Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बुंदेलखंड में अब नहीं होगी पानी की कमी, योगी सरकार की कई परियोजनाओं से जल्द दिखने लगेंगे पॉजिटिव रिजल्ट

Published

on

Loading

लखनऊ। बुंदेलखंड अब और प्यासा नहीं रहेगा। सरकार विभिन्न परियोजनाओं के जरिए यहां पानी के हर बूंद को सहेजने की पूरी शिद्दत से कोशिश कर रही है। पानी सहेजने के साथ इसके बेहतर प्रबंधन पर भी समान रूप से जोर है। स्प्रिंकलर सिंचाई से जुड़ी परियोजनाएं और खेत तालाब योजना इसका जरिया बनेंगी। मौजूदा वित्तीय वर्ष (2021-22) में कृषि विभाग की योजना 100 करोड़ रुपए की लागत से 10,000 खेत तालाबों के निर्माण की है।

मालूम हो कि पर ड्राप मोर क्राप घटक के उपघटक अदर इन्टरवेन्शन के तहत कृषि विभाग प्रदेश में अब तक 49.56 करोड़ रुपये की लागत सड़ 4400 से अधिक खेत तालाबों का निर्माण कराया जा चुका है। इनमें से अधिकांश बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र में ही बने हैं। इन तालाबों की जियो टैगिंग के साथ-साथ डीबीटी के माध्यम से किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान देय होता है। बारिश के समय इनमें सहेजा गया पानी बाकी समय में सिंचाई और मवेशियों को पीने के काम आएगा।

इसी क्रम में कम पानी में अधिक रकबे की सिंचाई के लिए बतौर मॉडल सरकार तीन स्प्रिंकलर परियोजनाओं पर काम कर रही है। इनमें मसगांव चिल्ली( हमीरपुर) कुलपहाड़ (महोबा ) औऱ शहजाद (ललितपुर) परियोजनाएं शामिल हैं। उम्मीद है कि ये परियोजनाएं इसी साल पूरी हो जाएंगी। बाद में सिंचाई की अन्य परियोजनाओं को भी स्प्रिंकलर से जोड़े जाने की भी योजना है।

इसी साल पूरी होने जा रही अर्जुन सहायक नहर परियोजना से

फसलों को पानी मिलेगा ,साथ ही लोगों की प्यास भी बुझेगी। इससे बांदा, हमीरपुर और महोबा की 44381 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। महोबा के लोगों को 20 मिलीयन घन मीटर पेयजल भी उप्लब्ध होगा।

प्रादेशिक

एयर इंडिया एक्सप्रेस की एयर होस्टेस गिरफ्तार, प्राइवेट पार्ट में छुपाकर ला रही थी सोना

Published

on

Loading

कन्नूर। केरल के कन्नूर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक एयर होस्टेस को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से पुलिस को एक किलो सोना बरामद हुआ है। एयर होस्टेस यह सोना मस्कट सेअपने प्राइवेट पार्ट (Rectum यानी मलाशय) में छिपाकर ला रही थी। दावा किया जा रहा है कि वह पहले भी इसी तरह से कई बार सोने की तस्करी कर चुकी थी।

एक विशेष सूचना पर, डीआरआई अधिकारियों ने कोलकाता की मूल निवासी सुरभि खातून को उस समय रोका, जब वह मंगलवार को मस्कट से उड़ान से आई थी। उसकी जांच की गई तो मलाशय में छुपाए गए यौगिक के रूप में 960 ग्राम सोना बरामद हुआ। खातून को बाद में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

सोने को जिस तरह आकार देकर प्राइवेट पार्ट में रखा गया था, उसे देखकर अधिकारी हैरान रह गए। सोने को एक खास शेप दिया गया था। पुरुष जननांग के शेप में सोने को एयर होस्टेस के मलाशय में फिट कर दिया गया था। वह मस्कट से कन्नूर तक उसी हालत में पहुंची थी।
आरोपी एयर होस्टेस कोलकाता की रहने वाली है। उसकी पहचान सुरभि खातून के रूप में हुई है। सोने को राजस्व खुफिया विभाग ने जब्त कर लिया है। आरोपी को बाद में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया और 14 दिनों की रिमांड पर लिया गया है।

 

Continue Reading

Trending