Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

महाराष्ट्र के मंत्री ने एनसीबी की रेड पर उठाए सवाल, वानखेडे से पूछा-तीन आरोपियों को क्यों छोड़ा

Published

on

Loading

मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा गिरफ्तार किए गए आर्यन खान पर अब सियासत तेज हो गई है। क्रूज ड्रग्स केस में जेल में बंद आर्यन खान की गिरफ्तारी पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने सवाल खड़े कर दिए हैं।

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एनसीबी और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एनसीपी नेता ने क्रूज पर हुई रेड को ही फर्जी बता दिया है। उन्होंने कहा कि पूरी रेड फर्जी थी। साथ ही उन्होंने ये भी मांग की है कि समीर वानखेड़े की कॉल डिटेल की भी जांच हो।

नवाब मलिक ने ये भी दावा किया कि आर्यन खान के पास कुछ भी नहीं मिला। प्रतीक गाबा और आमिर फर्नीचरवाला उसे फंसाने के लिए वहां ले गए। इन दोनों को छोड़ भी दिया गया।

महाराष्ट्र मंत्री और एनसीपी के नवाब मलिक ने दावा किया कि मुंबई तट पर एक क्रूज जहाज पर छापेमारी के बाद एनसीबी के समीर वानखेड़े ने कहा था कि 8-10 लोगों को हिरासत में लिया गया है। लेकिन सच्चाई यह है कि 11 लोगों को हिरासत में लिया गया था।  बाद में 3 लोगों-ऋषभ सचदेवा, प्रतीक गाबा और आमिर फर्नीचरवाला को रिहा किया गया।

उत्तर प्रदेश

यूपी के जौनपुर में बीजेपी नेता व पत्रकार की गोली मारकर हत्या

Published

on

Loading

जौनपुर। यूपी के जौनपुर में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम आशुतोष श्रीवास्तव है। वो भाजपा के सक्रिय सदस्य होने के साथ ही सुदर्शन न्यूज के पत्रकार थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आशुतोष श्रीवास्तव सुबह बाइक से प्रचार के लिए निकले थे। सुबह करीब नौ बजे एक अज्ञात बाइक सवार ने उन्‍हें रोका और चार अन्य लोग भी वहां आ गए। उन्होंने भाजपा नेता पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। आशुतोष को शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद शाहगंज विधायक रमेश सिंह और अन्य भाजपा नेता भी वहां पहुंच रहेे हैं। क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

 

Continue Reading

Trending