Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

आखिर क्यों KFC को मांगनी पड़ी भारतियों से माफ़ी ? सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #boycottKFC

Published

on

Loading

विदेशी कंपनियां सोशल मीडिया पर अपने बयानों को लेकर विवादों में बनी रहती है। हाल ही ऐसा ही मामला हुंडई के साथ हुआ। कंपनी ने सोशल मीडिया पर कश्मीर को लेकर एक ऐसी पोस्ट डाली, जिसको लेकर भारतीय भड़क गए। इसके बाद कंपनी को ट्विटर पर बयान जारी करना पड़ा था। अब कुछ ऐसा ही फास्ट फूड चेन रेस्टोरेंट KFC के साथ हुआ है। KFC ने पाकिस्तान की फेसबुक हैंडल से कश्मीर को लेकर एक पोस्ट किया था। इसके बाद भारत में कंपनी को बॉयकॉट किए जाने की मांग होने लगी। सोशल मीडिया पर #boycottKFC ट्रेंड करने लगा। बवाल को देखते हुए कंपनी ने माफी मांग ली है।

After Hyundai, KFC and Pizza Hut joins the pro-Pakistan campaign, issues  apology after outrage - NewsBharati

जानकारी के मुताबिक, KFC ने पाकिस्तान फेसबुक पेज पर कश्मीर के साथ ‘एकजुटता’ दिखाते हुए एक मैसेज पोस्ट किया था। इसमें लिखा था कि “आपने हमारे विचारों को कभी नहीं छोड़ा और हम आशा करते हैं कि आने वाले वर्ष आपके लिए शांति लाए।” पोस्ट में चमकीले लाल अक्षरों में ‘कश्मीर बिलोंग्स टू द कश्मीरी’ लिखा हुआ था। यह पोस्ट 5 फरवरी को भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 18 मिनट पर पोस्ट किया गया था। हालांकि, सोशल मीडिया पर कंपनी के खिलाफ हुए हंगामे के बाद इस पोस्ट को 7 फरवरी शाम को लगभग 6 बजकर 15 मिनट पर हटा दिया गया था।

BoycottKFC trends online after 'solidarity' with Kashmir post by brand's  Pakistan account. KFC India apologises - Trending News News

KFC पाकिस्तान के फेसबुक पेज से विवादास्पद पोस्ट हटाए जाने के ठीक एक घंटे बाद, KFC इंडिया ने ट्विटर पर माफी मांगते हुए पोस्ट किया। पाकिस्तान के अपने फेसबुक हैंडल का स्पष्ट नाम लिए बिना KFC इंडिया ने कहा ‘हम भारत की इज्जत और सम्मान करते हैं’ “देश के बाहर कुछ KFC सोशल मीडिया चैनलों पर प्रकाशित एक पोस्ट के लिए हम गहराई से माफी मांगते हैं और सभी भारतीयों की गर्व के साथ सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

 

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्‍तानी अमेरिकी अरबपति साजिद तरार का बयान- मोदी फिर बनेंगे पीएम, उनके जैसे नेता की हमें भी जरुरत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी साजिद तरार ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मजबूत नेता हैं जो भारत को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं और वह तीसरी बार देश के पीएम के रूप में लौटेंगे। साजिद तरार ने कहा कि मोदी न केवल भारत के लिए बल्कि क्षेत्र और दुनिया के लिए अच्छे हैं और उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा।

पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी पीएम मोदी को दुनिया का मजबूत नेता बताया है। उन्होंने कहा कि मोदी न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया और दक्षिण एशिया के लिए अच्छे नेता हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा। तरार ने कहा कि वह एक जन्मजात नेता हैं। वह एक ऐसे पीएम हैं जिन्होंने अपनी राजनीति को जोखिम में डालकर पाकिस्तान का दौरा किया। मैं उम्मीद करता हूं वे पाकिस्तान के साथ बातचीत और व्यापार शुरू करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि भारत एक युवा देश है और उसे युवा लोगों का अच्छा साथ मिल रहा है। तरार ने आगे कहा कि यह एक चमत्कार है। भारत के 97 करोड़ लोग अपने मत डाल रहे हैं। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। आप भविष्य में देखेंगे कि लोग भारतीय लोकतंत्र से सीख लेंगे। तरार ने पीओके में चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा कि आर्थिक स्थिति खराब होने और महंगाई के कारण वहां के लोग परेशान है। उन्होंने पाकिस्तानी पीएम के आर्थिक पैकेज को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि पूरे पाकिस्तान में फिलहाल पीओके जैसी ही स्थिति है। आतंकवाद-कानून व्यवस्था और राजनीतिक अस्थिरता के कारण आज देश कई संकटों से जूझ रहा हैं।

 

Continue Reading

Trending