उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि मंडी के लोग मुझे अपना आशीर्वाद देंगे और हम राज्य की सभी चारों सीटें जीतेंगे।” बता दें कि कंगना रनौत मंडी सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। उनके सामने कांग्रेस नेता व राज्य के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह टक्कर देने के लिए खड़े हैं। वह हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे हैं, जो 6 बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

Continue Reading

Trending