Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

आसिम रियाज़ ने शहनाज़ को लेकर कह दी ऐसी बात, फैंस के हाथों हो गए ट्रोल

Published

on

Loading

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से ही शहनाज़ गिल काफी गुमसुम रहने लगी हैं। उनकी ऐसी हालत को देख कर उनके फैंस को उनकी चिंता सताने लगी थी। शहनाज़ ने अब सोशल इवेंट्स में भाग लेना शुरू कर दिया है। वो सिद्धार्थ को खोने के दुख से उभरने लगी हैं। उन्होंने काम पर वापसी भी कर ली है। हाल ही में वो अपनी मैनेजर की इंगेजमेंट सेरेमनी में शामिल हुई थीं।

काफी वक़्त के बाद उन्हें हस्ते मुस्कुराते देख फैंस काफी खुश हैं। इस पार्टी में उन्हें डांस करते हुए भी देखा गया जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है। ऐसे में आसिम रियाज़ ने शहनाज़ को लेकर एक अजीब ट्वीट किया है। आसिम ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैंने कुछ डांसिंग क्लिप्स देखीं…सच में लोग इतनी जल्दी अपने चाहनेवालों से उबर जाते हैं.. क्या बात… क्या बात…#Newworld।’

SHAME ON ASIM RIAZ" Trends at Top after Asim indirectly targets Shehnaaz  Gill; Netizens slams his regressive mindset- Celebrity Tadka
उनके इस ट्वीट से फैंस काफी नाराज़ हो गए हैं। आसिम को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। ट्विटर पर #SHAMEONASIMRIYAZ और #SHEHNAAZKIMARZI हैशटैग ट्रेंड करने लगे। शहनाज़ और सिद्धार्थ के फैंस आसिम को ट्रोल कर रहे हैं और आसिम पर काफी मिम्स भी बन रहे हैं।

नेशनल

लोकसभा चुनाव: कंगना रनौत ने डाला वोट, कहा- उम्मीद है कि मंडी के लोग मुझे अपना आशीर्वाद देंगे

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। सातवें और अंतिम चरण में केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़, पंजाब की सभी 13 और हिमाचल प्रदेश की चार, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की नौ, बिहार की आठ, ओडिशा की छह और झारखंड की तीन लोकसभा सीट पर मतदान हो रहे हैं।

आज मंडी सीट से भाजपा उम्मीदवार व एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सरकाघाट के भांबला में मतदान किया। उन्होंने लोगों से लोकतंत्र के त्योहार में हिस्सा लेने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो तस्वीरें शेयर कीं। पहली तस्वीर में वह अपना वोट डालती नजर आ रही हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में वह उंगली पर लगी वोटिंग इंक को दिखा रही हैं।

वोट डालने के बाद कंगना ने कहा, “मैंने अभी अपना वोट डाला है। मैं लोगों से लोकतंत्र के त्योहार में हिस्सा लेने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करना चाहती हूं।” एक्ट्रेस ने कहा कि यह किसी त्यौहार जैसा लग रहा है। कंगना ने कहा, “हमें वोट देने का अधिकार मिले, इसके लिए बहुत से लोगों को अपना खून बहाना पड़ा, इसलिए इस अधिकार का इस्तेमाल करें।”

उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि मंडी के लोग मुझे अपना आशीर्वाद देंगे और हम राज्य की सभी चारों सीटें जीतेंगे।” बता दें कि कंगना रनौत मंडी सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। उनके सामने कांग्रेस नेता व राज्य के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह टक्कर देने के लिए खड़े हैं। वह हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे हैं, जो 6 बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

Continue Reading

Trending