Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

दीप सिद्धू की मौत से गम में डूबी गर्लफ्रेंड रीना राय, बॉयफ्रेंड के लिए किया पहला इमोशनल पोस्ट

Published

on

Loading

पंजाब के मशहूर एक्टर दीप सिद्दू की एक भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में उनकी गर्लफ्रेंड रीना राय भी घायल हो गई थी। फिलहाल वो अस्पताल में भर्ती हैं। दीप की मौत के बाद अब रीना ने पहला पोस्ट डाला है। उनके जाने से रीना बेहद दुखी हैं। उन्होंने अपने सोलमेट के साथ अपनी कई तस्वीरें पोस्ट की हैं।

Deep Sidhu's girlfriend Reena Rai shares first Instagram post after his  death: 'I'm dead inside' | Bollywood - Hindustan Times

‘मैंने तुम्हारी आवाज सुनी…’

रीना ने ये पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर की है। पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘मैं टूट चुकी हूं, मैं अंदर से मर चुकी हूं। प्लीज अपने सोलमेट के पास वापस आ जाओ, जिससे तुमने वादा किया था तुम उसका साथ किसी भी ज़िन्दगी में नहीं छोड़ोगे। मैं तुमसे बेहद प्यार करती हूं। तुम मेरे दिल की धड़कन हो।’

आगे रिया ने कहा कि ‘आज जब मैं हॉस्पिटल के बेड पर लेती हुई थी तो मुझे एहसास हुआ कि तुमने मेरे पास आ कर धीरे से कहा आई लव यू जान। मुझे मालूम है कि तुम हमेशा मेरे साथ रहोगे। हमने अपना फ्यूचर एक साथ देखा था, पर तुम मुझे छोड़ कर चले गए। सोलमेट एक दूसरे को छोड़ कर नहीं जाते और मैं तुम्हे उस दुनिया में मिलूंगी।’ इसके आगे रीना ने #truesoulmates लिखते हुए अपने दुःख और प्यार का इज़हार भी किया।

साथ मनाया था वैलेंटाइन्स डे

How did late actor-activist Deep Sidhu's lady love, Reena Rai survive the  deadly accident?

दीप सिद्धू और रीना राय वैलेंटाइन डे मनाकर लौट रहे थे जब उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट खरखौदा में कुंडली-मानेसर-पलवाल एक्सप्रेसवे के पास हुआ। एक्सीडेंट के बाद गाड़ी की हालत इतनी बुरी हो चुकी है कि इसे देखकर अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि आखिर एक्सीडेंट कितना भयानक रहा होगा।

मनोरंजन

रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Published

on

Loading

हैदराबाद। रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव का शनिवार सुबह निधन हो गया। उन्होंने 87 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। रामोजी 5 जून से ICU में भर्ती थे। वे हार्ट से जुड़ी दिक्कतों से जूझ रहे थे। तेलंगाना सरकार ने राजकीय सम्मान के साथ रामोजी राव का अंतिम संस्कार करने की घोषणा की है।

रामोजी राव मीडिया के क्षेत्र में बड़ा नाम थे। उन्होंने 1962 में रामोजी ग्रुप की नींव रखी थी,जिसमें हैदराबाद स्थित दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो रामोजी फिल्म सिटी, उषा किरण मूवीज, मयूरी फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स, मार्गदर्शी चिट फंड और डॉल्फिन ग्रुप ऑफ होटल्स शामिल हैं। रामोजी फिल्म सिटी का निर्माण उन्होंने ही अपनी जमीन पर कराया था, जहां तमाम विश्व स्तरीय फिल्म की शूटिंग हुई। रामोजी फिल्म सिटी को भारत के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक बनाने का श्रेय भी उन्हीं को जाता है। मीडिया और भारतीय फिल्म उद्योग में रामोजी राव का योगदान बहुत बड़ा है और उनका निधन पूरे मनोरंजन समुदाय के लिए एक बड़ी क्षति है।

बता दें कि रामोजी राव ने साल 1983 में फिल्म निर्माण कंपनी उषाकिरण मूवीज़ की स्थापना की थी। उन्होंने चार फिल्मफेयर पुरस्कार और एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता है। साल 2016 में उन्हें पत्रकारिता, साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए देश ने दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। रामोजी राव का जन्म आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के पेदापरुपुडी में एक किसान परिवार में हुआ था। वह मार्गदर्शी चिट फंड, रमादेवी पब्लिक स्कूल और प्रिया फूड्स के संस्थापक भी थे। इसके अलावा वह आंध्र प्रदेश में डॉल्फिन ग्रुप ऑफ होटल्स के अध्यक्ष भी थे।

Continue Reading

Trending