Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

आयकर विभाग ने सोनू सूद पर लगाए गंभीर आरोप, किया फ़र्ज़ी लेनदेन का दावा

Published

on

Income Tax Department made serious allegations against Sonu Sood, claimed fake transactions

Loading

आयकर विभाग ने सोनू सूद पर लगाए गंभीर आरोप, किया फ़र्ज़ी लेनदेन का दावा

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के घर पिछले कुछ दिनों से आयकर विभाग का सर्वे ऑपरेशन चल रहा है। शनिवार को भी जारी ऑपरेशन में अधिकारियों ने कई गंभीर खुलासे किये हैं। आईटी विभाग ने सोनू सूद पर टैक्स चोरी के साथ फ़र्ज़ी लेनदेन का आरोप लगाया है।

Also Read:
अमिताभ बच्चन हुए ट्रोल्स के शिकार, फैन को दिया ये जवाब

सोनू सूद से जुड़ी कई जगहों पर की छानबीन

आईटी विभाग ने सोनू सूद से जुड़ी कई जगहों पर छानबीन की। अधिकारियों ने तलाशी के बाद 20 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी, 2.1 करोड़ रुपये का अवैध विदेशी दान, 65 करोड़ रुपये के फर्जी लेनदेन सहित जयपुर स्थित एक इंफ्रा फर्म के साथ 175 करोड़ रुपये के सर्कुलर लेनदेन का दावा किया है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने तलाशी लेने के बाद कहा कि सोनू सूद ने 20 करोड़ की टैक्स चोरी की है। इसके अलावा एक एनजीओ जिसे सोनू सूद चलाते हैं, उसे 2.1 करोड़ का विदेशी चंदा अवैध रुप से हासिल हुआ है। बता दें कि आईटी विभाग ने मुंबई, लखनऊ, कानपुर, जयपुर, दिल्ली और गुरूग्राम समेत कुल 28 जगहों पर सर्च ऑपरेशन किया है।

Also Read:
शहनाज़ के पिता ने बेटी की ख़ुशी के लिए लिया ये फैसला, सिद्धार्थ के जाने के बाद उठाया ये कदम

‘आप’ ने अभिनेता के खिलाफ कार्रवाई की निंदा की

बता दें कि सोनू सूद को हाल ही में आम आदमी पार्टी के स्टूडेंट मेंटरशिप प्रोग्राम के लिए एक एंबेस्डर बनाया गया है। आप ने अभिनेता के खिलाफ कार्रवाई की निंदा करते हुए दावा किया है कि सरकार उन्हें बाहर कर रही है क्योंकि वह गरीबों के लिए “मसीहा” हैं। आप के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोनू सूद के समर्थन में ट्वीट करते हुए कहा कि बॉलीवुड अभिनेता के पास उन लाखों परिवारों की प्रार्थना है, जिन्होंने मुश्किल समय में उनकी मदद की है।

Also Read:
योगी सरकार का प्रदेशवासियों को एक और तोहफा, हर जिले में होगी मेडिकल कॉलेज की स्थापना

Also Read:शहीद दिनेश कुमार के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता देगी यूपी सरकार, सीएम योगी ने की घोषणा

मनोरंजन

हाईकोर्ट पहुंचे जैकी श्रॉफ, बिना इजाजत ‘भ‍िडू’ बोला तो देना होगा 2 करोड़ जुर्माना

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज एक्‍टर जैकी श्रॉफ को आपने अक्सर ‘भ‍िडू’ शब्द का प्रयोग करते सुना होगा। कई बार उनसे मुलाकात के दौरान उनके फैंस भी इस शब्द का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अब अगर आपने आगे से ऐसा किया तो आपको 2 करोड़ रु का जुर्माना देना पड़ सकता है। एक्‍टर ने ‘व्यक्तित्व और प्रचार अधिकारों की सुरक्षा’ के तहत ‘भ‍िडू’ शब्‍द के इस्‍तेमाल पर दिल्‍ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और कई संस्‍थानों के ख‍िलाफ केस किया है।

यह मामला उन संगठनों के खिलाफ दायर किया गया है जो जैकी श्रॉफ का इस्तेमाल उनकी अनुमति के बिना व्यावसायिक लाभ के लिए कर रहे हैं। उम्मीद है कि कोर्ट इस मामले में जल्द ही अपना फैसला सुनाएगा ताकि अभिनेता के प्रचार अधिकारों की रक्षा की जा सके। मामले को कल 14 मई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है।

यह पहली बार नहीं है कि किसी बॉलीवुड अभिनेता ने गोपनीयता और प्रचार अधिकार के लिए अदालत से मदद मांगी है। इससे पहले दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने लोगों को अभिनेता की नकल करने और उनकी सहमति के बिना उनकी आवाज का इस्तेमाल करने से रोकने के लिए मुंबई उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था।

दूसरी ओर पिछले साल अनिल कपूर ने भी अपने व्यक्तित्व अधिकारों की रक्षा के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। इसके अलावा, इस साल जनवरी में अनिल कपूर ने केस जीत लिया। इसमें उन्होंने ‘झकास’ शब्द वाला तकिया कलाम, अपने नाम, आवाज, बोलने के तरीके, छवि, समानता और हावभाव की सुरक्षा की मांग की थी। उनका कहना था कि इसका प्रयोग न किया जाए।

Continue Reading

Trending