Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर हुए 21.07 करोड़

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 21.07 करोड़ हो गए हैं और इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 44.1 लाख हो गई है। वहीं कुल 4.86 अरब लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी ने इन आंकड़ों को साझा किया है।

शनिवार की सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों की संख्या और टीकाकरण क्रमश: 210,783,833, 4,413,673 और 4,867,003,253 है।

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 37,611,752 और 627,833 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।

कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 32,358,829 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। सीएसएसई के आंकडों के अनुसार 30 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देशों में ब्राजील (20,528,099), रूस (6,613,107), फ्रांस (6,660,315), यूके (6,459,643), तुर्की (6,177,660), अर्जेंटीना (5,124,963), कोलंबिया (4,883,932), स्पेन (4,770,453), इटली (4,471,225), ईरान (4,616,516), इंडोनेशिया (3,950,304), जर्मनी (3,863,495) और मैक्सिको (3,175,211) शामिल हैं।

अगर वायरस से हुई मौतों के संदर्भ में बात करें तो 573,511 मौतों के साथ ब्राजील दूसरे नंबर पर है। जिन देशों में मौतों की संख्या 100,000 के पार चली गई है उनमें भारत (433,589), मैक्सिको (251,319), पेरू (197,716), रूस (171,480), यूके (131,805), इटली (128,683), कोलंबिया (124,023), इंडोनेशिया (123,981), फ्रांस (113,472), अर्जेंटीना (110,070) और ईरान (100,810) शामिल हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्‍तानी अमेरिकी अरबपति साजिद तरार का बयान- मोदी फिर बनेंगे पीएम, उनके जैसे नेता की हमें भी जरुरत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी साजिद तरार ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मजबूत नेता हैं जो भारत को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं और वह तीसरी बार देश के पीएम के रूप में लौटेंगे। साजिद तरार ने कहा कि मोदी न केवल भारत के लिए बल्कि क्षेत्र और दुनिया के लिए अच्छे हैं और उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा।

पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी पीएम मोदी को दुनिया का मजबूत नेता बताया है। उन्होंने कहा कि मोदी न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया और दक्षिण एशिया के लिए अच्छे नेता हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा। तरार ने कहा कि वह एक जन्मजात नेता हैं। वह एक ऐसे पीएम हैं जिन्होंने अपनी राजनीति को जोखिम में डालकर पाकिस्तान का दौरा किया। मैं उम्मीद करता हूं वे पाकिस्तान के साथ बातचीत और व्यापार शुरू करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि भारत एक युवा देश है और उसे युवा लोगों का अच्छा साथ मिल रहा है। तरार ने आगे कहा कि यह एक चमत्कार है। भारत के 97 करोड़ लोग अपने मत डाल रहे हैं। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। आप भविष्य में देखेंगे कि लोग भारतीय लोकतंत्र से सीख लेंगे। तरार ने पीओके में चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा कि आर्थिक स्थिति खराब होने और महंगाई के कारण वहां के लोग परेशान है। उन्होंने पाकिस्तानी पीएम के आर्थिक पैकेज को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि पूरे पाकिस्तान में फिलहाल पीओके जैसी ही स्थिति है। आतंकवाद-कानून व्यवस्था और राजनीतिक अस्थिरता के कारण आज देश कई संकटों से जूझ रहा हैं।

 

Continue Reading

Trending