Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

राजधानी दिल्ली में जारी रहेगी मुफ्त वाई-फाई की सुविधा, केजरीवाल सरकार ने दी मंजूरी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली मंत्रिमंडल ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में मुफ्त वाई-फाई योजना को जारी रखने को मंजूरी दे दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने अब तक शहर भर में 10,561 स्थानों पर वाई-फाई हॉटस्पॉट स्थापित करने का दावा किया है।

एक अधिकारी ने कहा, दिल्ली कैबिनेट ने पहले साल सफलतापूर्वक लागू होने के बाद दिल्ली के नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने के लिए मुफ्त वाई-फाई योजना लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिसंबर 2019 में आईटीओ बस स्टॉप से मुफ्त वाई-फाई योजना की शुरूआत की थी।

सरकार ने पूरे दिल्ली में मुफ्त वाई-फाई प्रदान करने के लिए 11,000 हॉटस्पॉट स्थापित करने का लक्ष्य रखा था। अब तक 10,561 स्थानों पर हॉटस्पॉट लगाए जा चुके हैं।

दिल्ली सरकार ने एक बयान में कहा, इनमें से 2,208 हॉटस्पॉट बस स्टॉप पर स्थापित किए गए हैं, जबकि 8,353 अन्य स्थानों पर स्थापित किए गए हैं। लोगों को हर 500 मीटर पर मुफ्त वाई-फाई की सुविधा मिल रही है। अब, 21 लाख से अधिक लोग मुफ्त वाई-फाई सुविधा का एकसाथ लाभ उठा सकते हैं।

अधिकारियों के मुताबिक इस योजना के तहत हर व्यक्ति को हर महीने 15 जीबी डेटा मुफ्त दिया जाएगा। प्रतिदिन अधिकतम 1.5 जीबी मुफ्त डेटा दिया जाएगा।

बयान में कहा गया है, प्रत्येक हॉटस्पॉट का दायरा 100 मीटर है। औसतन 100 से 200 एमबीपीएस की गति से वाई-फाई प्रदान किया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश

महोबा में गरजे सीएम योगी- ‘पाकिस्तान की जितनी आबादी है उससे ज्यादा लोग हमारे यहां गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं’

Published

on

Loading

महोबा। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को महोबा में एक जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस वाले कहते हैं पाकिस्तान के पास एटम बम है। उसके खिलाफ कुछ मत बोलो। तो मैंने कहा- क्या हमारे एटम बम फ्रिज में रखने के लिए हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की जितनी आबादी है उससे ज्यादा लोग हमारे यहां गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं। पाकिस्तान के अंदर रोज आंदोलन हो रहे हैं। एक-एक किलो आटा के लिए मारपीट हो रही है। छीना-झपटी चल रही है। जो लोग रोज पाकिस्तान का राग अलाप रहे हैं उनसे कह दो कि अगर पाकिस्तान से इतना ही प्यार है तो हिंदुस्तान पर बोझ क्यों बने हैं। चले जाएं पाकिस्तान, वहां कटोरा लेकर भीख मांगें।

सीएम योगी ने कहा कि हमने बिना चेहरा, गांव या क्षेत्र देखे सबका साथ सबका विकास किया है।आज बुदेलखंड में बनी तोप जब सीमा पर गरजती है तो पाकिस्तान वालों की पैंट भीग जाती है। 2017 के पहले यहां डकैतों का आतंक था, बड़े बड़े माफिया थे। सपा, बसपा कांग्रेस ने यहां माफिया दिया जो लूट खसोट मचा रहे थे। बेटी और व्यापारी की सुरक्षा खतरे में थी। आज बुंदेलखंड को नोएडा के तर्ज पर विकसित करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अब हमारा नौजवान बुंदेलखंड से पलायन नहीं करेगा। पूरी दुनिया आपके पास नौकरी की भीख मांगने आएगी। सीएम ने कहा कि क्या राम भक्तों पर गोली चलाने वाले भारत पर शासन करेंगे? हिंदुओं के हत्यारों को सत्ता सौंपेंगे क्या? कतई नहीं होना चाहिए ये पाप।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि बुंदेलखंड के साथ पिछली सरकारों ने अन्याय किया। सपा व कांग्रेस ने यहां की जनता का शोषण किया। योगी ने कहा कि 2014 के बाद से बुंदेलखंड में विकास तेजी से हुआ है। जो लोग राम भक्तों पर गोलियां चलाते थे उनको जनता इस चुनाव में भी सबक सिखाएगी।

Continue Reading

Trending